मोहनलालगंज:रेलवे ट्रैक पर अर्धनग्न हालत में पड़ा मिला युवक का शव,क्लिक करें और भी खबरें

-परिजनो ने हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेके जाने का लगाया आरोप

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरसेनी गांव की नहर के पास रेलवे ट्रैक पर बुद्ववार की सुबह एक अज्ञात युवक का अर्ध नग्न हालत में क्षत विक्षत शव पड़ा मिला।उधर से गुजरे ग्रामीणो ने ट्रैक पर युवक का शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को शव मिलने वाले स्थान से कुछ दूरी पर युवक की बाइक खड़ी मिली व कपड़े पड़े मिले।

मृतक के कपड़ो में रखे मिले फोन से पुलिस ने परिजनो से सम्पर्क कर उन्हे घटना की सूचना दी।जिसके बाद सीतापुर जनपद के थाना सकरन के दम्दनपुर बेलवा निवासी माया ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतक की शिनाख्त अपने पति सुशील चौहान(27) के रूप में करते हुये बताया उसके पति लखनऊ के जानकीपुरम क्षेत्र में किराये के मकान लेकर रहते थे ओर घरो की पेंटिग का ठेका लेने का काम करते थे।पत्नी माया समेत परिजनो ने हत्या कर शव को ट्रैक पर फेके जाने की आंशका जताते हुये पुलिस से जांच कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात पता चली है पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

विधायक व एमएलसी ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई

उत्तर प्रदेश सरकार के सेवा,सुरक्षा और सुशासन के आठ साल पूरे होने पर उपलब्धियों को बताने के लिये बुधवार  को मोहनलालगंज ब्लाक सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत व विशिष्ट अतिथि एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुभारम्भ किया।मुख्य अतिथि विधायक अमरेश कुमार रावत ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बीते आठ वर्षो में मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यो पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में भी लोगो को जानकारी दी।विशिष्ट अतिथि एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने अपने सम्बोध‌न में कहा प्रदेश सरकार ने आठ वर्षो में सुशासन,सुरक्षा और विकास के नए प्रतिमान स्थापित किये है।इस मौके पर पुलिस विभाग द्वारा मिशन शक्ति से जुड़ी जानकारियां देने के लिये स्टाल लगाया गया था,कृषि,स्वास्थ बाल विकास,आपूर्ति समेत अन्य विभागो ने भी स्टाल लगाकर योजनाओ की जानकारी लोगो को दी।पीएम आवास योजना समेत अन्य योजनाओ के लाभार्भियो को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला व बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने अतिथियो का पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।

इस मौके पर एसडीएम अंकित शुक्ला,एसीपी रजनीश वर्मा, भाजपा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चन्द्रा रावत,क्षेत्रीय मंत्री विकास सिंह,महामंत्री रामलाल वर्मा,चेयरमैन निखिल मिश्रा,विधानसभा संयोजक शंभूनाथ पांडे,मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह,भाजपा नेता डीडी त्रिपाठी समेत सभी म‌डंलो के अध्यक्षो समेत पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभागार छोटा होने से प्रधानो को नही मिली बैठने को कुर्सियां…

प्रदेश सरकार के कार्यकाल के आठ साल पूरे होने पर मोहनलालगंज ब्लाक सभागार में विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें दोनो ब्लाको के प्रधानो,बीडीसी समेत भाजपा पदाधिकारियो को शामिल होना था लेकिन सभागार छोटा होने व भीड़ अधिक होने के चलते प्रधानो को हाल में बैठने के लिये कुर्सिया नही मिली जिसके बाद प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह समेत दोनो ब्लाको से आये काफी प्रधान नाराज होकर चले गये.वही गोसाईगंज ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि थे लेकिन मंच पर उनको भी बैठने के लिये स्थान नही मिला जिसके बाद वो भी नाराज होकर अपनी कार में बैठकर चले गये।कई भाजपा पदाधिकारी भी सभागार में जगह ना होने के चलते बाहर परिसर में खड़े रहे।प्रदेश सरकार से जुड़े कार्यक्रम में भीड़ होने की जानकारी के बाद भी ब्लाक अधिकारियो द्वारा छोटे से सभागार में कार्यक्रम आयोजित कराये जाने को लेकर प्रधानो समेत पदाधिकारियो ने नाराजगी जताई है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *