- REPORT BY:DIPAK SINGH
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
अंबेडकर नगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए संचालित 277–कटेहरी विधानसभा उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अविनाश सिंह ने पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता के साथ नामांकन कक्ष का किया निरीक्षण।इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से नामांकन की विभिन्न गतिविधियों के स्थिति की जानकारी ली तथा माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए नामांकन की समस्त प्रक्रियाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारी द्वय द्वारा नामांकन हेतु किए गए सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया तथा ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 15 अक्टूबर को विधान सभा उप निर्वाचन की घोषणा के उपरांत कटेहरी विधानसभा में छठें दिन की नामांकन प्रक्रिया के उपरांत रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधिकारी भीटी द्वारा अवगत कराया गया कि विधानसभा उप निर्वाचन के अंतर्गत कटेहरी विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया में गुरुवार को धर्मराज निषाद प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी द्वारा 4 सेटों में नामांकन पत्र तथा श्रीमती नीलम सिंह प्रत्याशी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा 2 सेट में नामांकन पत्र प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 14 प्रत्याशियों द्वारा 30 सेट नामांकन पत्र प्राप्त किया जा चुका है।उन्होंने बताया कि आज मूल निवासी समाज पार्टी प्रत्याशी श्री शत्रुघ्न,पीस पार्टी प्रत्याशी श्री मो.असद व आजाद समाज पार्टी (का०) प्रत्याशी राजेश कुमार द्वारा दो–दो सेटों में अपना–अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। अब तक कुल 7 प्रत्याशियों द्वारा 13 सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किया जा चुका है।
अग्नि शमन विभाग ने आगजनी से बचाव को लेकर की गोष्ठी
अंबेडकर नगर।सरस्वती शिशु मन्दिर टाण्डा में अग्नि शमन विभाग द्वारा प्रार्थना सभागार में आगजनी से हमे बचाने के लिए कैसे काम करते है और तरीका क्या क्या अपनाया जा सकता है ऐसे गोष्ठी का आयोजन किया।कार्यक्रम को शुभारम्भ करने के पूर्व माँ सरस्वती के सन्मुख दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पों के साथ मुख्यातिथि के रूप प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू व मुख्यवक्ता के रूप में अग्नि शमन विभाग के प्रभारी घनश्याम यादव प्रधानाचार्य अर्जुन के साथ किया।श्याम बाबू ने कहा कि हम की सुरक्षा पुलिस कई रूपों में करती है उसी का एक स्वरूप आज हम सब जानेंगे आगजनी की घटनाएं कभी कभी हम सबकी लापरवाही के कारण भी होती है इसके लिए हम सबको बड़ी ही सावधानी से आग से जुड़े कार्यो को करना चाहिए।फिर भी हमारे साथ ऐसी अनहोनी हो जाय तो हमे 112 नम्बर आ सहयोग लेकर खुद को सुरक्षित करने का माध्यम चुनना चाहिए इस बीच हमे खुद भी जितना बन पड़े प्रयास जरूर करते रहना चाहिए।पुलिस समाज में विभिन्न रूपों में जैसे रोड एक्सीडेंट से बचाने के हेतु नियमो का पालन करवाने के लिये यातायात पुलिस, बाढ़ जैसे विपदाओं से हमे सुरक्षित करने के जल पुलिस अन्यान्य दुर्घटनाओं में पुलिस अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ आपराधिक घटनाओं के लिए भी काम करती है।विभाग के प्रभारी घनश्याम यादव ने कहा कि हमे अपना कार्य करते समय केवल ये ध्यान रहता है कि हम कितनी जल्दी आग पर काबू पाए कभी कभी हमे अपना जानमाल का भी नुकसान उठाने जैसा स्थिति समाने आता है हम ऐसे विषम परिस्थिति में अपने कदम पीछे नही हटाते क्योंकि सामने जो मंजर होता है वह बड़ा भयावह होता है प्राथमिकता उस पर विजयप्राप्त करना होता है।प्रभारी ने अग्नि से निपटने के लिए उपयोग में आने यंत्र को भी संचालित कर बच्चों को उपयोग करने के तरीके का प्रशिक्षण भी दिया।इस दौरान विद्यालय से जुड़े अध्यापक गण व बच्चों ने बड़ी ही एकाग्रता के साथ सभी जानकारियों को प्राप्त किया।