Breaking News

मोहनलालगंज:चकबंदी अधिकारियो पर फर्जी वरासत का आरोप लगा अधिवक्ताओ ने कांटा हगांमा,क्लिक करें और भी खबरें

-जिंदा अधिवक्ता को मृत दिखाकर  जालसाजो ने दर्ज करा दी फर्जी पत्नी व बच्चो के नाम वरासत
-फर्जी वरासत तत्काल निरस्त कराने व फर्जीवाड़ा कर‌ने वाले अधिकारियो व जालसाजो पर किया कार्रवाई  की मांग

लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री रामलखन के नेतृत्व में पहुंचे सैकड़ो अधिवक्ताओ ने एडीएम आपूर्ति साहबलाल व एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा के सामने जमकर हगांमा करते हुये फरियादियो की जनसुनवाई ठप्प करा दी।अधिवक्ताओ का आरोप था मोहनलालगंज तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण त्रिवेदी निवासी पुरहिया थाना निगोहां को चकबंदी विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो ने फार्म-5 पर मृत दिखाकर उनकी पैतृक गांव पुरहिया में स्थित जमीन गलत वारिसो के नाम दर्ज कर दी।जब कि अधिवक्ता जिंदा है ओर मौजूदा समय में तहसील में प्रैक्टिस कर रहे है।वरासत दर्ज करने के लिये मृत्यु प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टार की नकल व प्रधान रिपोट तक नही ली गयी। चकबंदी विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो ने खेल करते हुये बिना प्रपत्रो के फर्जी वरासत दर्ज कर दी।नाराज अधिवक्ताओ ने जिंदा अधिवक्ता को मृत्यु दिखाकर वरासत दर्ज करने वाले चकबंदी अधिकारी व कर्मचारियो के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही करने व गलत वरासत निरस्त करने की मांग की।अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री रामलखन ने फर्जीवाड़ा करने वालो पर तत्काल कार्यवाही ना होने पर तहसील के सारे काम काज ठप्प कराकर प्रदर्शन कराने की चेतावनी दी।एडीएम साहबलाल ने अधिवक्ताओ को समझाते हुये चकबंदी विभाग के अफसरो को मौके पर बुलाकर फटकार लगाते हुये तत्काल गलत वरासत को निरस्त करने व जांच कर कर्मचारियो पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दियें।जिसके बाद आक्रोशित अधिवक्ता शांत हुये ओर वापस लौट गये।इस दौरान करीब आधे घंटे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस नें जनसुनवाई ठप्प रही‌।

अधिवक्ता की पत्नी व बच्चे बनाकर दर्ज कर दी वरासत…

चकबंदी अधिकारियो व कर्मचारियो के फर्जीवाड़े का खेल एडीएम आपूर्ति साहबलाल व एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा के सामने आया तो उनके होश उड़ गये,पीड़ित अधिवक्ता लक्ष्मी नारायण द्विवेदी ने बताया उनको फार्म-5 पर मृत दिखाकर जिस महिला प्रेमा देवी को पत्नी बताते व सोनू व मोनू को बेटा बताते हुये वरासत दर्ज की गयी उन्हे वो जानता तक नही ओर दूर दूर तक कोई सम्बंध भी नही है।पीड़ित अधिवक्ता ने पूरे फर्जीवाड़े में शामिल चकबंदी के अफसरो व कर्मचारियो व वरासत कराने वाले जालसाजो की पहचान कराकर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

मंडलायुक्त के आदेश के बाद भी नहीं हो रही पैमाईश व मेड़बंदी,सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुँची शिकायत

-ADM ने SDM को दिए तत्काल राजस्वटीम मौके पर भेजकर मेड़बंदी कराये जाने के आदेश

मंडलायुक्त डा०रोशन जैकब ने पूर्व में सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील के जिम्मेदारों को कड़ी  फटकार लगाते हुये धारा-24 के तहत भूमि पैमाईश व मेड़बंदी के

आदेशो को एक सप्ताह के अंदर निस्तारित कर‌ने के निर्देश दिये थे, लेकिन तहसील अफसर उनके आदेशो का पालन नही करा पा रहे है,मोहनलालगंज के मऊ गांव में तीन साल पहले धारा-24 के अन्तर्गत जमीन की पैमाईश व मेड़बंदी का आदेश हुया था लेकिन अफसरो व राजस्वकर्मियो की लापरवाही से अब तक मेड़बंदी नही हो सकी है,शनिवार को ‌मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूण समाधान दिवस में एडीएम आपूर्ति साहबलाल को शिकायती पत्र देते हुये अन्नत कुमार निवासी मऊ ने बताया मऊ गांव में स्थित पैतृक भूमि की पैमाईश व मेड़बंदी के एसडीएम न्यायालय से धारा-24 के अन्तर्गत 3जून2022 को आदेश हुआ था लेकिन लापरवाह राजस्वकर्मियो ने आज तक पैमाईश व मेड़बंदी नही‌ की।बीते तीन सालो में एसडीएम,तहसीलदार व सम्पूर्ण समाधान दिवस में दर्जनो शिकायतें करने के बाद भी जमीन की मेड़बंदी नही हो सकी।एडीएम ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को तत्काल राजस्वटीम मौके पर भेजकर मेड़बंदी कराये जाने के आदेश दिये।दूसरी शिकायत बुजुर्ग राम केशन निवासी सुरियाम‌ऊ थाना गोसाईगंज ने करते हुये बताया गांव में स्थित गांटा स०-642 की चार बिस्वा कृषि योग्य भूमि पर लगे पांच हरे पेड़ो को पूर्व तहसीलदार ने काटकर जमीन जबरन कब्जा कर ली।वही दूसरे गांटा स०-666 के कुछ अंश को खरीदकर प्लाटिंग कर रही श्री वसुधा प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के मालिक ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर उक्त गांटे में स्थित उनकी छ: बिस्वा जमीन कब्जा कर ली।पीड़ित बुजुर्ग ने बताया बिल्डर समेत उनकी जमीन कब्जा करने वाले बिल्डर जबरन जमीन का बैनामा करने की मांग कर रहे ओर बैनामा ना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है।बुजुर्ग ने एडीएम से बताया अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराने के लिये आठ बार सीएम जनसुनवाई पोर्टल व दो बार सम्पूर्ण समाधा‌‌न दिवस में शिकायत कर चुका है।लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुयी।एडीएम ने एसडीएम को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीमो को मौके पर भेजकर जांच कराकर बुर्जुग की जमीन खाली कराये जाने के निर्देश दिये।सम्पूर्ण समाधान दिवस में एडीसीपी पूर्वी पकंज कुमार सिंह,एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा, एसीपी रजनीश वर्मा,तहसीलदार शंशाक नाथ उपाध्याय समेत अन्य सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहें।

पति ने पत्नी की पिटाई कर की गला दबाकर जान से मारने की कोशिश

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव निवासी मीना ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शुक्रवार को अपराधी किस्म के पति पवन ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।पीड़िता ने बताया पति आये दिन उसकी बुरी तरह पिटाई कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है।पति पवन अपराधिक किस्म का है उसपे की मुकदमें भी दर्ज है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर लिया गया है।

पत्नी से मारपीट करने वाले पति पर मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली गांव निवासी आसनी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उसके पति मन्नू ने असलमनगर की किसी लड़की से कोर्ट मैरिज कर दूसरा विवाह कर लिया है,जिसके बाद से आये दिन पति उसे घर से भगाने के लिये मारपीट कर प्रताड़ित करता है ओर घर छोड़कर मायके जाने का दबाब बनाता है ओर ना जाने पर जान से मार देने की धमकी भी देता है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर कर दी गयी हैं।

https://aajnational.com

REPORT BY:ANUPAM MISHRA

EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *