Breaking News

LUCKNOW:आगरा, गोरखपुर,सहारनपुर में बदमाशों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग,तीन घायल

-असलहा,कारतूस और अन्य सामान हुआ बरामद,घायल बदमाश भेजे गये अस्पताल 

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ:यूपी के आगरा, गोरखपुर, सहारनपुर आदि जिलों में चेकिंग कर रही पुलिस पर अलग -अलग जगहों पर फायरिंग कर दी बचाव में पुलिस ने मोर्चा सभाल कर फायरिंग शुरू की तो मौके पर तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गये।पुलिस ने आनन-फानन में घायल बदमाशों को इलाज के लिये अस्पताल पहुँचाया ।बदमाशों के कब्जे से असलहा और कारतूस तथा अन्य सामान बरामद कर पुलिस मामले की जाँच पडताल करने में जुटी हुई है ।
पुलिस के मुताबिक आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस ने पालीवाल पार्क में बनी लाइब्रेरी के पास बदमाश की घेराबन्दी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश मनोज घायल हो गया।पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के नौ हजार आठ सौ रूपये नगद बरामद कर एक दो पहिया वाहन और एक तमंचा तथा जीवित और खोखा कारतूस बरामद किया।पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिये अस्पताल भेजा।पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध कमिश्नरेट आगरा के विभिन्न थानों पर चोरी,लूट,हत्या का प्रयास आदि के करीब आठ मुकदमें दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक गोरखपुर के थाना चिलुआताल पुलिस व क्राइम ब्रान्च की टीम ने गणेशपुरम मानीराम हाइवे पर बदमाश की घेराबन्दी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जबाबी कार्रवाई में बदमाश मोहम्मद सैफ घायल हो गया,पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट की सोने की चैन और एक मोबाइल फोन तथा एक मोटर साइकिल और एक अवैध तमंचा और जीवित व खोखा कारतूस बरामद किया ।पुलिस ने घायल बदमाश को को उपचार हेतु अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर पुलिस ने माण्डू वाला तिराहा के पास चेकिंग के दौरान बदमाश की घेराबन्दी की तो बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जबाबी कार्रवाई की तो बदमाश शादाब घायल हो गया,पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक बुलेट मोटर साइकिल और एक अवैध तमंचा और जीवित तथा खोखा कारतूस बरामद कर घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा।

सीतापुर,लखनऊ,गौतमबुद्धनगर और मुजफ्फरनगर में दबोचे कई शातिर

पुलिस के मुताबिक सीतापुर के थाना बिसवां पुलिस ने भारत पैलस के पास से दो पुरस्कार घोषित बदमाशों परवेज और सलाम उर्फ अब्दुल सलाम को गिरफ्तार किया है । पकडे गए बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा और जीवित कारतूस बरामद किया है ।पकड़े गये आरोपी थाना तालगॉव पर दर्ज गैंगेस्टर के मुकदमें में वॉछित चल रहे थे,पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिये जिला स्तर से 05-05 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित कर रखा है ।पकड़ा गया आरोपी परवेज के विरूद्ध सीतापुर, कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थानों पर चोरी, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, सीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 09 अभियोग, अभियुक्त सलाम उर्फ अब्दुल सलाम के विरूद्ध जनपद सीतापुर, कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थानों पर चोरी, आर्म्स एक्ट, सीएस एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट के करीब सात मुकदमें दर्ज हैं।कमिश्नरेट लखनऊ के थाना ठाकुरगंजपुलिस ने गुलालाघाट के पास से पांच बदमाशों कुलदीप,जीतेन्द्र उर्फ जीतू ,सत्यम ,सतीश,जतिन को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से चोरी की दस दो पहिया वाहन बरामद हुये ।आरोपी कुलदीप के विरूद्ध सीतापुर और कमिश्नरेट लखनऊ के विभिन्न थानों पर लूट,आर्म्स एक्ट,गैंगेस्टर एक्ट के करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं।कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के थाना इकोटेक प्रथम पुलिस टीम ने घरबरा अन्डरपास के पास से दो बदमाशों ऋषभ और गौरव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से छह अवैध पिस्टल और मैगजीन तथा जीवित कारतूस और टीयूवी वाहन बरामद की है । ऋषभ के विरूद्ध जनपद बुलन्दशहर,कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी,आर्म्स एक्ट,गैंगेस्टर एक्ट के करीब एक दर्जन मुकदमें व गौरव के विरूद्ध कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों पर लूट, चोरी, हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट के करीब सात मुकदमें दर्ज हैं।एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट मेरठ ने हरिद्वार रोड़ पर दिल्ली शामली मुजफ्फरनगर बाईपास हाइवे पुल के नीचे थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर से दो बदमाशों सुभाष,दशरता उर्फ विनय को गिरफ्तार किया।जिनके कब्जे से लगभग 10 लाख 50 हजार रूपये कीमत की दो किलो सौ ग्राम अवैध चरस,तीन मोबाइल फोन और दो पहिया वाहन बरामद हुये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *