Breaking News

मोहनलालगंज: युवती को प्रेमजाल में फंसाकर मुस्लिम युवक ने धर्मपरिवर्तन कराकर रचाई शादी,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

-पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज कर  हिरासत मे लिया

लखनऊ।राजधानी के निगोहां थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले युवक ने अपना नाम बदलकर धर्म छिपाते हुये 14 साल पहले हिन्दू युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिर्वतन कराकर शादी कर लिया।जिसके बाद युवक ने प्रपत्रो में भी हिन्दू युवती नाम परिवर्तित कराकर नाजिया रख दिया।तीन साल पहले दूसरी महिला से निकाह करने के बाद पहली पत्नी की पिटाई कर घर से निकाल दिया‌।जिसके बाद से वो अपने मायके में भाई के पास रहने लगी।पीड़िता का आरोप है सात दिन पहले पति ने भाई के घर पहुंचकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर तीन तलाक बोलकर तलाक दे दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्व धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम व मुस्लिम विवाह अधिनियम समेत  अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
निगोहां के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 14 साल पहले उतरावा के डीह गांव का रहने वाले युवक ने अपना नाम बब्लू बताकर उससे दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसा लिया ओर घर से भगा ले गये गया ओर शादी रचाकर कुछ दिन बाद वापस अपने घर ले आया।जिसके बाद युवती को पता चला पति बब्लू का असली नाम ताज मोहम्मद है।जिसके बाद ताज मोहम्मद ने जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराकर उसका प्रपत्रो में नाम परिवर्तित कराकर नाजिया रख दिया।
विरोध के बाद भी वो कुछ नही कर सकती थी तो चुपचाप प्रताड़ना बर्दाश्त कर पत्नी के रूप में ताज मोहम्मद के साथ रहने लगी।इस दौरान उसने एक बेटे व बेटी को भी जन्म दिया।जिसके बाद पति ताज मोहम्मद की प्रताड़ना आये दिन बढती गयी ओर दूसरी युवती से दिल लगा बैठा ओर 2021 में पति निकाह कर युवती को घर ले आया।जब उसने विरोध किया तो मारपीट कर घर से निकाल दिया।जिसके बाद वो मायके में अपने भाई के पास रहने चली गयी।
पीड़िता ने बताया 24 अगस्त को ताज मोहम्मद उसके भाई के घर आ धमका ओर उसकी जमकर पिटाई करने के बाद तीन बार तलाक-तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया.शुक्रवार को पूरा मामला सोशल मीडिया ग्रुपो पर वायरल होने पर मोहनलालगंज सर्किल के एसीपी रजनीश वर्मा ने गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी को मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिये।जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पर धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम,मुस्लिम महिला विवाह अधिनियम,प्रताड़ना समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को हिरासत में लिया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी ताज मोहम्मद पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये हिरासत में ले लिया गया है।

एसटीएफ टीम पर जानलेवा हमले के आरोपी अरूण यादव के घर पहुंचकर पुलिस ने कराई जिलाबदर करने की मुनादी

लाउडस्पीकर पर मुनादी कर मोहनलालगंज पुलिस ने जिला बदर अपराधी की सूचना ग्रामीणो को देना शुक्रवार को चर्चा का विषय बना रहा।पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराधियों पर नकेल कसने और कड़ी कार्यवाही का संदेश देने के लिये मोहनलालगंज पुलिस ने जिला बदर अपराधी अरूण यादव के मानखेड़ा गांव स्थित घर पहुंचकर लाउडस्पीकर से मुनादी कर ग्रामीणो को जहा एक ओर सचेत किया तो वही छ: माह की जिला बदर अवधि तक जनपद में दिखाई देने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी।मोहनलालगंज के कनकहा मजरा मानखेड़ा निवासी शातिर अपराधी व एसटीएफ टीम पर जानलेवा हमले के आरोपी व डीडीसी अरूण यादव को संगीन अपराधियो‌ गतिविधियों में संलिप्त होने के चलते बीते बुद्ववार को लखनऊ पुलिस ने छः माह के लिये जिला बदर किया था। अपराधियों पर नकेल कसने के लिये ओर जनता को अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही का मैसेज देने के लिये शुक्रवार को कनकहा चौकी इंचार्ज ने पुलिस टीम के साथ जिला बदर अपराधी अरूण यादव के गांव पहुंचकर लाउडस्पीकर से मुनादी कर जिलाबदर किये जाने की जानकारी देते हुये घर के बाहर नोटिस चस्पा कर उक्त अवधि में जनपद में दिखाई देने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी।

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट,कई घायल

निगोहां थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव निवासी आकांक्षा बाजपेयी का अपने पड़ोसी प्रमोद शर्मा से जमीनी विवाद चल रहा है।जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है।जिसके बाद भी शुक्रवार को आकांक्षा बाजपेयी अपने परिवार के सदस्यो के साथ उक्त विवादित भूमि पर बनी प्रमोद शर्मा की बाउंड्री को जबरन गिरा दिया।जिसके बाद दोनो पक्षो की महिलाओ में गाली-गालौज से शुरू हुआ विवाद कुछ देर में मारपीट में बदल गया और दोनो पक्षो के दर्जन भर लोग लाठी डंडो से लैस होकर आमने सामने आ गये।दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुयी।मारपीट में एक पक्ष से आकांक्षा व उसकी बहन आशा व परिवार के अन्य सदस्य व दूसरे पक्ष के भी कई लोग घायल हो गये।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया दोनो पक्षो की तहरीर पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में क्रास एनसीआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *