Breaking News

मोहनलालगंज:तीसरे दिन1433 अभ्यर्थियो ने दी पुलिस भर्ती परीक्षा,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA
  • EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

-487अभ्यर्थियो ने छोड़ी परीक्षा,अभ्यर्थियो को सघंन चेकिंग के बाद दिया गया परीक्षा केन्द्रो के अंदर प्रवेश 

लखनऊ। सिपाही भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन मोहनलालगंज कस्बे में बने दो परीक्षा केन्द्रो पर रविवार को पहली व दूसरी पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हुयी।दोनो ही केन्द्रो पर 1433अभ्यर्थियो ने परीक्षा दी तो वही 487अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।तीसरे दिन भी परीक्षा केन्द्रो पर अभ्यर्थियो को सघंन चेकिंग के बाद प्रवेश दिया गया।एसीपी व एसडीएम ने परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दियें। मोहनलालगंज कस्बे में स्थित काशीश्वर इंटर कालेज व नवजीवन इंटर कालेज को सिपाही भर्ती परीक्षा का केन्द्र बनाया गया ।दोनो ही परीक्षा केन्द्रो पर प्रथम व दूसरी पाली में 1920अभ्यर्थियो को परीक्षा देनी थी.रविवार को तीसरे दिन काशीश्वर इंटर कालेज केन्द्र पर सिपाही भर्ती की प्रथम व दूसरी पाली की परीक्षा में 960अभ्यर्थियो को बैठना था लेकिन इस केन्द्र पर 720अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे,वही नवजीवन इंटर कालेज केन्द्र पर 960अभ्यर्थियो को परीक्षा में बैठना था यहा 713अभ्यर्थी केवल परीक्षा देने पहुंचे दोनो ही केन्द्रो पर 487अभ्यर्थी परीक्षा देने नही पहुंचे।पुलिस ने अभ्यर्थियो को सघंन चेकिंग के बाद ही परीक्षा केन्द्रो के अंदर प्रवेश दिया।एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा व एसीपी रजनीश वर्मा ने दोनो ही परीक्षा केन्द्रो पर नजर बनाये रखी ओर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।प्रभारी निरीक्षक आलोक राव भी भारी पुलिस फोर्स के साथ दोनो ही केन्द्रो पर मुश्तैद रहे ओर परीक्षा समाप्त होने के बाद ही हटे।

मीरखनगर में लोकगायिका काजल सिहं ने आल्हा गायन की प्रस्तुति

निगोहां क्षेत्र के मीरकनगर में रविवार को हलछठ पर्व पर आल्हा कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी नवीन मिश्रा द्वारा किया गया। टीवी व रेडियो की प्रसिद्व लोकगायिका काजल सिंह ने अपने साथियो के साथ आल्हा गायन की शानदार प्रस्तुति देकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया।आल्हा सम्राट काजल सिंह व उनकी टीम ने नैनागढ़ की लड़ाई व ऊदल का विवाह गायन कर लोगों में ऊर्जा का संचार किया।आयोजक समाजसेवी नवीन मिश्रा ने कार्यक्रम में आये अतिथियो को फूल माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेटकर स्वागत किया।इस मौके पर प्रधान प्रभाकर त्रिवेदी,प्रधान अभय दीक्षित प्रधान विकास पटेल, प्रधान बृजेश वर्मा,पूर्व प्रधान चुन्नू अवस्थी,मनीष वर्मा,सचिन द्विवेदी,आलोक मिश्रा,रामू वर्मा,बद्री विशाल बाजपेयी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

सदिग्धं परिस्थितियों में किशोरी लापता,मुकदमा दर्ज

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उसकी 17वर्षीय नाबालिग बेटी 20अगस्त को देर रात सदिग्धं परिस्थितियों में लापता हो गयी,काफी खोजबीन के बाद भी लापता बेटी का कुछ पता नही चल सका है।पिता ने गांव के एक लड़के पर नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर साथ ले जाने का आरोप भी लगाया है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लापता किशोरी की तलाश शुरू कर दी गयी हैं।

 

http://Copyright © 2023 aajnational.com All Right Reserved

https://aajnational.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *