Breaking News

वाराणसी:गर्भगृह से गंगाद्वार तक जलेंगे सवा लाख दीप, क्लिक करें और भी खबरें 

-रंग- बिरंगे फूलों से सजेगा विश्वनाथ धाम

  • REPORT BY:MUKESH JAYASWAL || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK

वाराणसी ।  इस बार की देव दीपावली खास होगी। काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह से गंगाद्वार तक सवा लाख दीप जलेंगे। बाबा विश्वनाथ का धाम रंग-बिरंगे फूलों से सजेगा। काशी के लक्खा मेले में शुमार हो चुकी देव दीपावली इस बार बेहद खास होगी। बाबा विश्वनाथ के धाम को भव्य तरीके से सजाने की तैयारियां चल रही हैं। बाबा के गर्भगृह से लेकर गंगा द्वार तक लगभग सवा लाख दीप मालिकाएं रोशन होंगी। मंदिर और श्रद्धालुओं के सहयोग से देव दीपावली का यह उत्सव भव्य तरीके से मनाया जाएगा। बाबा के धाम को रंग-बिरंगे फूलों के साथ ही रंग-बिरंगी झालरों से भी सजाया जाएगा। इसके साथ ही लेजर शो और आतिशबाजी भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के एसडीएम शंभू शरण ने बताया कि देव दीपावली पर धाम की भव्य सजावट होगी। इसके साथ ही धार्मिक आयोजन भी होंगे। 15 नवंबर को देवदीपावली के लिए सनातन परंपरा के अनुसार ही धाम में तैयारियां चल रही हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम को फूलों से सजाने की योजना बनाई गई है। संपूर्ण धाम में विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों से आकर्षक सजावट की जाएगी। फूलों के अलावा दीपों की सजावट भी की जाएगी। विशेष रूप से दीपोत्सव की तैयारियां की गई हैं। मंदिर क्षेत्र को दीपों से सजाया जाएगा।
बाबा के भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वह धाम में आएं और देवों की दीपावली में अपनी सहभागिता निभाएं। संपूर्ण धाम को दीपों की आभा से रोशन किया जाएगा। इस वर्ष देव दीपावली के अवसर पर श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित ललिता घाट पर सायंकाल एक विशेष आतिशबाजी और लेजर शो का आयोजन होगा। इसे जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही, काशी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। श्री काशी विश्वनाथ धाम में इस देव दीपावली के दौरान काशी की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को और भी उजागर करने का प्रयास किया गया है।

वॉच टॉवर से की जाएगी निगरानी, होगी बैरिकेडिंग

देव दीपावली पर गंगा किनारे वॉच टॉवर बनाकर पुलिस निगरानी करे। गंगा घाटों की ओर जाने वाले रास्तों के किनारे की बहुमंजिला इमारतों की छतों पर रूफ टॉप फोर्स तैनात की जाए। यह निर्देश पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शुक्रवार को देव दीपावली के मद्देनजर कमिश्नरेट के अफसरों को दिए।पुलिस आयुक्त ने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण स्थानों पर मजबूत बैरिकेडिंग की जाए और बैरियर लगाएं जाए। भीड़ के बीच पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग किया जाए। पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा सर्वोपरि है। विशिष्ट अतिथियों के आवागमन के दौरान पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत रूट डायवर्जन प्लान बनाकर पर्यटकों के लिए अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जाए। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत विशेष अभियान चलाया जाए।
निर्धारित रूट पर न चलने वाले ई-रिक्शा और बगैर परमिट के ऑटो के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यह ध्यान रखा जाए कि नाविक नाव की क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने पाएं। लाइफ जैकेट जैसे जीवन रक्षक उपकरण नाव में हर हाल में हों। नावों के आवागमन के मद्देनजर गंगा में फ्लोटिंग डिवाइडर बनाया जाएगा।
गंगा में सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी बाढ़ राहत दल के जवानों के साथ स्थानीय गोताखोर मौजूद रहें। देव दीपावली के मद्देनजर गंगा घाटों के आसपास के क्षेत्रों में स्थित होटलों, धर्मशालाओं और भवनों में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन किया जाए। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) डॉ. के एजिलरसन और अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ. एस चन्नप्पा के अलावा कमिश्नरेट के सभी राजपत्रित अधिकारी मौजूद रहे।

काशी में देव दीपावली पर जलेंगे 17 लाख दीपक 

काशी में देव दीपावली को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि राजघाट पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पहली

वाराणसी जिलाधिकारी एस राज लिंगम

बार अस्सी घाट पर होंगे। बताया कि इस बार गंगा के दोनों किनारे पर 17 लाख दीपक जलाए जाएंगे। जिसमें 12 लाख प्रशासन की ओर से और 5 लाख आम जनमानस की ओर से होंगे। बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के ठीक सामने आतिशबाजी होगी। कहा कि 15 नवम्बर को इंडियन आइडियल की एक टीम परफार्म करेगी जिसमें अमेरिका से एक परफॉर्मर होंगी और वह सामूहिक गीत करेंगी। कहा कि वीआइपी के आने की सूचना जब स्पष्ट होगी तो इसकी जानकारी साझा की।

देव दीपावली के पर्व के दृष्टिगत नगर आयुक्त ने मातहत अधिकारियों के साथ किया घाटों का निरीक्षण

शनिवार को नगर निगम वाराणसी के  नगर आयुक्त, अक्षत वर्मा द्वारा देव दीपावली के दृष्टिगत रविदास घाट, अस्सी घाट, तुलसी घाट एवं भदैनी घाट तक घाटों

घाटो का निरीक्षण करते वाराणसी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा संघ अन्य अधिकारीगण

की सिल्ट सफाई, कच्चे मिट्टी की लेवलिंग कराए जाने घाटों के सभी स्ट्रीट लाइटों को चेक कराते हुए क्रियाशील कराए जाने, स्ट्रीट पोल्स की पेंटिंग कराए जाने, घाटों पर लगे गमले को पेंट कराते हुए बोगन बेलिया के पौधे लगाए जाने, घाटों के किनारे लटक दार झालर लगाए जाने, घाटों पर लगे गंदे डस्ट बिन को धुलाइ कराए जाने एवं घाटों पर उत्कृष्ट सफाई रखे जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त  दुष्यंत कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, अपर नगर आयुक्त विनोद गुप्ता, मुख्य अभियंता नगर निगम, पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी, अधिशासी अभियन्ता मार्ग प्रकाश  अजय सक्सेना, अधिशासी अभियंता जलकल, सहायक अभियंता, जल निगम  अयाज एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।

शिवप्रसाद गुप्त जिला अस्पताल के जनरल वार्ड में घुसा कुत्ता,सर्जिकल वार्ड तक बिना रोक टोक के आवागमन

वाराणसी के शिव प्रसाद गुप्त जिला अस्पताल में बीमारों के इलाज के बीच कुत्ते आ रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण वार्डों में घूमते कुत्ते है। अस्पताल में कुत्तों का झुंड घूमता हुआ देखा जा सकता है। इसी के साथ वार्डों में भी कुत्ते खुलेआम घूमते दिखाई देंगे। जिला अस्पताल में इन दिनों एक अलग ही समस्या बनी हुई है। अस्पताल के विभिन्न वार्ड कुत्तों के लिए शरणस्थली बन गए हैं। अस्पताल में प्रवेश करते ही मरीजों और तीमारदारों को आवारा कुत्तों का झुंड घेरे रखता है। ऐसे में  मरीजों को कुत्तों के काटने का डर बना रहता है। हालत यह हैं कि सर्जिकल वार्ड या इमरजेंसी वार्ड तक में कुत्ते बिना रोक टोक के आवागमन करते हैं। मौका मिलते ही मरीजों के बेड पर रात गुजारते हैं।अस्पताल में कुत्तों की बड़ी समस्या है। जिसका कोई समाधान नहीं है ।

स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने अधिवक्ताओं को दिया विभिन्न सुविधा

स्नातक एम एल सी आशुतोष सिन्हा ने तहसील राजातालाब में  नवनिर्मित अधिवक्ता बार भवन में अधिवक्ता एवं वादकारियो को पीने के लिए शुद्ध पेयजल हेतु नई बोरिंग सहित वाटर कूलर एवं प्यूरीफायर तथा अधिवक्ता बंधुवो को बैठने के लिए न्यू टीन सेड दिया।उक्त अवसर पर अध्यक्ष मुखराज प्रजापति व महामंत्री नागेश उपाध्याय सहित पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, छेदीलाल यादव, राम जी सिंह पटेल, पूर्व महामंत्री नंदकिशोर, शिवम पांडेय, नारायणी सिंह, आनंद सिंह ,धर्मेंद्र विश्वकर्मा, मनोज ,अमृत, पवन, विनोद सिंह, विजय पांडेय, भुवाल सिंह, विजय ,वीरेंद्र यादव, दुर्गेश आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

गोपाष्टमी पर धर्मसंघ में पूजी गयी गौमाता

गोपाष्टमी के पावन अवसर पर धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज की तपोभूमि धर्मसंघ (मणि मंदिर) दिन भर विविध आयोजनों से चहकता रहा। शनिवार को दुर्गाकुण्ड स्थित प्रांगण में धूमधाम से गौपूजन किया गया। परिसर में स्थापित स्वामी करपात्री आदर्श गौशाला में प्रातः सात बजे से धर्मसंघ महामंत्री पंडित जगजीतन पाण्डेय ने सविधि पूजन अर्चन प्रारंभ किया। धर्मसंघ पीठाधीश्वर स्वामी शंकरदेव चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज के पावन सानिध्य में 21 वैदिक ब्राह्मणों एवं 111 बटुकों द्वारा शुक्ल यजुर्वेद के मंत्रोच्चार के बीच षोडषोपचार विधि से गऊ पूजन किया गया। सर्वप्रथम गौरी – गणेश पूजन तथा आदित्य सूर्य पूजन किया गया। तत्पश्चात भगवान विष्णु पूजन के बाद गौपूजन किया गया।
गोपाष्टमी के अवसर पर पर गौशाले में सैकड़ो की संख्या में रह रही शुद्ध देशी गाय, साहीवाल, गंगातीरी, गिर गायों को प्रातःकाल पंचगव्य और पंचामृत स्नान कराया गया, उसके बाद गायों का रंग बिरंगे रेशमी वस्त्र, मुकुट, आभूषण आदि से श्रृंगार किया गया था। पूजन के उपरांत सभी गायों को गुड़, फल और मिठाई के साथ हरे चारे के रूप में साग, खीरा, लौकी, सेम, गाजर, मूली, हरा मटर आदि भोग खिलाया गया। अंत मे आरती कर उनकी प्रदक्षिणा की गयी। गौपूजन के उपरांत धर्मसंघ के महामंत्री पण्डित जगजीतन पाण्डेय ने बड़ी संख्या में उपस्थित गौसेवकों को संदेश देते हुए कहा कि धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी का सम्पूर्ण जीवन गौ सेवा के लिए समर्पित रहा। उनका मत था कि गऊ ही इस युग मे उद्धारक है, गौसेवा से समस्त पापों का शमन होता है और कल्याण के मार्ग प्रशस्त होते है। उन्होंने कहा कि गाय हमारे लिए सिर्फ कहने मात्र की माँ नही है बल्कि हम इसे अपनी माँ की तरह ही सेवा भी करते है। गाय सर्वसुख प्रदान करने वाली है, गाय का अवतार ही सर्वकल्याणार्थ हुआ है। गौ पूजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

शाही नाला से गंगा नदी में गिर रहा सीवर का पानी, वाराणसी नगर निगम का ये दावा हो रहा फेल

गंगा को सीवर के दबाव से मुक्त कराने के लिए गंगा प्रदूषण और नगर निगम के द्वारा नमो घाट स्थित शाही नाले को तो बंद कर दिया गया है, लेकिन करीब सप्ताह भर से शाही नाला से सीवर का पानी रिस कर गंगा नदी में गिर रहा है। यह रिसाव 24 घंटे लगातार हो रहा है। गौरतलब है कि शाही नाले पर सीवर के अतिरिक्त दबाव को कम करने के लिए शहर में अस्सी से कोनिया तक नई सीवर लाइन बिछाई गई है। जिसके बाद से नगर निगम का दावा है कि अब नमो घाट फेस टू/थ्री पर स्थित शाही नाला के निकास द्वार से मलजल गंगा नदी में नहीं गिरेगा, लेकिन शाही नाला की मौजूदा स्थिति इस दावे का पोल खोल रही है। वहीं नमो घाट के संचालन का जिम्मा लेने वाली प्राइवेट कंपनी (आरके वैदिक) के द्वारा भी इस स्थिति से नगर निगम को अवगत नहीं कराया जा रहा है। नमो घाट के निर्माण के बाद इस घाट के संचालन और देख-रेख का टेंडर फिलहाल आरके वैदिक कंपनी के पास है। आरके वैदिक कंपनी के द्वारा शाही नाला से निकल कर गंगा नदी में जा रहे मलजल के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

वाराणसी में सपा विधायक ओम प्रकाश सिंह पर मुकदमा दर्ज, गवाह को धमकाने का आरोप

गवाह को धमकी और गाली गलौज देने का मामला

• भेलूपुर थाना में सपा विधायक पर मुकदमा दर्ज

 गाजीपुर जिले के जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह (सेवराई गहमर गाजीपुर) , छितूपुर सिगरा के पूर्व पार्षद ओपी सिंह, नंदलाल केसरी खोजवा ( भेलूपुर ), रितेश सिंह( सेवराई गहमर गाजीपुर ) के खिलाफ कोर्ट के निर्देश पर भेलूपुर थाना में एक मुकदमा के गवाह गौतम घोष को गवाही नहीं देने के लिए धमकाने के मामले में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।
गौतम घोष एक प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन और एकाउंट का काम करते हैं। उनका आरोप है कि सिगरा थाना में ओमप्रकाश सिंह सहित अन्य के खिलाफ आईपीसी 352,504,506 दर्ज किया गया था। इस मुकदमे में गौतम घोष गवाह हैं।बीते साल 26 जून 2023 को रात 9:40 बजे ओमप्रकाश सिंह आरोपियों के साथ उनके केदार नगर सुंदरपुर नेवादा स्थित घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे। गौतम घोष की पत्नी को बाहर बुलाकर ओमप्रकाश सिंह मुकदमा में गवाही नहीं देने के लिए कहते हुए गाली गलौज करने लगे थे।गवाही देने पर हाथ पैर तोड़वाने की धमकी भी दिया था। इस बीच गौतम की मोबाइल पर फोन करके रितेश सिंह गाली गलौज करते हुए धमकी दिया। जिसकी शिकायत तत्काल भेलूपुर पुलिस से करने पर दो सिपाही घर पहुंचे थे।घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में आरोपियों की गतिविधि कैद हो गई थीं, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराने के लिए खोजवां पुलिस चौकी और डीसीपी काशी जोन से शिकायत करने पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।इंस्पेक्टर भेलूपुर विजय शुक्ला ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट के निर्देश पर जमानिया विधायक ओमप्रकाश सिंह सहित पूर्व पार्षद सपा नेता ओपी सिंह व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

जुआ विवाद के पंचायत में फायरिंग, सुभासपा महासचिव को लगी गोली

घायल नेता पं. दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती, पांच आरोपितों पर मुकदमा

सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर हास्पिटल पहुंचकर घायल का जाने कुशल क्षेम

जुआ विवाद को शांत कराने के लिए हुई पंचायत में गोली चल गई। पंचायत करने पहुंचे सुभासपा के हरहुआ ब्लाक के महासचिव 40 वर्षीय मर्याद राजभर पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है।सुभासपा मुखिया ओमप्रकाश राजभर अस्पताल पहुंच मर्याद राजभर का हाल जाने और बेहतर इलाज करने का निर्देश दिए। भरोसा दिया कि हमलावर कुंदन यादव के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। चाेलापुर पुलिस कुंदन यादव समेत पांच आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी में जुट गई है।
चोलापुर क्षेत्र के मुर्दहा चौकी अंतर्गत अटेसुआ गांव में 31 अक्टूबर (दीपावली पर्व) की देर रात मोबाइल ते जुआ खेला जा रहा था। अटेसुआ गांव के रोहित राजभर एवं सुजीत राजभर में जुआ खेलने के दौरान विवाद हो गया। दोनों में खींचातानी हुई तो सुजीत का मोबाइल गिरकर टूट गया।विवाद टालने को गांव के लोगों ने दूसरे दिन शुक्रवार को पंचायत रख दी, बोले मोबाइल मरम्मत होगा या नया दिया जाएगा तय ‘पंच’ तय कर देंगे। सुजीत राजभर की तरफ से कुंदन यादव अपने साथियों संग पंचायत में पहुंचा था। पंचायत में बात नहीं बनी तो पक्षकारों में गाली-गलौच और मारपीट होने लगी।आरोप है कि सुभासपा महासचिव मर्याद राजभर ने कुंदन का विरोध किया तो उसने गोली चला दी। मर्याद राजभर पैर में गोली लगने से छटपटाने लगे। कुंदन साथियों संग हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकला।
आरोपित कुंदन यादव के विरुद्ध चोलापुर व चंदवक थाने में मारपीट, लूट व हत्या के प्रयास के कई मुकदमे दर्ज हैं।

थाना प्रभारी ईश्वर दयाल दुबे ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित हैं।पैर में गोली लगने से घायल सुभासपा नेता मर्याद राजभर से मिलने हास्पिटल पहुंचे कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि अब अखिलेश यादव नहीं बोल रहे कि यादव बिरादरी के व्यक्ति ने गोली राजभर को क्यों मारी? पिछले दिनों एक बदमाश यादव के काउंटर होने पर तो उन्होंने बहुत बवाल किया था। उनको समझना चाहिए कि बदमाशों की कोई जाति नहीं होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *