Breaking News

मोहनलालगंज:पेड़ में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला सोनम का शव,हत्या का आरोप,क्लिक करें और भी खबरें

-पत्नी की मौत की सूचना के बाद नही पहुंचा पति,गहराया शक

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA | EDITED BY:आज नेशनल न्यूज डेस्क

लखनऊ।निगोहां थाना के शेखनखेड़ा गांव के बाहर एक पेड़ में दुपट्टे के सहारे संदिग्ध हालातपत्नी में फंदे से लटके मिली विवाहिता के शव का दूसरे दिन बुधवार को पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पैनल टीम ने शाम 6 बजे के बाद से शुरू किया। वही पीएम हाउस में मौजूद मृतका की मां ने बेटी के पति पर आशंका जताते हुए बताया की पति उनकी बेटी पर शक करता था और घटना के बाद से ही पति देखने तक नही आया।विवाहिता ने पीएम में मौत का कारण हैगिंग आने से हत्या की अटकलो पर विराम लग गया है,डाक्टरो ने जांच के विसरा भी सुरक्षित किया है।

ज्ञात हो उन्नाव जनपद के असोहा के हरिनामखेड़ा गांव निवासी किसान केशवलाल उर्फ केदार ने बेटी सोनम रावत विवाह निगोहां के हुलासखेड़ा के अखिलेश के साथ 12जुलाई को किया था। लेकिन बेटी की विदाई नही की थी.रविवार की सुबह 11बजे विवाहिता बेटी सोनम गांव के टेलर के यहाँ कपड़े सिलवाने की बात कहकर साइकिल लेकर घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक वापस नही लौटी थी,जिसके बाद लापता बेटी की तलाश शुरू करते हुये टेलर के घर पहुंचकर जानकारी की तो उसने बताया बेटी अपनी किसी सहेली के घर जाने की बात कह रही थी। वहीं बेटी की साइकिल पास के गांव चंदन खेड़ा गांव में खड़ी मिली थी। बेटी के लापता होने और अपहण होने की आशंका जताते हुए असोहा थाने पर शिकायत की गई थी।
मगंलवार को निगोहां के शेखनखेड़ा गांव के बाहर स्थित मोबाइल टावर के पास झाड़ियो के बीच लगे पेड़ में दुपट्टे के सहारे विवाहिता सोनम का शव लटकता मिला निगोहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। इएस दौरान परिवारीजनों ने बेटी का अपहरण और हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका जताई थी।हालाकि बुद्ववार को मृतक विवाहिता के शव के पोस्टमार्टम के बाद डाक्टरो ने मौत का कारण हैगिंग बताये हुये जांच के लिये विसरा सुरक्षित किया है।पीड़ित परिजनो ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुये कार्यवाही के लिये असोहा थाने में तहरीर दी है।

पत्नी की मौत की सूचना के बाद भी नही पहुंचा पति….

पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मां ने बताया कि सूचना देंने के बाद भी घटनास्थल व पोस्टमार्टम हाउस में बेटी का पति मौके पर नही आया।बताया की 10 दिन पूर्व पति ने उसकी बेटी को मोबाइल फोन दिया था पति उसकी बेटी पर शक करता था, बछरांवा के किसी लड़के से वो बात करती है,इस शक की वजह से पति ने बीते पांच दिन पूर्व बेटी से मोबाइल फोन वापस ले लिया,जिसको लेकर शक है कि बेटी का पति ही उसकी बेटी के साथ गलत काम करने के बाद हत्या की है।

किशोर ने घर में अकेली किशोरी से की छेड़छाड़,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उसे घर में अकेली देख बीते मगंलवार की सुबह दस बजे के करीब गांव में रहने वाला किशोर घर में घूस आया ओर उसके साथ अश्लील हरकते करने के साथ ही मुंह दबाकर जबरन उसके साथ सम्बंध बनाने की कोशिश की‌।इसी बीच घर आयी मां ने किशोर को बेटी के साथ गलत कृत्य करते देखा तो आरोपी किशोर उसे छोड़ने के साथ ही मां से माफी मंगाने लगा जिसके बाद मां आरोपी किशोर के घर उलहना लेकर गयी तो वो मारपीट पर आमदा हो गये‌।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया।

साइबर जालसाज ने महिला को झांसे में लेकर 75हजार रूपये ठगे

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के डीएलएफ गार्डेन सिटी निवासी अजय लक्ष्मी यादव ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया 13अगस्त को साइबर जालसाज ने फोन कर मेरे परिचित का नाम बताये हुये कहा मेरा एक मरीज हास्पिटल में भर्ती है लेकिन पैसे ट्रांसफर नही हो पा रहे है मै आप को पैसे ट्रांसफर कर देता हू आप भेज दो हास्पिटल के एकाउंट में जिसके बाद उक्त जालसाज ने रूपये क्रेडिट का एक मैसेज हमें भेजने के साथ खाते में भेजे गये पैसे एक मोबाइल नम्बर जिस पर गुगल पे चल रहा था उसपर भेजने के लिये बोला जिसके बाद उसके द्वारा दिये गये गुगल पे पर पहली बार में बीस हजार रूपये,दूसरी बार में 25हजार रूपये व तीसरी बार में 5हजार रूपये ट्रासंफर कर दिये जिसके बाद जालसाज ने अन्य दो नम्बर ओर भेजे जिस पर 5हजार रूपये व 10हजार रूपये की रकम ट्रांसफर कर दी।इस तरह जालसाज ने 75हजार रूपये अपने कई गुगल पे नम्बर पर ट्रांसफर करा लिये।बैंक जाने पर खाते से पूरी रकम गायब होने की जानकारी मिलने पर उसे अपने साथी हुयी साइबर जालसाजी का पता चला जिसके बाद उसके होश उड़ गये।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात जालसाज पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

बिजली विभाग में तैनात आउटसोर्स सविंदाकर्मियो को नही मिला दो माह का बकाया वेतन
-कम्पनी ने बिजली विभाग से टेंडर खत्म होने की बात कहकर सविंदाकर्मियो को दो महीने के बकाया वेतन का बिना भुगतान किये काम से निकाला

बिजली विभाग के मीटर सेक्शन में काम करने वाले तीन दर्जन के करीब आउटसोर्स सविंदाकर्मियो को बिना दो महीने के बकाया वेतन का भुगतान किये कार्यदायी कपंनी के अधिकारियो ने टेंडर खत्म होने की बात कहकर काम से निकाल दिया है।जिसके चलते आउटसोर्स सविंदाकर्मियो के आगे आर्थिक सकंट आ गया है ओर उनका परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच गया।जिसके नाराज आउटसोर्स सविंदाकर्मियो ने अधीक्षण अभियंता मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को पत्र लिखकर कार्यदायी कम्पनी से बकाया दो महीने का वेतन दिलाये जाने समेत टेंडर प्रक्रिया के अन्तर्गत पुन:कार्य पर रखवाये जाने की मांग की है।आउटसोर्स सविंदाकर्मी सुनील,दिलीप कुमार,सुरेन्द्र कुमार,सतीश सिंह,सुधीर कुमार ने बताया बीते नौ वर्षो से मेसर्स वर्ल्ड क्लास सर्विसेज लिमिटेड के माध्यम से बिजली विभाग के मीटर सेक्सन में काम कर रहे थे,हम सभी को बकाया दो महीने के वेतन का बिना भुगतान किये कम्पमी के अधिकारियो ने बिजली विभाग से टेंडर खत्म होने की बात कहकर काम से निकाल दिया।जिसके चलते तीन दर्जन ने करीब आउटसोर्स सविंदाकर्मियो के आगे आर्थिक संकट आ गया ओर परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है।सभी सविंदाकर्मियो ने अधीक्षण अभियंता मध्याचंल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को पत्र लिखकर बकाया दो माह के वेतन का भुगतान कराये जाने समेत ट्रेडर प्रक्रिया के अन्तर्गत पु:न काम पर रखे जाने की मांग की है।

बैखोफ चोरो ने किसान के घर धावा बोलकर नगदी व जेवरात उड़ायें

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के धनवारा गांव में बैखोफ चोरो ने किसान के घर समेत आटा चक्की में धावा बोलकर जेवरात समेत हजारो की नगदी पार कर दी।मगंलवार की सुबह किसान का परिवार सोकर उठा तो हड़कम्प मच गया।पीड़ित किसान की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पीड़ित ने अज्ञात चोरो पर कार्यवाही के लिये पुलिस को तहरीर दी है।मोहनलालगंज के भसण्डा मजरा धनवारा गांव निवासी किसान अकुंर लोधी ने बताया बीते सोमवार की रात खाना खाने के बाद परिजनो के साथ अपने कमरो में सो गये देर रात छत के रास्ते घर में घुसे बैखोफ चोरो ने कमरे‌ में रखी अलमारी व बक्से में रखे एक लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात व 21हजार रूपये नगद चुरा ले गये।वही पड़ोस में स्थित सुरेश सिंह की आटा चक्की का ताला तोड़कर गल्ले में रखी नगदी भी चुरा ले गये।मगंलवार की सुबह किसान का परिवार सोकर उठा ओर कमरे में अलमारी खुली व सामान बिखरा देखा तब उसे चोरी की घटना का पता चला जिसके बाद हड़कम्प मच गया।पीड़ित किसान की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित किसान की तहरीर पर अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरूकर दी गयी हैं।

दो माह पहले फार्म हाउस में हुयी चोरी का खुलासा,एक चोर गिरफ्तार

मोहनलालगंज पुलिस ने दो माह पहले भसण्डा के एक फार्म हाउस में हुयी चोरी का मगंलवार को खुलासा करते एक चोर को गिरफ्तार कर माल बरामद किया।पुलिस‌ ने शातिर चोर को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया क्षेत्र के भसण्डा गांव के बाहर स्थित वीरेन्द्र यादव के फार्म हाउस में बने कमरे का ताला तोड़कर दो माह पहले चोर उसमें रखे लोहे के इगंल व तार चोरी कर ले गये थे।पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश के लिये पुलिस टीम को लगाया गया था,मगंलवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने फार्म हाउस में चोरी करने वाले चोर रामबाबू निवासी राधाकृष्णखेड़ा थाना मोहनलालगंज को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के तीन लोहे के एगंल व 970रूपये नगद बरामद हुये।

 जालसाज भाई-बहन गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज पुलिस ने जबरौली गांव में पूर्व में विक्रय की गयी जमीन दोबारा बेचकर धोखाधड़ी करने वाली सगे भाई-बहन को मगंलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मगंलवार को जालसाज शिवरानी व उसके भाई हेमन्त कुमार निवासीगण भट्ठी बरकतनगर थाना गोसाईगंज को गिरफ्तार कर जालसाजी व धोखाधड़ी के दर्ज मुकदमे में जेल भेज दिया गया।

 पुरानी रंजिश में खेत में बैठे किसान को पीटा,मुकदमा‌ दर्ज

निगोहां थाना क्षेत्र के दयालपुर निवासी पप्पू ने बताया मगंलवार को वो अपने खेत में बैठा था तभी पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी पवन कुमार,नीरज,अजीत सिंह निवासीगण दयालपुर ने लाठी डंडो से हमला कर उसकी बुरी तरह पिटाई कर घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये मौक से भाग निकले।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन घायल किसान को इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो पर मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *