-मोहनलालगंज तहसील में डिजिटल की का इस्तेमाल कर कर्मचारियो ने करोड़ो की दो बीघे चार बिस्वा सरकारी जमीन की दर्ज
-जांच में फर्जीवाड़ा सामने आने पर एसडीएम ने आदेश निरस्त कर राज्य सरकार में दर्ज की जमीन
-
REPORT BY:ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील में सरकारी जमीनो को फर्जी तरीके से जालसाजो के नाम दर्ज करने के मामले थमने का नाम नही ले रहे है,एक बार फिर तहसील क्षेत्र के समेसी गांव में स्थित राज्य सरकार में दर्ज करोड़ो की बेशकीमती दो बीघे चार बिस्वा जमीन को जालसाजो ने राजस्वकर्मियो की मिलीभगत से डिजिटल की के जरिये बिना किसी आदेश के रियल टाइम खतौनी में एक महिला जालसाज का नाम दर्ज करा दिया।आठ महीने बाद फर्जीवाड़ा पकड़े जाने पर एसडीएम ने आदेश को निरस्त कर पु:न उक्त भूमि को राज्य सरकार में दर्ज कराने के साथ ही फर्जीवाड़े में शामिल दोषी कर्मचारियो पर कड़ी कार्यवाही करने के तहसीलदार को निर्देश दिये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज तहसील के समेसी ग्राम में स्थित गांटा स०-1662 रकबा-0.562हेक्टेयर सरकारी अभिलेखो में राज्य सरकार में दर्ज में थी,जिस पर नजर गड़ाये क्षेत्रीय जालसाजो ने तहसील में तैनात कुछ एक कर्मचारियो की मिलीभगत से करोड़ो की दो बीघा चार बिस्वा जमीन पर नजर गड़ाये जालसाजो ने राजस्व निरीक्षक की डिजिटल की का इस्तेमाल कर रियल टाइम खतौनी में महिला रमदेई पत्नी कालीदीन का नाम 28फरवरी2024 को दर्ज कर उसे सरकारी जमीन का मालिक बना दिया।
तहसील में डिजिटल की इस्तेमाल कर जमीनो के कई फर्जीवाड़े पकड़े जाने के बाद एसडीएम बृजेश वर्मा ने गहनता से जांच शुरू करायी तो एक बार फिर करोड़ो की बेशकीमती जमीन का फर्जीवाड़ा सामने आया,जिसके बाद एसडीएम ने रियल टाइम खतौनी में महिला के नाम दर्ज आदेश को तत्काल निरस्त कर पु:न जमीन को राज्य सरकार में दर्ज कराने के साथ हीपूरे फर्जीवाड़े में सलिप्त कर्मचारियो पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के तहसीलदार को निर्देश दियें।
एसडीएम बृजेश वर्मा ने बताया डिजिटल की के जरिये बिना किसी आदेश के रियल टाइम खतौनी में कई फर्जी आदेश दर्ज होने के पु:न सभी खतौनियो की जांच कराये जाने के साथ ही फर्जी मामले पकड़े जाने पर तत्काल आदेश निरस्त कराये जा रहे है।खतौनियो की जांच में राज्य सरकार में दर्ज जमीन महिला के नाम दर्ज होने का मामला सामने आने पर फर्जी आदेश निरस्त कर पु:न राज्य सरकार में जमीन को दर्ज कर दिया गया है।वही जिस राजस्व निरीक्षक की डिजिटल की का इस्तेमाल फर्जीवाड़े में किया गया है उसके विरूद्व विभागीय कार्यवाही चल रही है।
तहसीलदार ने फर्जीवाड़े में शामिल कर्मचारियो पर नही दर्ज करायी एफआईआर..
मोहनलालगंज तहसील में सरकारी जमीनो को फर्जी तरीके से डिजिटल की का इस्तेमाल कर जालसाजो के नाम दर्ज करने के आधा दर्जन से अधिक मामले पकड़े गये,समाचार पत्रो में फर्जीवाड़ो की खबरे छपने पर डीएम से लेकर एसडीएम तक ने तहसीलदार पर दोषी कर्मचारियो पर मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।लेकिन फर्जीवाड़े के बड़े मामलो में भी लापरवाह बने तहसीलदार ने ना तो जांच की ओर ना ही पुलिस को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के लिये तहरीर दी।सरकारी जमीनो में फर्जीवाड़ो के मामले में कार्यवाही की बजाय चुप्पी से क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है।
जालसाजो ने सीलिंग की जमीनो पर की प्लाटिंग व बेची दुकाने..
ग्रामीणो की माने तो समेसी ग्राम पंचायत के रहने वाले कुछ एक बड़े जालसाजो ने नगराम सड़क मार्ग के किनारे स्थित सीलिंग की करोड़ो रूपये कीमत की कई बेशकीमती जमीनो पर प्लाटिंग करने के साथ दुकाने बनाकर बेच दी। हल्का लेखपाल से लेकर तहसील अफसर पूरे मामले की जानकारी होने के बाद भी कार्यवाही की बजाय लापरवाह बने हुये है।ग्रामीणो ने दबी जुबान में कहा करोड़ो कीमती की दो बीघे चार बिस्वा सरकारी जमीन को जिस तरह फर्जीवाड़ा कर महिला के नाम दर्ज कराया गया है,कही ना कही बड़े जालसाजो का काम है।तहसील अफसर पूरे मामले में गहनता से जांच करेगे तो पूरे फर्जीवाड़े व सीलिंग की जमीन बेचने वाले कई जालसाज बेनकाब होगे।
विदेश में चालक की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी,चार पर मुकदमा दर्ज
लखनऊ के कैंट थाना क्षेत्र के सदर नेहरू मार्ग निवासी रेशमा ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया अपनी परिचित मन्नी निवासी भदेसुवा थाना मोहनलालगंज व समीम,आशीष उर्फ मनोज यादव ने मेरे बेटे मो०अनश को सऊदी अरब में चालक की नौकरी दिलाने की बातकहकर 85हजार रूपये लिये थे लेकिन जब बेटे को उक्त सभी ने सऊदीअरब भिजवाया तो वहा उसे चरवाहे के काम में लगा दिया।जब उसे बेटे ने फोन कर वहा मिली नौकरी के बारे में बताया तो उसने महिला मन्नी से अपने पैसे वापस मांगे तो अपनी बेटी शहाना के साथ मिलकर लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो गयी और जान से मारने की धमकी भी दी।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर चार आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
बाइक में टक्कर मारने वाली जेसीबी व चालक पर मुकदमा दर्ज
निगोहां के मदापुर निवासी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया 28अक्टूबर को फत्तेखेड़ा गांव से अपनी बाइक से वापस मदापुर जा रहा था तभी शिवगढ रिसार्ट से काम कर लौट रही जेसीबी मशीन के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुये उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।दुर्घटना में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ युवक भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर जेसीबी व अज्ञात चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
एसीपी ने आटो व टैम्पो चालको को पढाया यातायात नियमो का पाठ
हरदोई में आटो रिक्शा में सीमा व मानक से अधिक सवारियां बैठाने के चलते डीसीएम व आटो रिक्शा की भिड़न्त में 11की मौत हो गयी थी।हरदोई में हुयी दुःखद घटना को संज्ञान में लेते हुये शुक्रवार को मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा ने इंस्पेक्टर आलोक राव की मौजूदगी में सभी आटो रिक्शा,ई रिक्शा व टैम्पो चालको के साथ मीटिंग कर उन्हे यातायत नियमो का पाठ पढाते हुये नियमो का उल्लघंन करने पर कड़ी कार्यवाही किये जाने की चेतावनी भी दी।एसीपी रजनीश वर्मा ने मीटिंग में मौजूद चालको से कहा आटो रिक्शा,ई रिक्शा व टैम्पो में निर्धारित मानक से अधिक सवारी कतई ना बैठाये,चालक अपने दाहिनी ओर भी सवारियां ना बैठाये,मुख्य चौराहो से पचास मीटर आगे आटो व टैम्पो को रोके।उन्होने कहा सभी प्रमुख कस्बो में यात्रियो को बैठाने के लिये सड़क पर कही भी अचानक से कही भी वाहन ना रोके,ऎसा करने से दुर्घटना होने के साथ ही ट्रैफिक जाम की स्थित भी उत्पन्न होती है।उन्होने चालको से कहा यातायात नियमो का पालन करते हुये ही आटो,ई रिक्शा व टैम्पो को चलाये।एसीपी ने कहा यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है।यह ना केवल आप की व्यक्तिगत सुरक्षा के लिये महत्वपूर्ण है बल्कि सड़क पर सभी के लिये सुरक्षित वातावरण बनाने में भी मदद करता है।उन्होने कहा आप सभी को वाहन चलाते समय ये भी ख्याल रखना है सड़को पर बेतरतीब तरीके से वाहनो को खड़ा करने व विपरीत दिशा में भी वाहन चलाने से बचना है।एसीपी रजनीश वर्मा ने चालको को चेतावनी देते हुये कहा नियमो की अनदेखी करने पर विधिक कार्यवाही करने के साथ वाहनो को सीज भी किया जायेगा।
निगोहां पुलिस ने एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
निगोहां पुलिस ने 60 आबकारी अधिनियम के मुकदमे में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे एक वांरटी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया 2022 में 60आबकारी अधिनियम की धारा में दर्ज मुकदमें में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी होने के बाद से फरार चल रहे अभियुक्त हंसराज निवासी शेखनखेड़ा मजरा उतरावां थाना निगोहां को पुलिस टीम ने शुक्रवार को घर पर दाबिश देकर गिरफ्तार किया।जिसके बाद अभियुक्त हंसराज को न्यायालय में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सीएमओ ने मोहनलालगंज सीएचसी का किया निरीक्षण
मोहनलालगंज सीएचसी में शुक्रवार को पीजीआई द्वारा आयोजित स्तन व सर्वाइकल कैंसर को लेकर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में सीएमओ डाॅ०नरेंद्र बहादुर सिंह मुख्य अतिथि रहे।पीजीआई एंडोक्राइन सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रो०गौरव अग्रवाल व उनकी टीम ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओ को स्तन व सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिये जागरुक किया।जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएमओ डाॅ०नरेन्द्र बहादुर सिंह ने सीएचसी परिसर,ओपीडी व महिला व पुरूष वार्डो का निरीक्षण भी किया।निरीक्षण के दौरान सीएमओ को परिसर व वार्डो में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त नही मिली।इस पर उन्होने अधीक्षक डा०अशोक कुमार से नाराजगी जताते हुये साफ-सफाई व्यवस्था समुचित रखने के निर्देश दिये।उन्होने निरीक्षण के दौरान ओपीडी में मरीजो से बात कर मिलने वाली स्वास्थ सेवाओ की जानकारी ली।सीएम ओ ने अधीक्षक से कहा अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े । उन्होने ओपीडी में मौजूद लोगों को साफ सफाई के बारे में भी बताया जाए कि समुचित साफ सफाई से बहुत से बीमारियों से बचा जा सकता है।उन्होने कहा कि स्वास्थ्य इकाई पर आने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं से अवगत कराया जाए जिससे कि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सकें।