-बरेली में सीरियल किलिंग्स की घटनाओ को अंजाम देने वाला कुलदीप गिरफ्तार,काम आया 22 टीमों का प्रयाश
-DGP के सख्त निर्देशों पर SSP ने चलाया आपरेशन तलाश, पकड़ में आया अपराधी
लखनऊ।यूपी के बरेली जिले में एक एक कर हुई आधा दर्जन महिलाओं की हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था ।इसको लेकर डीजीपी ने जब खुलासे के सख्त निर्देश दिए तो पुलिस ने आपरेशन तलाश का प्रारंभ कर सीरियल किलिंग्स की घटनाओ का खुलासा कर आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर उससे घटना के राज उगलवाए है।पकड़ा गया आरोपी महिलाओं को निर्जन स्थान में ले जाकर उनकी हत्या कर देता था।बतादे कि बरेली जिले के थाना शाही एवं शीशगढ़ में वर्ष 2023 और वर्ष 2024 में लगातार एकान्त और निर्जन स्थान पर जंगल में अधेड़ उम्र की महिलाओं की गला घोंटकर हत्या करने की घटनाएं प्रकाश आयीं ।जिसको लेकर थाना शाही एवं थाना शीशगढ़ पर हत्या के मुकदमे दर्ज है।
अपराधी कुलदीप ने इन महिलाओं को उतारा मौत के घाट
थाना शाही के धनेटा फाटक से शीशगढ़ रोड पर स्थित ग्राम आनन्दपुर की थाने वाली प्रेमवती उम्र 55 वर्ष की उन्ही के साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर हत्या की गई।वही थाना शाही के ग्राम कुल्छा निवासी धानवती उम्र करीब 43 वर्ष की हत्या कस्बा शाही से डाक्टर के यहां से दवाई लेकर कच्चे रास्ते से अपने घर को वापस लौटते समय की गई।थाना शाही के ही ग्राम खरसैनी निवासी दुलारी देवी उम्र करीब 65 वर्ष की हत्या साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर उन्हीं के खेत में की गयी।वही थाना शीशगढ़ के ग्राम लखीमपुर निवासी महमूदन उम्र करीब 65 वर्ष की हत्या जंगल में उन्हीं की चुनरी से गला घोंटकर की गई।थाना शीशगढ़ के ग्राम जगदीशपुर निवासी उर्मिला उम्र करीब 55 वर्ष की हत्या जंगल में उन्हीं की साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर की गई।थाना शाही के ग्राम बुझिया जागीर के जंगल में बीती तीन जुलाई को थाना शेरगढ़ के ग्राम होशपुर निवासी अनीता देवी उम्र 46 वर्ष की उन्हीं की साड़ी के पल्लू से गला घोंटकर हत्या की गई।इन घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
पुलिस के लिए चुनौती थी एक-एक कर हुई घटनायें
यह घटनाये पुलिस के लिए भी चुनौती थी, डीजीपी ने इनके खुलासे के निर्देश दिए तो बरेली एसएसपी ने आनन फानन में आपरेशन तलाश का प्रारंभ कर टीमों का गठन किया।टीमों ने जब इन घटनाओं का परीक्षण किया तो पता चला कि सभी महिलाओं की हत्या हुई है।इनकी।उम्र 45-65 वर्ष के बीच है।यही नहीं इन सभी का घटनास्थल गन्ने का खेत अथवा झाड़ियों का निर्जन स्थान रहा है।यह मुख्य मार्ग से दूर गांव को जाने वाले सम्पर्क और लिंक मार्ग थे।इन सभी मामलो में अकेली महिला पाकर उसका पीछा करके निर्जन स्थान पर उनकी हत्या की गई।यही नहीं सबसे आश्चर्य जनक तो यह था कि महिलाओं की हत्या के इन सभी मामलों में पहनी गयी साड़ी के पल्लू से गला घोंट कर की गई जबकि थाना शीशगढ़ निवासी मकसूदन की हत्या उन्हीं की पहनी हुई चुनरी से की गयी है।यही नहीं जांच में यह भी सामने आया कि सभी महिलाओं की हत्या मृतका की गर्दन पर साड़ी और चुनरी की गांठ बायीं तरफ ही लगाई गई थी।
22 टीमों के गठन और करीब 1.5 लाख मोबाइल नम्बरों की पडताल के बाद खुला राज
इसी के बाद एसएसपी ने अपने कैम्प कार्यालय में एक वॉर रूम की स्थापना कर इस अभियान को आपरेशन तलाश का नाम देकर 22 टीमों का गठन किया गया।करीब 25 किलोमीटर एरिया को व्यास मानकर इस समस्त क्षेत्र के करीब पंद्रह सौ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर वर्दी और सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मियों को लगाकर अपराध की प्रकृति का बारीकी से अध्यन कर करीब 1.5 लाख मोबाइल नम्बरों का डाटा लेकर सर्विलांस टीम ने मामले का परीक्षण किया।पुलिस ने आस – पास के गांव की वोटर सूची प्राप्त कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी निगरानी की जिनके व्यक्तिगत जीवन में किसी भी कारण से क्लीनिकल साइकोलोजी विशेषज्ञ से परामर्श कर सलाह मशविरा किया।बाडीवार्न कैमरों व हिडेन कैमरों के साथ भी पुलिसकर्मियों को लगाया गया ।इस मामले में टीमों ने थाना शाही को केन्द्र मानकर उसके आस – पास के घटना स्थलों को गूगल मैप पर प्लान्ट कर अपनी योजना तैयार कर काम शुरू किया।एसएसपी ने सभी तंत्र को सक्रिय किया तो टीमों ने महिलाओं की हत्याओं के मामलों का रहस्योद्घाटन करने को लेकर घटना स्थलों के आस – पास के किसानों और ग्रामीणों एवं फेरी लगाने वाले एवं चौराहों व तिराहों एवं नुक्कड़ों पर पान के खोखों से सूचनाएं अर्जित कर झाड़फूक व टोना – टोटका करने वालों से पूंछतांछ कर संदिग्ध अपराधी के स्कैच तैयार कराए।पुलिस टीम ने बुझिया माइनर से बुझिया जागीर को जाने वाले मार्ग से मठिया के किनारे के पास से कुलदीप को गिरफ्तार किया।
मां और पत्नी के साथ भी नहीं था व्यवहार ठीक,भांग और सुल्फा तथा शराब का करता था सेवन
एसएसपी बरेली ने बताया पकड़ा गया कुलदीप ग्राम बाकरगंज थाना नवाबगंज का निवासी है। इसकी दो सगी बहनें है व सगी मां की मृत्यु हो चुकी है । उसके पिता बाबूराम ने उसकी मां के जीवित रहते समय ही एक अन्य महिला से भी विवाह कर लिया था।उन्होंने बताया कि आरोपी का पिता बाबूराम अक्सर अपनी पहली पत्नी के साथ उसकी दूसरी पत्नी के कहने पर मारपीट करता था।इसके चलते उसके में मन में उसकी सौतेली मां के प्रति विद्वेष का भाव रहता था ।उन्होंने बताया कि कुलदीप की शादी वर्ष 2014 में हुई थी।वह अपनी पत्नी के साथ भी सामान्य व्यवहार नहीं करता था । जिस कारण विरोध करने पर वह अपनी पत्नी के साथ भी मारपीट करता था।इससे नाराज होकर कुछ वर्ष पूर्व उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गयी । थी । इन्हीं सब बातो से कुंठित होकर आरोपी भांग और सुल्फा तथा शराब का सेवन करने लगा और अपने घर बाकरगंज से निकलकर आस – पास के जंगल गांव – गांव भटकने लगा ।इसके पास से मृतका अनीता देवी का वोटर आईडी कार्ड और लिपिस्टिक लाल रंग तथा बिंदी लाल रंग तथा घटना के समय पहने हुये ब्लाउज का टुकड़ा और अन्य सामान बरामद किया।
REPORT BY:CRIME DESK
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS