भारत के संविधान की रक्षा उसके विकास व ख़ुशहाली के नाम पर वोट करेगी जो उसे इण्डिया गठबंधन से मिलेगा। 

अयोध्या इण्डिया गठबंधन के समाजवादी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में माँ कामख्या नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में रुदौली विधान सभा क्षेत्र के नेता एहसान मो अली उर्फ़ चौधरी शहरयार ने जन चौपाल कर अवधेश प्रसाद के लिए वोट माँगा।उन्होंने इस अवसर पर कहा की सपा प्रत्याशी के लिए रुदौली विधान सभा क्षेत्र में जनता में उत्साह है। जनता परिवर्तन चाहती है जो उसे अवधेश प्रसाद के रूप में दिख रहा है।जनता महंगाई ,बेरोज़गारी,शिक्षा के लिए किए गए झूठे वादों से त्रस्त हो चुकी है। जनता अब धर्म व जात के बहकावे में न आकर भाजपा को वोट नहीं करेगी। वह अब भारत के संविधान की रक्षा उसके विकास व ख़ुशहाली के नाम पर वोट करेगी जो उसे इण्डिया गठबंधन से मिलेगा।

इस अवसर पर शिव मगन मौर्य, शुऐब खां, प्रदीप यादव, तनवीर, राम भवन यादव, केदार पाल, विकास पाल, अर्जुन कश्यप, मो. इद्रीस,लईक खां आदि मौजूद रहे

रिपोर्ट महेन्द्र त्रिपाठी 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *