Breaking News

LUCKNOW:डीजीपी की सख़्ती के बाद कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में चला ऑपरेशन प्रहार 

-पांच सौ पुलिसकर्मी और पांच प्लाटून पीएसी के साथ सत्ताइस अन्य टीमों ने चलाया नशे से मुक्ति का अभियान 

  • REPORT BY:NITIN TIWARI
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में मिल रही शिकायतों को लेकर डीजीपी प्रशान्त कुमार ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने नशे का कारोबार कर मुनाफा कमाने वालों के विरूद्ध ऑपरेशन प्रहार के दूसरे फेज का अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की गयी।
डीजीपी प्रशान्त कुमार के निर्देश के बाद  पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में नशे की वीडियो से बच्चों और युवा पीढ़ी को बचाने को लेकर  ऑपरेशन प्रहार का दूसरा फेज गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट के तीनों जोन  के पुलिस उपायुक्त और पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल तथा पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा की मौजूदगी में किया गया। इस आपरेशन में एक साथ करीब सात सौ से अधिक जगहों पर स्थित स्कूलों और  विश्वविद्यालयों के आस पास करीब सौ से अधिक टीम लगाई गईं। इस टीम में पांच सौ  पुलिसकर्मी और पांच प्लाटून पीएसी तथा सत्ताइस टीमें एंटी रोमियो स्वाट टीम और कमांडो टीम और एंटी नारकोटिक्स की टीमों को  एक साथ लगाकर  ऑपरेशन प्रहार चलाया गया।
इस आपरेशन में गोपनीय तरीके से छानबीन के उपरांत यह टीमें लगाई गई है। तीनों जोन की टीमों की पुलिस उपायुक्त नोएडा, सेन्ट्रल नोएडा, ग्रेटर नोएडा ने बताया कि नोएडा जोन में हरौला और बरौला व सदरपुर तथा पर्थला और सर्फाबाद तथा अट्टा और  सेक्टर 62 तथा सेक्टर 12 के आस पास और  सेन्ट्रल नोएडा जोन में छिजारसी तथा  बहलोलपुर और भंगेल तथा  कुलेसरा और  हल्द्वानी तथा  रोजा जलालपुर एवं ग्रेटर नोएडा जोन में नॉलेज पार्क और  ऐच्छर तथा कस्बा कासना और  कस्बा विलासपुर तथा कस्बा रबूपुरा और कस्बा जेवर तथा  कस्बा जारचा और कस्बा दादरी के स्कूलों और  विश्वविद्यालयों एवं दुकानों तथा सैलूनों एवं अस्थाई दुकानों और ड्रग सप्लायर व  डीलर तथा  पैडलर की तलाशी ली गई। जिसमें 68 आरोपीयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गईं।इस दौरान  43.2 किलोग्राम अवैध गांजा एवं भारी मात्रा में स्मैक की पुडिया और  ई सिगरेट तथा सौ  पाइप और रोलिंग पेपर बरामद किये गए हैं। कार्यवाही के दौरान ही तीन  व्यक्तियों को ऑन लाइन नशे का सामान बेचते हुये गिरफ्तार किया गया है।http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *