- REPORT BY:K.K.VARMA
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ 01 सितंबर।वाराणसी के आईआईटी बीएचयू में बीटेक की छात्रा से दरिंदगी के दो आरोपी जमानत पर रिहा हो गए।इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना में पुलिस की लचर कार्यवाही के चलते दुष्कर्मियों को जमानत मिल गई। प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम देकर तीनों आरोपी मध्य प्रदेश चुनाव में प्रचार के लिए चले गए और दोनों वही शरण पर रहे। मैंने पहले ही दिन इस बात को उठाया था कि इस घटना में भाजपा के लोगों का हाथ है। कांग्रेस पार्टी और छात्रों के दबाव के चलते वाराणसी पुलिस ने इन्हें लगभग 60 दिन बाद गिरफ्तार किया।श्री राय ने कहा कि सत्ता दल के पदाधिकारी होने के कारण इतनी जघन्य घटना को अंजाम देने के बावजूद भी सरकार इन्हें बचाने में लगी रही। महिलाओं के प्रति योगी सरकार की क्या सोच है वह इस घटना से स्पष्ट है। पहले तो सरकार ने आरोपियों को बचाने की कोशिश की और जब दबाव के कारण गिरफ्तार करना पड़ा तो अब कोर्ट में लचर पैरवी कर मुकदमे को कमजोर किया जा रहा है।एक तरफ सत्ता की ताकत और दूसरी तरफ अपराधिक प्रवृत्ति, इस बात की क्या गारंटी है कि यह बाहर निकलकर पीड़िता को धमकाएंगे या फिर दबाव बनाने की कोशिश नहीं करेंगे। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में आए दिन महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं वह इसी लचर और संवेदनहीन कानून व्यवस्था का परिणाम है। दुष्कर्मियों को फूल-माला और पीड़िताओं के हिस्से में मायूसी और डर यही इस योगी सरकार की पहचान बन चुकी है।
कांग्रेस के प्रति बढ़ा दलित समाज के लोगों का विश्वास-राय
