LUCKNOW:खेल संस्कृति को बढ़ावा,यूपी पुलिस में पांच सौ से अधिक खिलाड़ियों की भर्ती: सीएम

– प्रथम अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर का सीएम योगी ने किया उद्धघाटन

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ । राजधानी में सोमवार को 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर में अखिल भारतीय पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर चैंपियनशिप का आगाज हुआ। कार्यक्रम में सीएम योगी ने शिकरत की। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही राष्ट्रीय स्तर की बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी करने के लिए उप्र स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को बधाई भी दी।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक पी०ए०सी०  सुजीत पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक पी0ए0सी0 मध्यजोन प्रितिन्दर सिंह सहित गणमान्य व्यक्ति, वरिष्ठ अधिकारी, खेल संरक्षक एवं प्रतिभागी खिलाड़ी मौजूद थे ।सीएम योगी ने कहा कि किसी आयोजन में 13 सौ से अधिक खिलाड़ियों का जुटना बड़ी बात है। मुझे उम्मीद है कि इस आयोजन का सफल समापन होगा। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए काफी प्रयास कर रही है। पिछले पांच सालों में यूपी पुलिस ने 500 से अधिक अंतराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भर्ती की गई है। प्रदेश में खेलों की सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्तर पर हमारे प्रदर्शन में भी काफी सुधार आया है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही खेलकूद की गतिविधियां भारत के जीवन का हिस्सा रही हैं। ऐसे में भारतीय मनीषियों ने भी कहा है कि धर्म के जितने भी साधन हैं, उसकी पूर्ति एक स्वस्थ शरीर से ही की जा सकती है। स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क निवास कर सकता है। अगर आप सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को साकार करना चाहते हैं तो हमें स्वस्थ भारत चाहिए। इसके लिए खेलकूद की गतिविधियों को हर स्तर पर प्रोत्साहित करने के दिशा में प्रयास होने चाहिए।

पीएम मोदी ने देश में एक नई खेल संस्कृति को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के हर जिले में प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं, जहां खिलाड़ियों को उच्च स्तर की ट्रेनिंग देकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। जहां तक देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रदर्शन का सवाल है तो पीएम मोदी की खेलो इंडिया योजना से खिलाड़ियों को काफी राहत मिली है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के प्रदर्शन में भी काफी सुधार आया है। सीएम ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश के हर जिले में प्रशिक्षण केंद्र खोले जा रहे हैं। जहां खिलाड़ियों को उच्च स्तर की ट्रेनिंग देकर उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। जहां तक देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रदर्शन का सवाल है तो पीएम मोदी की खेलो इंडिया योजना से खिलाड़ियों को काफी राहत मिली है।

पांच दिनों तक चलेगा आयोजन

सीएम ने बताया कि आज से अगले 5 दिनों तक ऑल इंडिया पुलिस हैंडबॉल क्लस्टर- 2025 का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी में हो रहा है। इसमें देशभर के केंद्रीय बलों और विभिन्न् राज्यों के पुलिसबलों से जुड़े हुई 75 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता में 1,341 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसमें 336 महिला खिलाड़ी भी हिस्सेदार बनने जा रही हैं। इस आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश का चुनाव करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि लखनऊ में देश भर से पूर्वोत्तर के सुदूर मणिपुर से लेकर करके केरल और तमिलनाडु की टीम, जम्मू कश्मीर से लेकर करके तेलंगाना की टीम, वेस्ट बंगाल की टीमें आयोजन का हिस्सा बन करके इसे नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगी।

यूपी सरकार ने खेल को दिया बढ़ावा

सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनाया गया है। सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस में सीधी भर्ती के माध्यम से 500 से अधिक खिलाड़ियों को अभी तक अलग-अलग पदों पर भर्ती किया है। सीएम ने कहा कि खेल कूद की गतिविधियों को बढ़ाने के लिए 65,000 से अधिक महिला और पुरुष मंगल दल को स्पोर्ट्स किट गांव-गांव में वितरित की गयी है। उत्तर प्रदेश में 84 स्टेडियम, 67 बहुउद्देशीय हाल, 15 सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम, दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 13 कुश्ती हॉल, 38 तरल ताल, 47 अत्याधुनिक जिम सेंटर, 20 सिंथेटिक ट्रेनिंग टेनिस कोर्ट ,16 छात्रावास भवन, 8 शूटिंग रेंज, 14 सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट, 4 सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और दो जीरो हॉल, 12 वेटलिफ्टिंग हॉल, 2 वॉलीबॉल हाल और 19 डॉरमेट्री आदि का विकास किया गया है।

नई प्रतिभाओ के लिए एक सशक्त मंच साबित होगा यह आयोजन

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कि उत्तर प्रदेश पुलिस स्पोर्ट कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एवं कुशल प्रशिक्षकों के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस में खेल संस्कृति, खेल कौशल और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों से आह्वान करते हुए कहा गया कि खेल को खेल की भावना से खेले तथा अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और उत्तर प्रदेश से मधुर स्मृतियां अपने साथ अपने प्रदेश में लेकर जाएं। अन्त में सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और अधिकारियों को इस प्रतियोगिता की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आयोजन नई प्रतिभाओ के लिए एक सशक्त मंच साबित होगा।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *