Breaking News

LUCKNOW:रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने अफसरों को किया अलर्ट

  • REPORT BY:NITIN TIWARI|EDITED BY-आज नेशनल न्यूज डेस्क

-अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए निर्देश

-रेलवे ट्रैक के आस पास रह रहे लोगो को दिए चिन्हित करने के निर्देश

लखनऊ।यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर पुलिस अफसरों को अलर्ट करते हुए अराजकतत्वों को निगरानी के कड़े निर्देश दिए है। रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे के  अन्य अफसरों के साथ की गयी कोऑर्डिनेशन बैठक में डीजीपी सहित एडीजी रेलवे और एडीजी  एसटीएफ / कानून एवं व्यवस्था तथा एडीजी अपराध और जोनल एडीजी तथा पुलिस आयुक्त लखनऊ और कानपुर तथा वाराणसी और प्रयागराज तथा आगरा और गाजियाबाद तथा एडीजी रेलवे सुरक्षा बल बड़ौदा हाउस दिल्ली एवं प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एनआरदिल्ली सहित अन्य तमाम अफसर मौजूद थे।डीजीपी ने सभी को रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए।

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए आयोजित कोऑर्डिनेशन बैठक में डीजीपी ने प्रदेश में रेलवे ट्रैक अवरुद्ध करने की घटित हुई घटनाओ को लेकर बेहतर समन्वय के साथ प्रभावी सुरक्षा कार्रवाई करने और सुरक्षा को लेकर वाल- फेसिंग कराये जाने तथा संवेदनशील क्षेत्र को चिन्हित करने तथा संयुक्त पेट्रोलिंग कराने के निर्देश दिए।डीजीपी ने अफसरों को मंडल स्तर पर त्रैमासिक समन्वय बैठक करने तथा रेलवे ट्रैक के आसपास हुए अवैध निर्माण को हटाने और  एसओपी तैयार कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।डीजीपी ने कहा कि रेलवे ट्रैक की समुचित सुरक्षा के लिए उच्चिकृत टेक्नॉलाजी का उपयोग किया जाए। ट्रेन इंजन एवं कोचेंज में सीसीटीवी कैमरा लगवाये जाये।डीजीपी ने इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी अफसरों के साथ  वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा की।डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस मौके पर कहा कि  देश का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क उ ० प्र ० का है।बीते दिनों रेलवे ट्रैक को  अवरुद्ध करने की घटनाओं में समन्वय बनाकर रोकने इसे रोकने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स को शामिल कर एस 0 ओ 0 पी 0 बनाकर कड़ी कार्रवाई की जाए।

डीजीपी ने कहा कि रेलवे ट्रैक को अवरूद्ध करने की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे और आरपीएफ और जीआरपी व स्थानीय पुलिस से समन्वय बनाकर  रेलवे ट्रैक की संयुक्त पेट्रोलिंग करायी जाये तथा किसी प्रकार के प्राप्त इनपुट को तत्काल शेयर किया जाये। ट्रेनो पर पत्थरबाजी की घटनाओ को सख्ती से रोकने हुए ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये ।डीजीपी ने कहा कि बीते दस वर्षो में रेलवे ट्रक पर जो भी आपराधिक घटनाए हुई है उनका विश्लेषण किया जाये तथा उससे सम्बन्धित अपराधियों की निरन्तर निगरानी करते हुए चेकिंग करायी जाये ।इसके अलावा रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले लोगो का भी वेरिफिकेशन कराया जाये ।डीजीपी ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर वल्नरेबुल क्षेत्रो को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए।डीजीपी ने कहा कि डी ० एफ ० एम ० डी ० और एचएचएमडी तथा बैगेज स्कैनर की भी सक्रियता सुनिश्चित की जाये ।उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की घटना की सूचना तत्काल 112 पर दी जाये ।डीजीपी ने इस मौके पर आगामी कुम्भमेला के आयोजन को लेकर भी  रेलवे ट्रैक के आसपास के अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *