मोहनलालगंज:स्कार्पियो सवार दबंगो ने डम्फर रोककर चालक व साथी को जमकर पीटा,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में मिट्टी खनन में वर्चस्व को लेकर स्कार्पियो सवार आधा दर्जन दबंगो ने एक खनन साइड से मिट्टी लोडकर निकले डम्फर चालक व उसके साथी को जबरन रोककर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से  भाग निकलें।

पीड़ित मालिक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियो के विरूद्व मारपीट व जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी है।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव निवासी प्रियांशु यादव ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार को उनके  डम्फर का ड्राईवर संगीत कुमार अपने साथी रमेश यादव निवासी ग्राम बिजौली जनपद बाराबंकी के साथ कुशमौरा खनन साइड से मिट्टी लादकर सिचांई विभाग में डालने के लिये निकला था, जैसे ही मिट्टी लदा डम्फर लेकर वो डेवरिया भरसवा गांव के पास पहुंचा कि सफेद स्कार्पियो कार से आये दबंग मनोज यादव निवासी भवानीखेड़ा मजरा समेसी थाना नगराम व कुंदन सिंह ने अपने आधा दर्जन साथियो के साथ मिलकर जबरन डम्फर को रोक कर  गाली-गालौज करते हुये ड्राईवर व उसके सहयोगी की बुरी तरह पिटाई कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।जिसके बाद घायल चालक ने फोन कर उसे सूचना दी।मौके पर पहुंचकर घायल चालक व उसके साथी को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़ित मालिक के द्वारा दी गयी तहरीर पर दो नामजद समेत कई अज्ञात आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

बीटेक छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिजनो को सौंपा

मोहनलालगंज कोतवाली पुलिस ने बीते शनिवार को निजी इंजीनियरिंग कालेज के हास्टल से मोहनलालगंज जाने के दौरान लापता हुयी बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा महक को रविवार को सकुशल बरामद किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़ित पिता राजेश कुमार की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की सकुशल बरामदी के लिये पुलिस की कई टीमो को लगाया गया था।रविवार को पुलिस टीमो ने पीजीआई क्षेत्र से छात्रा महक को सकुशल बरामदकर परिजनो को सौंपा।पुछताछ में छात्रा महक ने बताया परीक्षा में अंक कम आने के कारण डिप्रेशन में आ गयी थी और  अपना मोबाइल फोन व एक दो लाइन का नोट हास्टल में छोड़कर चली गयी थी।क्यो कि उसे डर था पिता हास्टल में आने के बाद उसे डांटेगे।

फर्जी किसान बनकर जमीन की रजिस्ट्री करने वाली महिला गिरफ्तार,भेजा जेल

शातिर जालसाजो के साथ मिलकर फर्जी महिला किसान बनकर जमीन की रजिस्ट्री करने वाली महिला को रविवार को मोहनलालगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया तहसील क्षेत्र के उदयपुर गांव में स्थित एक बेशकीमती जमीन को राजेश कुमार पांडे व उनके बेटे संस्कार पांडे ने अपने साथियो के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी महिला किसान खड़ा कर अवधेश सिंह निवासी आवाजापुर जनपद चंदौली को रजिस्ट्री कराकर 31लाख 18हजार रूपये हड़प लिये थे।पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा‌ दर्ज कर पुलिस शातिर जालसाज पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।दर्ज मुकदमें की विवेचना के दौरान पुलिस ने जालसाजो के द्वारा जिस महिला को किसान बनाकर खड़ा कर रजिस्ट्री करायी थी उसका नाम प्रकाश में आया जिसके बाद रविवार को एसएसआई यशवन्त सिंह ने पुलिस टीम के साथ मिलकर फर्जी महिला किसान श्यामा देवी निवासी गौरा थाना मोहनलालगंज को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय ‌में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *