Breaking News

LUCKNOW:पद्मजा ग्रुप के कर्ताधर्ताओ की एक और करस्तानी आई सामने,नहर पर बना दी सड़क

-मोहनलालगंज तहसील के भावा खेड़ा गांव में प्रापर्टी कारोबारी ने नहर पटरी पर बनाई सड़क,लगाया सार्वजनिक रास्ते पर गेट
-झूठे तथ्यों पर हासिल कराई नहर में पुलिया बनाने की एनओसी,पुलिया से सटी नहर पर बना दी सड़क 

लखनऊ।राजधानी की मोहनलालगंज तहसील के भावा खेड़ा गांव की नहर में अवैध रूप से पुलिया का निर्माण कराने वाले पद्मजा ग्रुप के कर्ताधर्ताओ की एक और करस्तानी सामने आई है।प्रापर्टी कारोबारी ने पुलिया बनाने के साथ ही नहर पटरी का भी कुछ भाग हथियाकर उस पर निजी उपयोग के लिये सड़क बना दी है।लेकिन सिचाई अभियंता इसकी इस हरकत पर अंकुश नहीं लगा सके,जिसके चलते सार्वजनिक उपयोग के लिए बनी पुलिया का सार्वजनिक उपयोग नही हो पा रहा है।पुलिया के ठीक सामने ही बिल्डर ने गेट लगा दिया है।पुलिया के ठीक सामने बिल्डर ने अपनी साइट को बिकसित किया है।लोगो का कहना है कि नहर में बनी पुलिया का बिल्डर अपने उपयोग में प्रयोग कर रहा है।जबकि इसको बनाने की अनुमति सिंचाई विभाग ने सार्वजनिक तौर पर किसानों के प्रार्थना पत्र पर दिया था।वही सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता इस पुलिया को जल्द ही गिराने की बात कर रहे है।इसके लिए उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया को प्रारंभ भी कर दिया है।लेकिन सार्वजनिक उपयोग के लिए प्रयोग होने वाली पुलिया को व्यक्तिगत उपयोग करना शुरू कर दिया है।इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए दबंग प्रापर्टी कारोबारी ने सड़क पर गेट लगा दिया है।

यह भी देखें :-LUCKNOW:सिंचाई विभाग तोड़ेगा भावाखेड़ा माइनर में पद्मजा ग्रुप की नहर में बनाई पुलिया,बेपर्दा होगी करस्तानी 

यही नही प्रापर्टी कारोबारी ने नहर की पटरी पर भी सड़क का निर्माण कर अपना कब्जा दर्शा दिया है।लेकिन नहर पटरी पर किया गया अवैध कब्जा भी नही हटाया जा रहा है।यह सब सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अभियंताओं को नजर नही आ रहा है।इलाकाई लोग बताते है कि पुलिया के सामने लगा गेट मनमाने तरीके से जब प्रापर्टी कारोबारी की इच्छा होती है तभी खुलता है। अन्य समय प्रापर्टी कारोबारी के लोग इसको बंद कर देते है।किसी को जाना हो तो वह जा नही पता।पूर्व में इन खामियों को लेकर इलाके के लोगो ने काफी शिकायते भी की थी लेकिन इसके बाद भी प्रापर्टी कारोबारी पर कोई कार्रवाई नही की गई।जबकि पुलिया से नहर की पटरी को मिलाकर सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा है।सूत्र बताते है कि परमीशन के समय सिचाई अभियंताओ को सही जानकारी नहीं दी गई तत्थ्यो को गलत ढंग से फर्जी प्रपत्रों के साथ पेश किया गया ।

सरकारी सरक्षण में पनप रहा प्रापर्टी कारोबारी

एक के बाद एक कारनामा सामने आने के बाद भी प्रापर्टी कारोबारी सरकारी सरक्षण में पनप रहा है,मनको के विहीन कालोनी विकसित करने का खेल भी बिना परमिशन के अवैध रूप से बनी साईट पर चल रहा है,लोगो को तरह तरह के प्रलोभन देकर प्लाटो की बिक्री का भी सिलसिला चल रहा है,इन कारनामों से क्षेत्रीय जनता परेशान है,अफसर कार्रवाई के नाम पर केवल आश्वासन दे रहे है ।लेकिन लम्बा समय निकलने के बाद भी अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।इससे पूर्व भी इसी प्रापर्टी कारोबारी ने ACP कार्यालय के बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करवाया था,जिसको लेकर भी विरोध हुआ तो पुलिस कमिश्नर ने तत्कालीन ACP कों कड़ी फटकार लगाई जिसके बाद बोर्ड से नाम हटा था।

यह भी देखें:-LUCKNOW:सिंचाई अभियंताओं की मिलीभगत से भावा खेड़ा नहर में पद्मजा ग्रुप ने बनाई अवैध पुलिया

“आज नेशनल” जल्द खोलेगा पैसा लेने वालो के नाम,नामचीन लोगो के शामिल होने की संभावनाएं

शिकायतों पर कोई कार्रवाई न हो इसको लेकर दलालों की पूरी फौज लगी हुई है,हर शिकायत पर दलालों की यह फ़ौज मोटी कमाई कर रही है,यही नहीं दुसरे स्तर से भी कार्रवाई न हो इसका भी ठेका ले रही है,इसमें नामी-गिरामी लोगों के शामिल होने की चर्चाये सामने आ रही है,जिसमे से कई कथित लोग भी है।“आज नेशनल” पड़ताल कर रहा है जल्द ही दलालों के नाम भी सामने लायेंगे, कि इन्होने किस मामले में कितना पैसा किस किस ब्यक्ति से और किस जगह लिया है।इंतजार करिए आगली प्रस्तुति का ?

http://WWW.AAJNATIONAL.COM

REPORT BY:SPECIAL REPORTER 

EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *