Breaking News

मोहनलालगंज:मां से झगड़े के बाद नाराज इकलौते बेटे ने जहर खाकर दी जान,क्लिक करें और भी खबरें

-मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने  पोस्टमार्टम के लिये भेजा

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ:राजधानी के निगोहा गांव में बीते बुधवार को मां से झगड़ा कर घर से निकले इकलौते बेटे ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी।गुरूवार की सुबह बेटे को खोजने निकली मां ने गांव के बाहर एक खेत में बेटे का शव पड़ा देख चीख पड़ी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी।थाना प्रभारी‌ ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। निगोहां गांव में पुष्पेंद्र यादव (36वर्ष)अपनी पत्नी कल्पना व मासूम बेटे निखिल व बुजुर्ग मां ऊषादेवी के साथ रहता था.वो ठेके पर सटरिंग लगाने का काम करता था।मां ऊषा देवी ने बताया बुद्ववार की दोपहर बेटा पुष्पेन्द्र उससे सटरिंग का सामान लाने के लिये पैसे मंगा रहा था तो उसने मना कर दिया जिसके बाद झगड़ा कर गुस्से में घर से चला गया ओर वापस नही लौटा।
गुरूवार की सुबह परिजनो संग मां बेटे को खोजने ‌निकली तो मदारीखेड़ा जाने वाले मार्ग के पास झाड़ियो में बेटे का शव पड़ा देख चीख पड़ी।युवक के शव पास में ही चूहे मारने की दवा के कई खाली रैपर,गिलास व मोबाइल फोन व चप्पले पड़ी मिली।मृतक के मुंह से झांग निकल रहा था।सूचना के बाद थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा।फारेसिंक एक्सपर्ट की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

शिवाय सेवा समिति ने 34 बाल कलाकारो का किया सम्मान,आठवें स्थापना दिवस पर रामलीला व कृष्णलीला के 34 बाल कलाकार हुये सम्मानित

मोहनलालगंज के मऊ मे शिवाय सेवा समिति का आठंवा स्थापना दिवस बुधवार को बङे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बंशी बाबा मंदिर परिसर में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मऊ व दहियर की रामलीला व कृष्णलीला के 34 बाल कलाकारो को शील्ड देकर सम्मानित किया।।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रामलीला समिति के संस्थापक व निर्देशक नंद किशोर शर्मा व प्रबंधक अरविंद मिश्रा ने अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी समेत पदाधिकारियो की मौजूदगी में बंशी बाबा की पूजा अर्चना के बाद दीप प्रज्वलित कर किया।शिवाय सेवा समिति के अध्यक्ष अश्चनी चतुर्वेदी ने रामलीला समिति के संस्थापक नंदकिशोर शर्मा को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेटकर सम्मानित किया।मुख्य अतिथि ने समिति के संगठनमंत्री पांशुल तिवारी व कोषाध्यक्ष शिव कुमार सोनी को शील्ड देकर सम्मानित किया।समिति के अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि शिवाय सेवा समिति का गठन सात वर्ष पूर्व 2016 में हुआ था तब से हर वर्ष समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय पर्व,वृक्षारोपण,सार्दियों के मौसम में गरीब जनों को वस्त्र वितरण जैसे तमाम सामाजिक कार्यो के प्रति अग्रसर रहते है।समिति के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,अरूणेश प्रताप सिंह, सभासद हिमांशु तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार आशीष द्विवेदी,भाजपा नेता मनीष तिवारी,अखिलेश शुक्ला,राहुल मिश्रा,रंजीत यादव,विनीत कुमार,अनुज गुप्ता,संदीप सैनी समेत समिति के पदाधिकारी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।

जहरीले जंतु के काटने से छात्र की मौत

निगोहां क्षेत्र के अघईया गांव में बुधवार की देर रात चारपाई पर सोते समय किसान मायाराम के 13वर्षीय बेटे सुभाष को किसी जहरीले जंतु ने काट लिया।जिसके बाद उल्टिया होने के साथ ही उसकी हालत बिगड़ गयी।परिजन आनन-फानन गम्भीर हालत में छात्र को सीएचसी लेकर गये जहां मौजूद डाक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।परिजनो ने बताया बेटा सुभाष सातवीं कक्षा में पढता था।छात्र का शव घर पहुंचा तो परिजन बिलख पड़े ओर कोहराम मच गया।मृतक के परिवार में मां कांति व एक भाई साहिल व बहन सुहानी हैं।

 युवा रहें नशे की लत से दूर:एसीपी

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के दहियर गांव में आयोजित जनचौपाल‌ में एसीपी रजनीश वर्मा ने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुये कहा कि नशा व्यक्ति के सोचने समझने की क्षमताओं को शून्य कर देता है उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहकर अपना भविष्य संवारने की अपील की।एसीपी ने महिलाओ से कहा कि घरेलू हिसा से बचने का सही तरीका है जब भी आपके साथ कोई अप्रिय घटना घटे तो उसको छिपाने के बजाए पुलिस से शिकायत करें। जो महिला किसी बात को लेकर अपने स्वजन से न कह पाती हों वह महिला हेल्पडेस्क नंबर 1076 व थाने पहुंचकर अपनी समस्या कहें। कही भी आते-जाते समय कोई छेड़ता हो या पीछा करता हो तो महिलाएं बेझिझक होकर हेल्पलपाइन नम्बर पर सूचना दें। त्वरित कार्रवाई की जाएगी।एसीपी ने साइबर अपराधो से बचाव की भी जानकारी दी।चोरी की अफवाहो पर ध्यान ना दे,गांवो में किसी भी सदिग्धं के दिखने पर पुलिस को तत्काल सूचना दे।गांवो में रात्रि में उड़ने वाले ड्रोन कैमरो से बिल्कुल ना डरे।एसीपी ने जनचौपाल में ग्रामीणो की समस्याये भी सुनी।

आईटीबीपी का 63वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का 63वां स्थापना दिवस गुरूवार को क्षेत्रीय मुख्यालय लखनऊ में धूमधाम से मनाया गया।स्थापना दिवस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे आईटीबीपी के डीआईजी आरपीएस रघुवंशी को जवानों ने सलामी दी।डीआईजी ने अधिकारियों एवं जवानों से हाथ मिलकर हौसला अफजाई की।डीआईजी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आईटीबीपी जो भारतीय सुरक्षा बलों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, की स्थापना 24 अक्टूबर 1962 को भारत और तिब्बत के बीच सीमा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए की गई थी। यह दिन साहसी जवानों की वीरता और समर्पण को सम्मानित करने का अवसर है, जो कठिन भूभाग और प्रतिकूल मौसम में देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं।डीआईजी रघुवंशी ने कहा कि कैसे हिमवीर -40 डिग्री सेल्सियस तापमान पर तैनात रहकर सीमाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। यह स्थापना दिवस न केवल बल की उपलब्धियों को दर्शाता है, बल्कि जवानों के अदम्य साहस को भी उजागर करता है।

लखनऊ जोन का दो दिवसीय खेलकूद महोत्सव शुरू,छात्र-छात्राओ ने लिया प्रतिभाग

निगोहां के बाबू सुंदर सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरूवार को डाँ अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में लखनऊ जोन स्पोर्ट्स फेस्ट-2024-25 का आयोजन किया गया।

खेल महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी संतोष सिंह व पद्मश्री सुधा सिंह ने कालेज के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह व उपाध्यक्ष रीना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद गुब्बारे उड़ाकर किया।जिसके बाद बैडमिंटन, कबड्डी, शतरंज, एथलेटिक्स, खो-खो, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल व बास्केटबॉल समेत प्रतियोगिताओ में छात्रो ने प्रतिभाग किया।

सभी खेलकूद प्रतियोगिताओं का फाइ‌नल शुक्रवार को खेला जाएगा।खेल प्रतियोगिताओ में 18 जिलों के 45 महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।इस मौके पर शैलेंद्र शर्मा अटल, केशव सिंह, डॉ ओपी सिंह डॉ मनोज कुमार, कॉलेज के निदेशक डॉ आलोक कुमार शुक्ला, निदेशक डॉ रवि शंकर मिश्रा, प्रिंसिपल डॉ आनंद सिंह मौजूद रहे।

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *