Breaking News

मोहनलालगंज:दुर्गापूजा पंडालो में सुरक्षा के लिये लगाये सीसीटीवी कैमरे:एसीपी,क्लिक करें और भी खबरें

-मोहनलालगंज कोतवाली हुई बैठक में ACP ने कहा कि दुर्गापूजा,दशहरा व दीपावली त्यौहारो पर कोई भी नयी परम्परा ना डाले,अनुमति लेकर ही करे आयोजन, शांतिपूर्ण मनायें पर्व

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।दुर्गा पूजा,दशहरा,दीपावली समेत आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के लिये बुधवार को मोहनलालगंज कोतवाली में एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव की मौजूदगी में प्रधानो समेत क्षेत्र के गणमान्य लोगो के साथ पीस कमेटी की बैठक की।एसीपी रजनीश वर्मा ने बैठक में मौजूद प्रधानो व सभ्रान्त लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा दुर्गापूजा को लेकर कोई भी नयी परम्परा ना डाले,अनुमति लेकर ही आयोजन करे।किसी भी समस्या के लिये समाधान के लिये 24घंटे पुलिस उपलब्ध है।उन्होने पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिये।पंडालो में प्रवेश व निकास द्वारा अलग अलग बनाये।धार्मिक आयोजन में किसी भी तरह का अश्लील डांस ना हो जिससे किसी की भावना आहत हो इसका भी विशेष ख्याल रखे।पंडालो में आरती के समय सावधानी बरते तथा आग से बचाव के इन्तजाम जरूर रखे।धार्मिक आयोजन में ध्वनि के सम्बंध में उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी आदेशो का पालन करे।अराजकतत्वो के पंडाल में आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दे।पंडालो में खुद के वांलटियर्स रखे जिससे किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो।पंडालो को स्थापित करते समय ये भी ध्यान रखे यातायात व्यवस्था कतई बाधित ना हो‌।नशा करने वालो को पंडालो में कतई प्रवेश ना दे।दुर्गापूजा के समापन पर मूर्तियो का चिन्हित स्थानो पर ही विसर्जन करे।विसर्जन के दौरान नाबालिगो को वाहन चलाने के लिये बिल्कुल ना दे।दशहरा के कार्यक्रमो का आयोजन भी चिन्हित स्थानो पर ही करे।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने कहा दोनो ही समुदाय के लोग त्यौहारो को आपस में मिलजुल कर मनाये।पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुये है,धार्मिक भावनाओ को भड़काने का काम करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

युवक ने छत पर चढकर किशोरी से छेड़छाड़, विरोध पर पिता का दबाया गला

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किसान के घर की छत पर चढकर दबंग युवक उसकी नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने लगा।बेटी की चीख-पुकार सुनकर छत पर पहुंचे पिता ने विरोध जताया तो आरोपी ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की‌।पड़ोसियो के मौके पर पहुंचने पर आरोपी छत से कूदकर भाग निकला।पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर आरोपी पर छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार किया।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले किसान ने बताया बीते मगंलवार की रात साढे नौ बजे के करीब गांव में दवाखाना चलाने वाले दिलीप बपारी उर्फ डाॅ बगांली मेरी छत पर आकर नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने लगा बेटी की चीख पुकार सुनकर जब उसने छत पर पहुंचकर विरोध किया तो आरोपी डाॅ बगांली ने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया‌।बेटी के चिल्लाने पर पड़ोसी दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकला।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती धूमधाम से मनाई
-दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय,मोहनलालगंज तहसील व कोतवाली समेत सभी सरकारी कार्यालयो पर धूमधाम से मनाई गयी दोनो महापुरूषो की जयन्ती

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती बुद्ववार को मोहनलालगंज के सभी सरकारी का धूमधाम से मनाई गयी।दक्षिणी जोन पुलिस कार्यालय पर डीसीपी केशव कुमार व एडीसीपी राजेश यादव मे दोनो महापुरूषो के चित्र पर‌‌ माल्यार्पण किया,इस दौरान डीसीपी ने समस्त कर्मचारियो को स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।डीसीपी केशव कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन संघर्ष, सेवा सहित उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालने के साथ ही पुलिसकर्मियों‌ को सादा जीवन उच्च विचार मिव्ययता,नैतिकता एवं भाई-चारा तथा सर्वधर्म सम्भाव जैसे आदर्श की भी प्रेरणा दी।

मोहनलालगंज तहसील में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व तहसीलदार शंशाक नाथ उपाध्याय ने अधिकारी व कर्मचारियों संग दोनो ही महापुरूषो के चित्र पर‌ माल्यार्पण कर जयन्ती मनाई तो वही मोहनलालगंज कोतवाली में एसीपी रजनीश वर्मा व इंस्पेक्टर आलोक राव ने पुलिसकर्मियों संग दोनो ही महापुरूषो के चित्र पर माल्यार्पण कर पुलिसकर्मियो को शपथ दिलाई।

निगोहां थाने पर प्रभारी अनुज कुमार तिवारी व नगराम थाने पर प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने महापुरूषो के चित्र पर माल्यार्पण करते हुये पुलिसकर्मियो को शपथ दिलाई।मोहनलालगंज सीएचसी पर अधीक्षक डा०अशोक कुमार ने सभी चिकित्सको व कर्मचारियो की मौजूदगी में दोनो महापुरूषो के चित्र पर माल्यार्पण किया।नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन राजेश रावत व प्रतिनिधि अजय पांडे ने ईओ मनीष राय की मौजूदगी में दोनो महापुरूषो के चित्रो पर माल्यार्पण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *