- REPORT BY:ATUL TIWARI
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
-DGP प्रशान्त कुमार ने किया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर प्रदर्शनी का उद्घाटन
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने पुलिस मुख्यालय गोमतीनगर विस्तार में आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बैंक आफ बडौदा द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रशान्त कुमार ने राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत प्रोत इस कार्यक्रम को पुलिस मुख्यालय में आयोजित किये जाने के लिए बैंक आफ बडौदा के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय स्वाधीनता का इतिहास जिन संघर्षों और बलिदानों से भरा हुआ है उसकी मिशाल दुनिया में और कहीं नहीं मिलती है। 15 अगस्त 1947 को जब भारत आजाद हुआ तो उससे एक दिन पूर्व एक ऐसी घटना हुई जिसकी वेदना आज भी हमारे जन मानस में विद्यमान है । 14 अगस्त 1947 को आजाद भारत के विभाजन के परिणामस्वरूप विश्व ने अब तक का सबसे बड़ा मानव पलायन देखा। लाखों परिवार अपनी मिट्टी से दूर हो गए। आज के दिन हम उन्हीं ज्ञात और अज्ञात लोगों के प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।आयोजन के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के लखनऊ अंचल के अंचल प्रमुख महाप्रबंधक समीर रंजन पंडा अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था, पुलिस महानिदेशक के जीएसओ सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं बैंक आफ बडौदा के अधिकारी मौजूद थे।