पैर में फ्रैक्चर..हो गई ‘दंगल गर्ल’ की मौत! आख‍िर ऐसा क्‍या हुआ, आप भी रहें इससे सावधान

Suhani Bhatnagar Death Reason: फिल्म ‘दंगल’ में अभिनेता आमिर खान की छोटी बेटी की भूमिका निभाने वाली सुहानी भटनागर (Suhani Bhatnagar) ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। बबीता फोगाट का बचपन का रोल निभाकर फेमस हुई सुहानी की मौत की खबर से सिनेमा जगत में ही नहीं फैंस के बीच भी शोक की लहर है।

महज 19 साल की उम्र में कैसे किसी की एक फ्रैक्चर होने पर मौत हो सकती है? कैसे किसी दवा का रिएक्शन होने पर मौत हो सकती है। ऐसे तमाम सवाल हैं जो यकीनन इग्नोर करने वाले नहीं बल्कि गौर करने वाले हैं। एक दवा जिसका सेवन कोई भी व्यक्ति अपनी परेशानी से राहत पाने के लिए करता है लेकिन अगर उसी से मौत हो जाए तो क्या किया जाए? आइए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे अभिनेत्री सुहानी भटनागर की मौत हुई? कैसे पता करें कि दवा से साइड इफेक्ट हो रहा है और क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

सुहानी भटनागर की मौत कैसे हुई?

फरीदाबाद की रहने वाली अभिनेत्री सुहानी भटनागर की मौत 19 साल की उम्र में हो गई है। खबरों की मानें तो दवाइयों के रिएक्शन से सुहानी की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि सुहानी के पैर में फ्रैक्चर हुआ था और वो जिन दवाइयों का सेवन कर रही थी, जिसका साइड इफेक्ट हुआ और उसके पूरे शरीर में पानी भरने लगा। दवाओं का साइड इफेक्ट होने पर सुहानी को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई।

कैसे पता करें कि दवा से साइड इफेक्ट हो रहा है?

दवा का सेवन कभी भी किसी डॉक्टर की राय के बिना न करें। अगर दवा खाने के बाद आपको शरीर में किसी तरह का कोई बदलाव नजर आता है या फिर शरीर में दाने निकल आते हैं तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क जरूर करें। दवा के साइड इफेक्ट्स होने पर और भी कई लक्षण हैं जो शरीर में नजर आने लगते हैं।

अगर आपको दवा खाकर डायरिया, आलस, घबराहट, चक्कर, मुंह सूखने या सुस्ती जैसा एहसास होने लगे तो ये भी दवा के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर्स से संपर्क करें और किसी भी तरह की लापरवाही न करें।

 

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *