-मोहनलालगंज के मऊ रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर के लिए सर्वे शुरू, सवा लाख को मिलेगी राहत
-
REPORT BY: ANUPAM MISHRA || AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।मोहनलालगंज के मऊ रेलवे क्रॉसिंग पर फोर लेन ओवरब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया। सेतु निगम ने शासन से अनुमति मिलने के बाद सर्व का काम शुरू कर दिया है।
सर्वे के मुताबिक फोरलेन फ्लाईओवर मोहनलालगंज बस अड्डे के ऊपर बस्ती के रास्ते गुजरेगा। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग को बंद नहीं किया जाएगा।ऐसे में वाहन सवार क्रॉसिंग के रास्ते और फ्लाईओवर के रास्ते आवागमन कर सकेंगे। इससे कानपुर के रास्ते मोहनलालगंज, गोसाईगंज होते हुए सुलतानपुर और बनारस तक का सफर आसान हो जाएगा। मोहनलालगंज कस्बे में इन दिनों मऊ रेलवे लाइन के ऊपर पुल बनने को लेकर सर्वे का काम शुरू हो गया है। इस बीच जमीन अधिग्रहण को लेकर स्थानीय लोगों में चर्चा भी शुरू हो गई है। ऐसी स्थिति में जमीन अधिग्रहण के पहले कई प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जहां जमीन से जद में आने वालों को नोटिस भेजा जाएगा। सर्वे के बीच बिजली विभाग को लाइन शिफ्ट करने के निर्देश दिए गए है। पहले चरण में99 करोड़ रूपये की स्वीकृत मिली है। फोरलेन फ्लाईओवर बनाने में करीब 198 करोड़ रुपये खर्च का अनुमान है।
मोहनलालगंज कस्बे के मऊ रेलवे क्रासिंग से रोज दोनों ओर से करीब सवा लाख वाहनों का ट्रैफिक लोड दर्ज किया गया है।इस रास्ते बांदा, महोबा, झांसी, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर,रायबरेली समेत करीब सात जिलों से वाहन लखनऊ के मोहनलालगंज होते हुए वाया गोसाईंज सुलतानपुर की ओर गुजरता है। इस क्रॉसिंग के बनने से सात जिलों से आने वाले वाहन चालकों का सफर आसान हो जाएगा।
स्कूल संचालक के इकलौते बेटे का रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव,मचा कोहराम
-पीजीआई क्षेत्र के उतरठिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर स्कूल संचालक के इकलौते बेटे का पड़ा मिला शव,परिजनो ने जताई हत्या की आंशका
पीजीआई क्षेत्र के उतरठिया रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को स्कूल संचालक के इकलौते बेटे का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराने के बाद पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।जीआरपी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर को उतरठिया रेलवे स्टेशन से 100मीटर दूरी पर रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला।सूचना के बाद जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर जमा तलाशी ली गयी तो जेब से बछरावा से लखनऊ का रोडवेज बस का टिकट मिला,बाकी ऎसा कुछ नही मिला जिससे युवक की पहचान हो सके।जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिये सोशल मीडिया का सहारा लिया गया जिसके कुछ घंटो के अंदर ही मृतक की शिनाख्त अनुराग त्रिवेदी(19वर्ष) निवासी खरगीखेड़ा थाना शिवगढ जनपद रायबरेली के रूप में हुयी,स्कूल संचालक पिता संजय मोहन ने परिजनो के साथ रायबरेली से मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त अपने इकलौते बेटे अनुराग त्रिवेदी के रूप में की।पिता ने बताया बेटा अनुराग अपना मोबाइल फोन घर पर छोड़कर सुबह साढे नौ बजे के करीब घर से निकला था जिसके बाद उन्हे बेटे की मौत की सूचना मिली।आखिर घर से बछरावां व वहा से बेटे को बस से लखनऊ जाने की क्या जरूरत पड़ी और उसका शव रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला।पिता ने बेटे की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेके जाने की आंशका जताई है। इकलौते बेटे अनुराग की मौत की खबर घर पहुंची तो मां अनीता त्रिवेदी समेत परिजन सदमें में आ गये।
सैदापुर में ब्रम्हदेव बाबा देव स्थल पर विशाल भंडारा आज
निगोहां क्षेत्र के सैदापुर गांव में स्थित ब्रम्हदेव बाबा देव स्थल पर आज संकीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।क्षेत्रीय लोग बड़ी संख्या में देव स्थल पर पहुंचकर ब्रम्ह देव बाबा के दरबार में मत्था टेकने के बाद भंडारे में प्रसाद ग्रहण करेगे।आयोजक विनीत मिश्रा ने बताया ब्रम्हदेव बाबा देव स्थल पर विगत नौ वर्षो से संकीर्तन व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है,बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग कार्यक्रम में पहुंचकर बाबा के दरबार में मत्था टेकने के बाद आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते है,शनिवार की सुबह नौ बजे ब्रम्हदेव बाबा के दरबार में सुंदकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा जिसके समापन पर कन्याओ को भोजन कराने के उपरान्त 11बजे से विशाल भंडारे में प्रसाद वितरण किया जायेगा।
सड़क पर गिरा रुपये से भरा पर्स लौटाया, पेश की ईमानदारी की मिशाल
-निगोहा पुलिस ने पीड़ित तक पहुंचकर उसे ईमानदार प्रेम नारायण से पर्स दिलवाया
मोहनलालगंज।निगोहां क्षेत्र के हरिहरपटसा स्थित प्रखर इन्टरप्राइजेज में काम करने वाले एक कर्मचारी ने सड़क पर रुपए और आधार सहित जरूरी कागजात से भरे हुए पर्स को गिरा पाकर पर्स मालिक की खोजकर उसे लौटकर ईमानदारी की मिशाल पेस की। यह देख हर कोई उसकी सरहाना कर रहा है।हरिहर पटसा स्थित प्रखर इन्टरप्राइजेज में काम करने वाले प्रेम नारायण तिवारी को बुधवार शाम को रास्ते मे गिरा एक पर्स मिला जिसमे चार हजार की नगदी सहित आधार कार्ड और जरूरी कागजात थे। प्रेम नारायण ने अपने मालिक कृपा शंकर द्विवेदी को गिरी पर्स लाकर पूरी बात बताई जिसके बाद कृपा शंकर द्विवेदी ने पर्स मालिक की खोज के लिए निगोहा थाना प्रभारी अनुज तिवारी को जानकारी जिसके बाद निगोहा सिपाही मोनू रमपुरा गांव निवासी विजय तक पहुंचकर पर्स खो जाने की पुष्टि कर उसे अपने साथ हरिहरपुर पटसा पहुंचे विजय के मुताबिक वह बुधवार को बाइक से सुदौली से निगाहों के रास्ते घर जा रहा था तभी रास्ते में उसका पर्स गिर गया था। वही खोई पर्स को प्रेम नारायण तिवारी ने विजय को सौंप दिया। वहीं पर्स पाकर विजय के चेहरे पर खुशी की लहर देखी गई। और पर्स लौटाने वाले प्रेम नरायण सहित दुकानदार कृपाशंकर द्विवेदी की ईमानदारी की मिशाल देख उनकी हर कोई सराहना कर रहा है।
निगोहां सम्राट को हरा ब्लैक माम्बा बछरावां टीम फाइनल मैच जीती
निगोहां कस्बे के एसएनटी ग्राउंड में चल रहे निगोहां प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को फाइनल मैच निगोहां सम्राट और ब्लैक माम्बा बछरावां रायबरेली की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर निगोहां सम्राट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रनों का लक्ष्य रखा वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्लैक माम्बा बछरावां की टीम ने 17 ओवर में 5 विकेट खोकर फाईनल मैच के विजेता बने। इस टीम के धुरंधर बल्लेबाज अनुभव को मैन ऑफ द मैच के साथ ही साथ मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
इस मैच में 58 रन 2 विकेट लिए जबकि सीरीज में अनुभव 85 रन और 8 विकेट लिए।फाईनल मैच में ग्राउंड दर्शकों से खचाखच भरा रहा छक्के चौके पड़ने और विकेट गिरने पर दर्शकों द्वारा आतिशबाजी भी होती साथ ही इनाम की बौछार होती रही।फाईनल मैच के विजेता टीम को 51 हजार के पुरुस्कार के साथ अन्य पुरुस्कार से नवाजा गया वहीं उपविजेता टीम को 31 हजार सहित अन्य उपहार से नवाजा गया।
इस मौके पर विजेता और उपविजेता टीम के धुरंधर खिलाड़ियों को भी इनाम सहित अन्य उपहार से नवाजा गया।वही इस मैच में अंपायर, कमेंट्रेटर, स्कॉरल, लाइव स्कोरल को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस मौके सपा नेता अमरपाल सिंह, पूर्व प्रधान अजय सिंह, भगवानपुर पूर्व ग्राम प्रधान अंकुर उर्फ नीशू मिश्रा, एसबीएन इण्टर कॉलेज प्रबन्धक अमरेन्द्र यादव, आयोजक शैलेंद्र सिंह दीपू,विश्व हिंदू परिषद प्रदेश अध्यक्ष मानसी गुप्ता, आई जीसीएल कॉमेंटेटर अमरेंद्र यादव बाबा,पंकज मिश्रा, विकास सिंह, योगेश बाजपेई, राजन गुप्ता, राजा शंकर, बाजपेई सर्वेश, बाजपेई सूरज, आकाश विश्वकर्मा, नवनीत सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।