Breaking News

LUCKNOW:ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से आठ की मौत,अठ्ठाईस घायल

  • REPORT BY:NITIN TIWARI|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

लखनऊ।राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में करीब पौने पांच बजे तीन मंजिला इमारत के अचानक गिरने से अफरा तफरी और हड़कंप मच गया।लोगो में चीख पुकार होने लगी।इस हादसे में आठ लोगो की मौत हो गई वही अठ्ठाईस लोग घायल हो गए।जिन्हे पास के ही लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया।वही गंभीर लोगो को अन्य अस्पतालों को भेजा गया।घटना की सूचना पाकर मौके पर जिला प्रशासन और कमिश्नरी के सीनियर अफसर पहुंचे।वही इस घटना की खबर लगते ही सीएम ने बचाव और राहत कार्य तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।इस घटना में मरने वाले आठ लोगो की पहचान कर ली गई है।
जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला इमारत करीब पौने पांच बजे गिरने से इसमें दब कर पंकज तिवारी पुत्र सत्य प्रकाश तिवारी उम्र लगभग 40 वर्ष और धीरज गुप्ता पुत्र महादेव गुप्ता उम्र लगभग 48 वर्ष और अरूण सोनकर पुत्र संजय सोनकर उम्र लगभग 28 वर्ष और राजकिशोर पुत्र श्रीकृष्ण उम्र 27 वर्ष तथा जसप्रीत सिंह साहनी की मौत हो गई।वही राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक तीन शव और प्राप्त हुए हैं जिनमें राज किशोर पुत्र श्री कुष्णा उम्र 27 वर्ष,रूद्व यादव पुत्र सीता राम यादव उम्र 24 वर्ष,जगरूप सिंह पुत्र राम बहादुर 35 वर्ष शामिल है,देर रात तक मृतकों की संख्या आठ हो गयी है।

अठ्ठाईस घायल,इलाज जारी

वही इस हादसे में राजेन्द्र उम्र 25 वर्ष,भानु सिंह उम्र 22 वर्ष, शत्रुघन सिंह उम्र 60 वर्ष, शिव मोहन उम्र 38 वर्ष, प्रवीना उम्र 30 वर्ष, शांति देवी उम्र 65 वर्ष, आदर्श यादव उम्र 10 वर्ष, काजल यादव उम्र 14 वर्ष,आकाश कुमार उम्र 28 वर्ष, आकाश सिंह उम्र 24 वर्ष,विनोद यादव उम्र 45 वर्ष, आदित्य उम्र 21 वर्ष , आकाश कुमार उम्र 19 वर्ष, अनूप कुमार मौर्य उम्र 40 वर्ष,बहादुर उम्र 55 वर्ष,ओम प्रकाश उम्र 25 वर्ष, सुनील उम्र 28 वर्ष, दीपक कुमार उम्र 28 वर्ष, विनीत कश्यप उम्र 28 वर्ष ,लक्ष्मी शंकर उम्र 25 वर्ष, अतुल राजपूत उम्र 25 वर्ष, नीरज उम्र 35 वर्ष,लक्ष्मी शंकर उम्र 26 वर्ष, शशांक उम्र 33 वर्ष,सोनू उम्र 26 वर्ष,उर्मिला उम्र 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों में तेईस पुरुष और पांच महिलाएं शामिल है।आपदा एवं राहत आयुक्त कार्यालय ने बताया कि बचाव के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ तथा पुलिस और फायर और राजस्व विभाग की टीमें लगा दी गई है।बचाव और राहत कार्य जारी है।जिला प्रशासन की अगुआई में देर रात तक बचाव कार्य चलता रहा ।

यूपी सीएम ने लिया हादसे का संज्ञान,दिए बचाव कार्य तेज करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया।मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

डीएम और मंडलायुक्त भी मौके पर रहे मौजूद

लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार तथा मंडलायुक्त लखनऊ और नगर आयुक्त भी मौके पर पहुंचे और बचाव और राहत कार्य में जुटे रहे,इन अफसरों ने किसी को कोई परेशानी न होने पाए,इसको लेकर मौके पर जरूरी साधन की भी व्यवस्था कराने के साथ साथ बचाव कार्य भी कराया,जिलाधिकारी ने आनन् फानन में घटना स्थल से अस्पताल तक पूरी व्यवस्था को मैनेज कराया,राजस्व विभाग के लेखपाल से लेकर तहसील के एसडीएम तक पूरी निष्ठां से बचाव और राहत कार्य में लगे रहे ।

पुलिस कमिश्नर और जेसीपी कानून व्यवस्था मौके पर पहुंचे

थाना सरोजनी नगर इलाके में बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर और जेसीपी कानून व्यवस्था अमित कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे।उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर बचाव और राहत कार्य में लगी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित अन्य पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस मौके पर उन्होंने घायलों का हाल चाल भी लिया।दोनों अफसर पूरी मुस्तैदी के साथ मौके पर मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *