Breaking News

वाराणसी: 90 करोड़ की लागत से होगा नये सदन भवन का निर्माण,क्लिक करें और भी खबरें

-शासन को भेजा गया प्रस्‍ताव

  • REPORT BY: MUKESH  JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK

वाराणसी। अब नगर निगम का प्रस्तावित सदन भवन मंदिर की भांति होगा। भवन काशी की संस्कृति, महादेव नगरी का एहसास कराएगी। इसकी डिजाइन में आंशिक रूप से बदलवा किया गया है। अब 90 करोड़ की लागत से 70,000 स्क्वायर फीट बनने वाले सदन भवन में नगर निगम कार्यालय भी होगा। नगर निगम नए भवन व सदन के निर्माण का प्रस्ताव शासन भेज चुकी है। शासन से इसकी स्वीकृति जल्द मिलने की संभावना है।कार्यकारिणी व सदन की मंजूरी पर जी-प्लस सेवन कांसेप्ट पर बनने वाले सदन भवन का मैप तैयार हो चुका है। इसका माडल महापौर के कक्ष में भी रखा गया है। प्रथम चरण में जी-प्लस थ्री यानी ग्राउंड फ्लोर को छोड़कर तीन मंजिला सदन भवन बनाने का प्रस्ताव है। आवश्यकता पड़ने पर इसे सात मंजिला बनाया जा सकता है।
निगम ने कार्यालय के पश्चिम में पुलिस चौकी, उत्तर पर लाइसेंस विभाग सहित अन्य भवनों को ध्वस्त कर उत्तर व पश्चिम की सड़क तक सदन भवन बनवाने का निर्णय लिया गया है। हाईटेक सदन भवन एक कंट्रोल रूम भी होगा। अत्याधुनिक सदन भवन में अंडरगाउंड पार्किंग, दो-दो लिफ्ट, कैंटीन, बैंक, पोस्ट आफिस, पुलिस चौकी, सभाकक्ष, पार्षदों के बैठने के लिए अलग-अलग कक्ष भी बनाए जाएंगे।इसके भू-तल पर महापौर कार्यालय, सचिव का कार्यालय व एक बड़ा कान्फ्रेंस हाल होगा। इसमें करीब 300 लोगों की बैठने की क्षमता होगी। वहीं द्वितीय तल पर लाबी, के अलावा कार्यालय के लिए सुरक्षित रहेगा। जबकि तृतीय तल पार्षदों के लिए अलग-अलग कक्ष, 300 लोगों की बैठने की क्षमता का सदन कक्ष, बैंक, रिपोर्टिंग कक्ष, बैंक, पोस्ट आफिस सहित कुछ कार्यालय भी इसी तल पर स्थानांतरित करने की योजना है।इसमें मुख्य रूप से प्रशासनिक भवन, जलकल विभाग, इजीनियरिंग, पशुपालन विभाग का कार्यालय प्रस्तावित है। इसके अलावा एक हाईटेक कंट्रोल रूम भी प्रस्तावित है। नए वर्ष में नए सदन भवन की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते है।

रोपवे भवन में खुलेगा बजट और प्रीमियम होटल
27 मीटर ऊंची बिल्डिंग में प्रथम और दूसरे तल पर यात्री सुविधाएं और प्लेटफार्म होगा

रोपवे भवन से ट्रैफिक गतिविधियों के अलावा वाणिज्यिक गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी। तैयारी तीसरी मंजिल पर बजट होटल तो चौथी मंजिल पर प्रीमियम होटल बनाने की तैयारी है। बजट होटल गरीब और मध्यम आय वालों के लिए उपयोगी होगा जबकि प्रीमियम होटल उच्च आय वर्ग को आकर्षित करेगा। रहने-खाने की जरूरतें पूर्ण होने से रोपवे भवन में यात्रियों की चहलकदमी कमजोर नहीं पड़ेगी।यूं तो कैंट रेलवे स्टेशन के सामने कई अच्छे होटल हैं। उच्च आय वर्ग के लोगों की जरूरतें पूरी भी हो जा रही थी। मध्यम और गरीब तबके के लोगों को बजट होटल की कमी खल रही थी। रोपवे का बजट होटल बनने से लोगों को आसानी होगी।हालांकि, यहां व्यवस्थाएं क्या-क्या होंगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आइआरसीटीसी के सुइट्स बनने के बाद मांग और डिमांड का गैप गिनती के कमरे होने के कारण मामूली भर पाए थे। रेल यात्रियों की ही जबरदस्त डिमांड रहती है।

गंगा पर बन रहे पुुल की पहली लेन फरवरी में होगी चालू
जिलाधिकारी ने अपेक्षित प्रगति से कार्य कराए जाने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाएं और समय से परियोजनाओं को पूर्ण कराएं।

उन्होंने वाराणसी संदहा से चंदौली के रेवासा तक 27.27 किलोमीटर निर्माणाधीन रिंग रोड फेज-दो तहत चिरईगांव के बभनुपर के पास गंगा में निर्माणाधीन पुल पर तेजी से कार्य कराने को कहा। कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार अधिकारी की ओर से बताया गया कि फरवरी 2025 में पुल की एक लेने पूर्ण कर ली जाएगाी। जून तक दोनों लेन पूरी हो जाएगी। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा का प्रत्येक दशा में अनुपालन सुनिश्चित हो।
जिलाधिकारी ने सीएम के निर्देश के क्रम प्रत्येक परियोजना के लिए नामित नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन करते हुए प्रत्येक 15 दिन पर प्रगति की रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें। सत्यापन के समय निर्माण कार्य की गुणवत्ता और पूर्ण होने की समयावधि का उल्लेख अवश्य किया जाए।जिलाधिकारी ने भदोही-वाराणसी फोर लेन निर्माण में अवशेष मुआवजा अतिशीघ्र वितरित कराकर कार्य तेजी से पूर्ण कराने को कहा। समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा बताया गया कि गंजारी में निर्माणाधीन क्रिकेट स्टेडियम का कार्य 37 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।जिलाधिकारी ने अपेक्षित प्रगति से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। मोहनसराय कैंट मार्ग के निर्माण में आ रहे अवरोधों का अविलंब निस्तारित करने और वाराणसी- गाजीपुर, वाराणसी -आजमगढ़, लहरतारा- बीएचयू -विजया सिनेमा आदि प्रमुख सड़कों के चौड़ीकरण एवं सुद़ृढ़ीकरण कार्य को अत्यंत शीघ्रता से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।कहा, निर्माणाधीन समस्त प्रमुख सड़कों का निर्माण कार्य कुंभ के पूर्व प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाए।

बैठक के दौरान रोपवे, नेशनल सेंटर आफ एजिंग, एनआईएफटी, कज्जाकपुरा आरओबी, गवर्नमेंट पालीटेक्निक कुुरु, पांडेयपुर में मेडिकल कालेज का निर्माण, पीएसी रामनगर में निर्माणाधीन कार्य, नमामि गंगे के तहत निर्माणाधीन एसटीपी आदि के कार्य, चंद्रावती तथा सामने घाट का निर्माण कार्य, हरिश्चंद्र व मणिकर्णिका घाट सहित अन्य प्रमुख निर्माणाधीन परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से पूर्ण कराने पर बल दिया।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व, एडीएम प्रशासन समेत सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *