Breaking News

LUCKNOW:फिर गूंजेगी सिनेमाघरों में तालियां,योगी सरकार का बड़ा ऐलान,क्लिक करें और भी खबरें

-सूचना प्रौद्योगिकी सेवा को ‘उद्योग का दर्जा

  • REPORT BY:K.K.VARMA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ 02 अक्टूबर।। योगी कैबिनेट ने प्रदेश में बंद पड़े सिनेमाघर के पुनः संचालन का निर्णय लिया है। मल्टीप्लेक्स विहीन जनपदों में जल्द मल्टीप्लेक्स निर्माण को प्रोत्साहित करने, एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के निर्माण को प्रोत्साहित करने एवं संचालित सिनेमाघरों के उच्चीकरण हेतु समेकित प्रोत्साहन योजना को मंजूरी प्रदान की है। योजना 5 वर्ष तक प्रभावी रहेगी।प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने इस बारे में बताया कि प्रदेश में बन्द एकल छविगृह, संचालित सिनेमाघरों का पुनर्निर्माण,रिमॉडल करवाने व मल्टीप्लेक्स विहीन जनपद।मल्टीप्लेक्स के निर्माण हेतु तथा सिनेमाओं के उच्चीकरण हेतु समेकित प्रोत्साहन योजना लागू हो रही है। सिनेमाघर मल्टीप्लेक्स द्वारा राजकोष में जमा की गयी एसजीएसटी से प्रस्तावित अनुदान दिया जायेगा, जिससे राज्य सरकार पर कोई अतिरिक्त व्यय भार नहीं आयेगा। योजना ज़ारी होने की तिथि से 05 वर्ष के अन्दर बंद अथवा संचालित सिनेमा को तोड़कर व्यावसायिक काम्पलेक्स तथा आधुनिक सिनेमा निर्माण के लिए प्रथम 03 वर्ष एकत्रित एसजीएसटी का 100 प्रतिशत तथा अगले 02 वर्ष एकत्रित एसजीएसटी का 75 प्रतिशत।योजना जारी होने की तिथि से 05 वर्ष के अन्दर बंद या संचालित सिनेमा भवन की आन्तरिक संरचना में परिवर्तन कर पुनः संचालित करने अथवा स्क्रीन की संख्या में वृद्धि करने के लिए प्रथम 3 वर्ष एकत्रित एसजीएसटी का 75 प्रतिशत तथा अगले 02 वर्ष एकत्रित एसजीएसटी का 50 प्रतिशत।बंद एकल सिनेमाघरों को बिना किसी आन्तरिक संरचना में परिवर्तन किये पुनः 31 मार्च 2025 तक जिला मजिस्ट्रेट से लाइसेंस प्राप्त कर फिल्म प्रदर्शन करने पर प्रथम 03 वर्ष एकत्रित एसजीएसटी का 50 प्रतिशत।व्यावसायिक गतिविधियों सहित और रहित, न्यूनतम 75 आसन क्षमता के एकल स्क्रीन सिनेमाघर के निर्माण के लिए प्रथम 03 वर्ष एकत्रित एसजीएसटी का 100 प्रतिशत तथा अगले 02 वर्ष एकत्रित एसजीएसटी का 50 प्रतिशत। जिन जनपदों में एक भी मल्टीप्लेक्स निर्मित,संचालित नहीं है, वहां मल्टीप्लेक्स खुलवाने के लिए 05 वर्ष तक एकत्रित एसजीएसटी का 100 प्रतिशत। जिन जनपदों में मल्टीप्लेक्स निर्मित,संचालित है, वहां नवीन मल्टीप्लेक्स निर्माण के लिए प्रथम 03 वर्ष एकत्रित एसजीएसटी का 100 प्रतिशत तथा अगले 02 वर्ष एकत्रित एसजीएसटी का 50 प्रतिशत। सिनेमाघर मल्टीप्लेक्स के उच्चीकरण के लिए निवेश की गयी वास्तविक धनराशि का 50 प्रतिशत की सीमा तक एकत्रित एसजीएसटी के समतुल्य धनराशि अनुमन्य होगी।योगी सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी जनित सेवाओं को उद्योग का दर्जा दिए जाने का निर्णय लिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आईटी,आईटीएस क्षेत्र की तीव्र वृद्धि में सहायता के लिए राज्य को परिवर्तनकारी सुधारों को की आवश्यकता है। इन सुधारों का उद्देश्य आईटी और आईटीएस क्षेत्र को “उद्योग” का दर्जा दिया जाना है। आवासीय विकास प्राधिकरणों तथा औद्योगिक विकास प्राधिकरणों में औद्योगिक श्रेणी के अन्तर्गत वर्गीकृत भूमि को आईटी आईटीईएस क्षेत्र की इकाइयों को औद्योगिक दर पर भूमि आवंटन की सुविधा प्रदान करने से आईटी आईटीईएस इकाइयों को भूमि उपलब्धता में सुगमता होगी। आईटी आईटीईएस क्षेत्र की नई क्रियाशील इकाईयों, जिनका न्यूनतम लोड 150 केवी है, को औद्योगिक दरों पर विद्युत उपलब्ध कराए जाने से उनकी लाभप्रदता बढ़ाने में मदद मिलेगी और उत्तर प्रदेश राज्य आईटी आईटीईएस क्षेत्र में अधिक निवेश आकृष्ट करने में सक्षम होगा। इस प्रकार के पुनर्वर्गीकरण से उत्तर प्रदेश में प्रचलित दरों के अनुसार इस क्षेत्र के लिए विद्युत की लागत में 18 प्रतिशत की बचत होगी।

मुख्यमंत्री ने गांधी और शास्त्री को किया नमन, चलाया चरखा,स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ के निर्माण में सहभागी बनें-योगी

लखनऊ में गांधी जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ने बुधवार को हजरतगंज स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। देशभर में आज महात्मा गांधी की155वीं जयंती मनाई गईं है।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘स्वच्छता अभियान’ में भाग लिया। स्वच्छता को साधना का मार्ग बताने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई कर स्वच्छता का भी संदेश दिया। सीएम योगी ने अपील करते हुए कहा कि गांधी जयंती के अवसर पर अपने आसपास स्वच्छता से जुड़ी मुहिम का हिस्सा बनकर ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ के निर्माण में सहभागी बनें।गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने के बाद मुख्यमंत्री हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम पहुंचे। उन्होंने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और चरखा चलाया। इस दौरान उन्होंने गांधी आश्रम का भ्रमण भी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे देश में आज महात्मा गांधी की जयंती मनायी जा रही है।
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छता का संदेश देने के लिए ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम मनाया जा रहा है।यह 17 सितंबर विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन से प्रारंभ हुआ और आज गांधी जयंती पर भी जारी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट के सहयोगी मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, मेयर सुषमा खर्कवाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। गांधी जयंती के साथ ही दो अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनायी जाती है। पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म भी दो अक्टूबर को हुआ था। गांधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनेक्सी पहुंचे और वहां स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *