बरेली योगी जी का आदेश सड़क पर दिखे जानवर तो होगी कार्यवाही। बरेली में सड़क पर ही रहते हैं जानवर नही होती कोई कार्यवाही। निडर हो चुके हैं अधिकारी नही है कोई फिकर।
आवारा पशु सड़क पर क्यूं?
सवाल बना हुआ कारण ये है की सरकार से करोड़ों रुपए आते हैं और आते आते पैसे में बदल जाते हैं। सरकार ने तमाम गायों के लिए गऊ शाला बनाए हैं और खर्चा भी कर रही लेकिन फिर आवारा पशु सड़क पर क्या कर रहे हैं आए दिन पशु शिकार होते हैं या फिर जनमानस।
बीच सड़क पर झुंड का झुंड दिखाई देता है ऐसा क्यूं ? कुछ दिनों अभियान चलाया जाता है। वही अगर हम बात करें बरेली की तो तमाम ऐसे आवारा पशु मिल जायेगे जिन्हे गऊ शाला पहुंचने चाहिए। अगर यही आवारा पशु गऊ शाला पहुंच जाए तो गौ कसी होने में कमी आ सकती है ।
रिपोर्ट रुपेंद्र कुमार