Breaking News

सुलतानपुर:तीन दिन की बरसात में विद्यालयों में भरा पानी, शिक्षण कार्य बाधित,क्लिक करें और भी खबरें

-जल भराव से दर्जन भर से ज्यादा परिषदीय विद्यालय प्रभावित

  • REPORT BY:ATUL TIWARI/AGENCY
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

सुलतानपुर,30 सितम्बर 2024 । तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद निकली धूप से जहां लोगों को राहत मिली है। वहीं दर्जन भर से ज्यादा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय जल भराव की जद में हैं। विद्यालय परिसर में जल जमाव होने से सोमवार को शिक्षक व छात्रों को पानी से होकर विद्यालय पहुंचना पड़ा। जल भराव के कारण शिक्षकों ने अध्यापन का कार्य कहीं पंचायत भवन में तो कहीं किसी अभिभावकों के घर पर की है।

जानकारी के अनुसार एक ओर बारिश जहां फसलों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। वहीं, दूसरी ओर जलभराव व निचले हिस्सों में जलजमाव से लोग आफत महसूस कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को हो रही है। कई गांव के परिषदीय विद्यालय तालाब में तब्दील हो गये है। कस्बा के ब्लाक संसाधन के कुछ दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय शाहपुर पूरन व गजापुर के परिसर में जलभराव है। मौजूदा समय में बरसात के चलते कक्षाएं संचालित करने में मुश्किलें हो रहीं हैं। मुख्य गेट तक जलभराव हो जाने से अब विद्याद्दथयों को पानी से होकर अपने क्लास रूम तक पहुंचना पड़ रहा। कमोवेश यही हाल प्राथमिक विद्यालय चौकिया,उमरपुर,कोटवा,नूरम पट्टी,सिरिया का पूरा, देवलपुर, बेदूपारा जू.हा., गोपालपुर मधैया सहित दर्जनों विद्यालयों का है।प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष केदारनाथ दूबे ने बताया कि लंभुआ ब्लॉक में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं एक
कस्तूरबा गांधी परिषदीय सहित 176 विद्यालय संचालित हैं तीन दिन हुई भीषण बारिश के कारण लगभग दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में जल भराव की स्थिति
है।जिसको देखते हुए कई विद्यालयों के अध्यापकों ने पंचायत भवन या बाहर सुरक्षित स्थान पर शिक्षण कार्य जारी रखा। प्राथमिक शिक्षक संघ मीडिया
प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि भारी बरसात से जलभराव की स्थित उत्पन्न हो गयी है। पानी निकालने की ब्यवस्था बनाई जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी
लम्भुआ अजय सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो मिटिंग मे ब्यस्त होने पर बाद मे बात करने के लिए कहा।

लोकपाल की नोटिस पर खंड विकास अधिकारियों ने ग्राम सचिवों को पकड़ाया नोटिस

बीते तीन दिनों की बारिश में बृहस्पतिवार की शाम शुरू हुई लगातार मूसलाधार बारिश में जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था। वहीं सुल्तानपुर जिले में लाखों के वारा-न्यारा करने के लिए मनरेगा मजदूरो की फर्जी हाजिरी लगाकर ऑनलाइन हाजिरी दिखाकर लाखों रुपए की जुगत करने का प्रयास प्रधानों और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा किया गया था। जिसे दैनिक समाचार पत्रों व सोशल मीडिया ने बीते रविवार को इन तीन दिनों की लगी हाजिरी को लेकर अपने अखबारों में प्रमुख स्थान दिया था।

अब खबरों को संज्ञान लेकर लोकपाल मनरेगा महेंद्र विक्रम सिंह द्वारा खंड विकास अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।जिसकी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खंड विकास अधिकारी लंभुआ के ज्ञानेंद्र मिश्र ने मनरेगा में मजदूरी लगाए बीते शुक्रवार को पांच गांव के ग्रामसचिव और शनिवार को लगी हाजिरी में नौ गांव  के ग्राम सभा सचिव को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। बीते
27  सितंबर और 28 सितंबर को लम्भुआ खंड विकास से,चार सौ चौसठ मजदूरों की ऑनलाइन हाजिरी दिखाई गई थी। जारी नोटिस मोबाइल पर पाते ही प्रधान और सचिव इस मामले को लेकर परेशान दिखे। एक ग्राम प्रधान ने नाम छापने की शर्त पर बताया कि इस तारीख में हुए इस कार्य को अब जीरो करना पड़ेगा।।

खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र ने बताया कि जिन गांवों में इस तरह की हाजिरी लगी है वहां के मेट को नोटिस जारी की गई है। ग्राम प्रधान और सचिव को इस आशय से नोटिस जारी की गई है कि इस पर क्या कृते कार्रवाई की गई। क्योंकि हाजिरी डालने का कार्य मेट ही करता है उन्होंने यह भी बताया कि यह हमारे पोर्टल पर दिखाई नहीं देता है।

प्रतापपुर कमैंचा राजस्व गांव में सोशल ऑडिट की खुली बैठक हुई संपन्न
-प्रतापपुर कमैंचा ब्लॉक के राजस्व गांव रामगढ़ में नहीं हुई ग्राम सभा सोशल ऑडिट की खुली बैठक

सुल्तानपुर में इस समय सोशल आडिट निदेशालय द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार ग्राम सभा में 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 मार्च 2024 तक मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास की सोशल ऑडिट चल रही है उसी क्रम में प्रतापपुर कमैंचा ब्लॉक के राजस्व गांव पूनीभीम पट्टी , राजपुर, राजे, रामगढ़ ग्राम सभा की सोशल ऑडिट की खुली बैठक आज की पत्रकारों की टीम जब ग्राम सचिवालय पूनीभीम पट्टी पहुंची तो ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अल्का बौद्ध टीम सदस्य कौशलेंद्र सिंह राय साहब राजेंद्र वर्मा उमा देवी वहां मौजूद थी ग्राम सभा में साथ काम मनरेगा के तहत कराए गए थे इस ग्राम सभा में 3211 मनरेगा मानव दिवस आयोजित था जिसके लिए मनरेगा मजदूरों को 736415 रुपए भुगतान हुआ है 6आवास थे जो पूर्ण पाए गए टीम द्वारा दो दिन जांच के उपरांत ग्राम सभा में जो कमियां पाई गई थी वह प्रत्यावेदन तैयार नहीं की थी ना ही ग्रामीणों को प्रत्यावेदन पढ़कर सुनाया गया हर कार्य के विषय में ग्रामीण लगातार टीम से जानना चाह रहे थे नागरिक सूचना बोर्ड को लेकर टीम खुद ही कंफ्यूजन की स्थिति में थी पूछने पर बताया कि मौके पर वोट नहीं लगा है ना ही पैसा ग्राम सभा से खारिज किया गया है पत्रकारों की टीम जब ग्राम सभा राजेपुर सोशल ऑडिट की खुली बैठक की जानकारी लेने के लिए पहुंची तो वहां पर बीआरपी सुनील कुमार टीम सदस्य रामप्यारे, चंचल यादव ग्राम प्रधान जीत लाल, रोजगार सेवक सुभाष चंद्र मौर्य सफाई कर्मी दिनेश मौर्य  मौजूद थे इस ग्राम सभा में 2981 मनरेगा
मानव दिवस आयोजित हुआ था जिसके लिए 6 लाख 70 हजार 786 रुपए मनरेगा मजदूरों को मिले हैं इस ग्राम सभा में कोई भी प्रधानमंत्री आवास ऑडिट
वित्तीय वर्ष में नहीं मिला है बीआरपी सुनील कुमार से नागरिक सूचना बोर्ड पर पूछने पर गोल-मल जवाब देते नजर आए मजदूरों का सत्यापन टीम द्वारा किस
तरीके से किया गया है इसका भी जवाब नहीं दे पाए इस पूरी ग्राम सभा में 5 काम ऑडिट वित्तीय वर्ष में मनरेगा से हुआ था इसके बाद टीम जब रामगढ़ की जीरो का सच्चाई जानना चाहा तो ग्राम सचिवालय पर किसी तरीके की कोई बैठक नहीं थी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दिनेश सिंह ने बताया कि मेरी तबीयत खराब है हम कल ही सारा काम पूरा कर लिए  है 3 ग्राम सभा की जीरो ग्राम सच्चाई देखने के बाद पत्रकारों की टीम इस निष्कर्ष पर पहुंची की यह सोशल ऑडिट सिर्फ कागजी कोरम पूरा करने के लिए हो रही है जिस उद्देश्य के साथ इस सोशल ऑडिट को होना चाहिए वह पूरा नहीं हो पा रहा है।

विद्यार्थी केवल नौकरी ही नहीं उद्योग की तरफ भी दें ध्यान: प्रवीण अग्रवाल

विद्यार्थी नौकरी की तरफ ही नहीं उद्योग की तरफ भी ध्यान दें। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा है कि देश आत्मनिर्भर बने। सक्षम युवा ही सक्षम राष्ट्र का निर्माण करते हैं। यह बातें नगरपालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहीं। वह राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

भाषण प्रतियोगिता में बीए प्रथम सेमेस्टर के अनुज तिवारी व बीएससी तृतीय सेमेस्टर की लक्ष्मी सिंह को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल हुआ। बीए तृतीय सेमेस्टर की शशि जायसवाल को द्वितीय व बीएससी तृतीय सेमेस्टर के अमरनाथ श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि व करुणवीर सिंह शामिल रहे। स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश कुमार त्रिपाठी, आभार ज्ञापन विज्ञान संकायाध्यक्ष डॉ शिशिर श्रीवास्तव व संचालन डॉ.प्रीति प्रकाश सिंह ने किया। अरिकेश्वर सिंह ने गीत सुनाया। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ अभय सिंह, डॉ.मंजू सिंह, पुष्कर प्रताप तिवारी आदि शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *