LUCKNOW:गांधी आश्रम में लाखों का गबन,हजरतगंज पुलिस कर रही जाँच

– हजरतगंज इंस्पेक्टर ने कहा साक्ष्य मिलते ही दर्ज होगी रिपोर्ट,अभी हो रही जाँच 

लखनऊ।राजधानी के हजरतगंज थाना क्षेत्र में स्थित गांधी आश्रम में तैनात एक कर्मचारी ने बीते दिनों लाखों का गोलमाल कर लिया ।शाहनजफ रोड स्थित गांधी आश्रम में के जब जिम्मेदारों को इसकी भनक लगी तो उनके कान ही नही खड़े हुए, बल्कि आनन-फानन में उन्होंने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर प्रभारी निरीक्षक को दी है,तहरीर मिलते ही पुलिस ने अपनी जाँच तेज कर दी है ।मिली जानकारी के मुताबिक शाहनजफ रोड स्थित गांधी आश्रम के महामंत्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने  प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज को दी तहरीर में कहा है कि  गांधी आश्रम के कर्मचारी ने संस्था के रुपये 32 लाख 85 हजार 906 रुपये का गबन  कैशियर पद पर रहते हुए विभिन्न वर्षों में गांधी आश्रम की रोकड़ बही में बाउचर्स की रकम का गलत इन्द्राज दिखाकर कर लिया गया है । जांच कराने पर आरोपी ने की गई रकम की जानकारी रोकड व बाउचर्स में हेराफरी व ओवर रायटिंग करके बाउचर्स की वास्तविक रकम को बढ़ाकर रोकड वही में गलत इन्द्राज करके अन्तर रकम को नकद कैश के रूप में निकालता रहा । मुख्य रूप से जिस तरह की धोखाधड़ी व साजिश करके इन्होंने धन का गबन किया है।गांधी आश्रम के महामंत्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने  प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज को दी तहरीर में कहा है कि गांधी आश्रम के आउटलेट ( विकी भण्डार ) गांधी आश्रम  खादी इम्पोरियम शाहनजफ रोड व गांधी आश्रम निशातगंज भण्डार व गांधी आश्रम  आशियाना भण्डार में ग्राहको ने क्रेडिट व डेबिट कार्ड से किये गये भुगतान के बाउचर्स की रकम की मुख्यालय में जमा होती है ।वही भंडारों से आयी नकदी रकम व बाउचर्स की जमा रसीद काटकर सम्बन्धित भण्डारों को दिया जाता है ।भण्डारों से आये क्रेडिट व डेबिट बाउचर्स का पैसा बैंक में जाता है इसी बाउचर्स में वास्तविक रकम में ओवर रायटिंग करके तथा अंक को बढाकर रोकड़ मे दर्ज किया गया है।वही अन्तर की रकम को कैश से नकदी आरोपी  कैशियर ने निकाल लिया है ।पत्र में महामंत्री ने यह भी कहा है कि चूंकि रोकड़ बही में क्रेडिट व डेबिट वाउचर्स की रकम बढाकर डाली गयी है। बैंक खाता की इण्ट्री पासबुक के अनुसार ठीक करने के लिए अन्तर की रकम का जमाखर्ची  आरोपी समायोजित कर लेता था।पत्र में यह भी कहा गया है कि संस्था/गांधी आश्रम  के खाते से बैंक पासबुक की टैली करा देता था । संस्था में अधिकांश सभी कर्मचारी कार्य को परस्पर एक दूसरे पर विश्वास करके करते हैं इसलिए आरोपी ने संस्था / आश्रम के साथ विश्वासघात कर आर्थिक अपराध किया है ।पत्र में यह भी कहा गया कि मामला प्रकाश में आने पर जब सम्बन्धित प्रकरण की गहनता से जांच कराने पर स्थिति स्पष्ट हुई तब आरोपी से कैश का चार्ज करा दिया गया । संस्था खादी के माध्यम से सरकार के कार्यक्रमों को नो प्राफिट नो लॉस पर कार्य करते हुए बुनकरों एवं दूसरे कामगारों को हितलाभ पहुंचाने एवं रोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्य करती है।इसके लिए भारत सरकार ने खादी और ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से संस्था को पूजीगत ऋण उपलब्ध कराया है जिससे संस्था अत्यधिक रोजगार के अवसर सृजित कर सके ।महामंत्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है।लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले की रिपोर्ट नही दर्ज की।इसको लेकर जब प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज से पूंछा गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जाँच हो रही है,साक्ष्य मिलते ही रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *