-मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी पुलिस
- REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ। सरोजनीनगर में फल के ठेले पर जाकर दबंगों ने दुकानदार को बुरी तरह मारा पीटा। जिसकी शिकायत दुकानदार ने थाने जाकर की थी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सरोजनीनगर थाने पर पुलिस ने दो माह बाद दर्ज किया है।मुक़दमा दर्ज करने के बाद पुलिस जाँच में जुट गई है।ताज मोहम्मद पुत्र जान मोहम्मद सरोजनीनगर ने बताया कि तीन नंबर बाजार में फल का ठेला लगता हूं, 10 सितंबर 2024 को करीब 9 बजे जब मैं अपने ठेले पर था तो सहबाज पुत्र लईक व राजा पुत्र वकील वहां पर आकर हमें भद्दी-भद्दी गलियां दी और सेब न देने पर वहां पर रखे बांट से हमें बुरी तरह मरने लगे, जब मैं वहां से भाग तो हमें दोनों लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया उसके बाद वही पर गिरा कर बहुत मारा वहां से निकल रहे राहगीरों ने मुझे बचाया।
बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने पार किये लाखों के आभूषण,पत्नी पति के पास मिलने गई थी जम्मू कश्मीर
सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर घर में रखें लाखों रुपए कीमत के सोने चांदी के आभूषण उठा लें गए।इसकी जानकारी होने पर पति के पास जम्मू कश्मीर गई पत्नी ने वापस आकर मुकदमा थाने पर दर्ज कराया है।रजनी वर्मा पत्नी अमृतलाल वर्मा निवासी गौरी स्कूटर इंडिया चौराहा बिजनौर रोड थाना सरोजनीनगर ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है कि बीती 1 नवंबर को मैं अपने पति के पास जम्मू कश्मीर गई थी। मकान के लगभग 100 मी की दूरी पर मेरी माता सीमा वर्मा रहती हैं। मैं अपने मकान की देखरेख के लिए अपनी मां को घर की चाबी देकर अपने पति के पास जम्मू कश्मीर गई थी। रंजना वर्मा ने बताया कि 31 अक्टूबर 2024 को मेरी मां दीपावली के अवसर पर मेरे मकान में पूजा आदि करने के बाद बीती 5 नवंबर को जब मेरी माता व मेरा भाई सिद्धांत के साथ मेरे घर पर पहुंचे और मेन गेट का चाबी से ताला खोलकर अंदर प्रवेश होते ही देखा कि अंदर वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था और कुंडी लगी थी, जब अंदर के कमरे में जाकर देखा तो घर का सामान अस्त-व्यस्त हालत में पड़ा हुआ था।रजनी का कहना है कि अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरे जेवरात सोने चांदी के चोरी कर लिए गए हैं, जिसमें सोने के समान में एक नथ, एक हार, एक मंगलसूत्र, एक माथे का टिकका, एक चैन, एक रिंग तथा चांदी की हाफ पेटी, पैजेब, करधनी, बिछुआ आदि लाखों रुपए के आभूषण अज्ञात चोर उठा लेंगे। थाने की पुलिस गृहस्वामिनी के प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा लिखकर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
बदालीखेडा़ में बनेगी नाली लोगों को जलभराव से मिलेंगी राहत
शनिवार को वार्ड सरोजनीनगर सेकेंड 18 में सत्यलोक कालोनी बदाली खेड़ा कालोनी में रीता मणि के मार्केट से शिव मंदिर होकर शिव पाल वर्मा के घर तक नई नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास पार्षद राम नरेश रावत ने किया।
पांच वर्षों से जलनिकास की समस्या कालोनी वासियों के लिए बनी हुई थी। दस लाख रुपए की नगर निगम निधि से इस दो सौ मीटर लंबी नाली का निर्माण कार्य किया जाएगा। ज्ञात हो कि जल भराव की समस्या को लेकर कई बार यहां के लोगों ने हाईवे सड़क पर भी धरना प्रदर्शन किया गया था, लेकिन उसके बावजूद जल भराव निकासी की कोई व्यवस्था न होने से यहां के लोग नारकीय जीवन जीने के लिए बाध्य हो गए थे। अब नाली निर्माण का कार्य होने के बाद वर्षों से जल भराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को मुक्ति मिलने की संभावनाएं दिखाई दे रही है, जिसको लेकर लोगों में खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया है।
आठ वें रण बहादुर सिंह डिजिटल सशक्तिकरण केंद्र स्थापित,विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने 10 मेधावियों को बांटे टैबलेट
क्षेत्रीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को अपने पिता रण बहादुर सिंह की स्मृति में 5 कंप्यूटर, प्रिंटर, इन्टरनेट कनेक्शन, फर्नीचर आदि आवश्यक संसाधन प्रदान कर शमशेर कॉलोनी, गौरी बाजार सरोजनीनगर में 8वें रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र स्थापित किया। इस केंद्र पर सरोजनीनगर के युवाओं को एम एस ऑफिस, टैली, विडियो एडिटिंग, ग्राफ़िक डिजाइनिंग आदि कोर्सों का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, साथ ही ये केंद्र ई – गवर्नेंस सेंटर के रूप में भी कार्य कर रहे हैं, इन केंद्रों पर क्षेत्रवासियों को निरंतर पैन कार्ड, ऑनलाइन अप्लिकेशन, सरकारी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाता है।इस दौरान डॉ. सिंह ने डिजिटल शिक्षा के प्रोत्साहन के क्रम में 10 मेधावी छात्र – छात्राओं कृष्णा द्विवेदी ( हाईस्कूल 97%), विदुषी पाल ( हाईस्कूल 97%), परिकल्प सिंह ( हाईस्कूल 96.6%), कृष्णिका मिश्रा ( हाईस्कूल – 95.4%), शिवम् सिंह ( हाईस्कूल 95.16%), विपिन गौतम ( हाईस्कूल 95%), सहज सामंथ (हाईस्कूल 94%), मेघा शर्मा ( इंटरमीडिएट – 95 %), वैष्णवी विश्वकर्मा ( इंटरमीडिएट – 93%) और श्रद्धा पाण्डेय ( आईटीआई – 90%) को टैबलेट डिवाइस प्रदान किया। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए सरोजनीनगर विधायक ने कहा कि सरोजनीनगर के युवा जॉब सीकर्स नहीं, जॉब क्रिएटर्स बनें, यही हमारा लक्ष्य और प्रयास है।
इस दौरान केंद्र संचालक अभिषेक सिंह, मंडल अध्यक्ष के के श्रीवास्तव, पार्षद गीता देवी, पूर्व प्रधान राकेश सिंह बबलू, रमा शंकर त्रिपाठी, के एन सिंह, कमलेश सिंह, गंगा राम भारती, रज्जन लाल रावत, पुष्पेंद्र यादव, मनोज रावत, नदीम, संतोष सिंह, रितेश चौहान, अनीस प्रजापति, शिव कुमार सिंह चच्चू, पार्षद राम नरेश रावत, सज्जन पाल, रेनू सिंह, दीप्ति सिंह एवं अन्य भाजपा नेता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
डामर टैंकर ने स्कूटी सवार मां बेटी को रौंदा, छात्रा की मौत,घटना से आक्रोशित लोगों ने चार घंटे बनी मोहान मार्ग पर शव रखकर लगाया जाम
घर से विद्यालय के लिए बेटी के साथ पेरेंट्स मीटिंग के लिए निकली स्कूटी से महिला को डामर टैंकर के चालक ने रौंद दिया,जिसकी वजह से छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं मृतक बेटी की मां की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। मौके पर टैंकर चालक को लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले गाड़ी के साथ कर दिया। मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय होने की वजह से मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों सहित सैकड़ो लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लगभग 4 घंटे तक शव रखकर जाम किए जाने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लगी गई। शनिवार को बंथरा क्षेत्र के बनी-मोहन मार्ग पर बंथरा ग्राम सभा रौतापुर मजरा नरायनपुर के सतीश मौर्य की पत्नी प्रीती मौर्य अपनी करीब 9 वर्ष की बेटी दृष्टी मौर्य को लेकर करीब साढ़े आठ बजे नजदीक के ही एक निजी स्कूल जा रही थी।इसी बीच जैसे ही वो अपने गांव से स्कूटी से निकलकर बनी-मोहान मार्ग पहुंची थी की पीछे से एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डामर के टैंकर संख्या यूपी 32 आर एन 4187 ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर पीछे बैठी दृष्टि छिटक कर सड़क पर जा गिरी और टैंकर ने उसे कुचल दिया जिससे बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं मां की हालत भी गंभीर हो गई जिसे आनन-फानन में एंबुलेंस के द्वारा इलाज के लिए भेजा गया। लोक बंधु अस्पताल में प्रीती का इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। दुर्घटना की खबर पाकर परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे आसपास गांवों के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बनी मोहान मार्ग पर ही शव रखकर जाम कर दिया। परिजनों का कहना था कि बिना किसी सक्षम अधिकारी द्वारा उनकी मदद का आश्वासन के वो शव को नहीं ले जाने देंगे। सूचना पाकर बंथरा थाने के साथ सरोजनीनगर, बिजनौर थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों को शांत कराने का प्रयास किया। परिजनों के न मानने पर मौके पर एसीपी कृष्णा नगर विनय कुमार द्विवेदी भी पहुंच गए और आक्रोशित परिजनों को उनकी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया इसके बाद परिजनों द्वारा उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर के नाम अपनी मदद का ज्ञापन पत्र दिया गया। ज्ञापन में परिजनों ने लिखा है कि वो भूमिहीन है और उनको किसान सम्मान योजना का लाभ भी नहीं मिलता है, घायल का इलाज कराने के साथ-साथ लापरवाही बरतने वाले चालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए। परिजनों ने यह भी मांग की है कि सतीश के पिता का एक्सीडेंट 2003 में हुआ था जिसमें वो विकलांग हो गए थे दुर्घटना का मुकदमा न्यायालय में लंबित है किंतु अभी तक उन्हें कोई सहायता नहीं मिल सकी है। परिवार आर्थिक तंगी की हालत में है ऐसे में परिवार को हर संभव सहायता की जाए। एसीपी के साथ भाजपा नेताओं ने काफी देर तक परिजनों व ग्रामीणों को समझाया तब जाकर वो माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
भाजपा नेताओं ने व्यक्ति की शोक संवेदना
दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह चौहान एवं सरोजनीनगर विधायक प्रतिनिधि के एन सिंह, सुभाष पासी, आशु शुक्ला, वीरेंद्र रावत सहित अन्य नेताओं ने पहुंचकर शोक संतृप्त परिजनों को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को हर शंभव मदद का भरोसा जताया।