Breaking News

LUCKNOW:आरक्षी भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने वाले कर रहे “खेल”,बाइस गिरफ्तार

  • REPORT BY:ATUL TIWARI
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

-प्रदेश भर में दर्ज हुए 19 मुकदमे,साथियों की भी पुलिस को तलाश,पकड़े गए लोगो से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कर रही कड़ी पूंछ ताछ

लखनऊ।कड़ी सुरक्षा के बाद भी यूपी पुलिस आरक्षी परीक्षा में सेंध लगाने वालों का खुलेआम “खेल” जारी है।वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं  शुक्रवार को हुई परीक्षा में भी सक्रिय रहे।हालांकि पुलिस ने प्रदेश भर में बाइस लोगो को गिरफ्तार कर उन्नीस मुकदमें दर्ज किए है।पकड़े गए सभी लोगो से यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां कड़ी पूंछ तांछ कर रही है।इससे पूर्व हुई परीक्षा में भी उन्तीस रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। करीब 318 लोग संदि‍ग्ध पाए गए है।

यूपी पुलिस के मुताबिक यूपी के मेरठ जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में धौलपुर राजस्थान के रहने वाले जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है।इन्होंने अपनी उम्र कम कराने के लिए दसवीं और बारहवीं की परीक्षा दो बार देकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर परीक्षा में शामिल हुए थे। सहारनपुर जिले के थाना कुतुब शेर में ही एक अन्य प्रभात तोमर को गिरफ्तार किया गया है।यह बागपत के रमाला का रहने वाला है।इसने भी दसवीं और बारहवीं की देकर उम्र कम कराई और फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर परीक्षा में शामिल हुआ था।वही सहारनपर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में पुलिस ने मेरठ के थाना सरूरपुर के रहने वाले प्रशांत कुमार और बुलन्द शहर के थाना खानपुर के शतीश कुमार को गिरफ्तार किया है।यह दोनो उम्र कम कराने के लिए दोबारा इंटर और हाई स्कूल की परीक्षा देकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर परीक्षा में शामिल हुए थे।यूपी पुलिस ने फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र में औरैया के थाना अछल्दा के रहने वाले ऋषि कुमार को गिरफ्तार किया है।यह दो अलग अलग आधार कार्ड में अलग अलग जन्मतिथि दर्शाकर परीक्षा में शामिल हुए थे।

पुलिस के मुताबिक आगरा जिले की कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस ने आगरा जिले के थाना खेड़ा राठौर के रहने वाले अतुल भदौरिया को गिरफ्तार किया है।इसके अलावा एटा की कोतवाली नगर पुलिस ने फिरोजाबाद के थाना बसई के रहने वाले अजय कुमार को गिरफ्तार किया है।यह फर्जी दस्तावेज तैयार कर अमित कुमार के नाम से परीक्षा दे रहा था।यूपी के जौनपुर के थाना लाइन बाजार क्षेत्र में पुलिस ने फतेहपुर जिले के रहने वाले रागवेंद्र प्रताप वर्मा को गिरफ्तार किया है।यह अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।इसके अलावा मऊ के चिरैया कोट के रहने वाले अभय मदेशिया को गिरफ्तार किया।यह अलग अलग अलग जन्म तिथि दर्शाकर परीक्षा में शामिल हुआ था।

पुलिस के मुताबिक अलावा कानपुर के छावनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने मैनपुरी के किसनी थाना क्षेत्र के प्रदीप सिंह को गिरफ्तार किया है।इन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा दो अलग अलग नाम और जन्मतिथि से उत्तीर्ण कर परीक्षा में शामिल हुए थे।इसके अलावा मेरठ के कोतवाली थानाक्षेत्र में मुरादाबाद के थाना भगतपुर के रहने वाले प्रशांत कुमार और बिजनौर के सिवाय कला के रहने वाले रणवीर सिंह और बिजनौर के थाना नगीना के प्रवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है।यह लोग उम्र कम करने को लेकर दोबारा दसवीं की परीक्षा देकर फर्जी दस्तावेज तैयार कर परीक्षा में शामिल हुए थे।इसके अलावा बांदा के नगर कोतवाली इलाके से भानु प्रताप तथा बुलंद शहर कोतवाली इलाके से विशाल कुमार और राजू चौधरी तथा आगरा के शाहगंज थाना क्षेत्र से राकेश कुमार और कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र से चरन सिंह और राजेश कुमार तथा बागपत के बड़ौत थाना क्षेत्र से मोहम्मद शराफत तथा झांसी के सीपरी बाजार से धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।आरक्षी भर्ती परीक्षा में आज शुक्रवार को प्रदेश भर में उन्नीस मुकदमे दर्ज हुए है।यह मुकदमे एटा और जौनपुर तथा कनपुर व मेरठ तथा सहारनपुर तथा फतेहपुर और आगरा जिलों के थानों में दर्ज हुए है।पुलिस इनके साथियों की भी तलाश कर रही है।

 

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *