बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र का टिकट काटकर बसपा ने लवकुश पटेल को बनाया नया प्रत्याशी लवकुश पटेल ने आखिरी दिन किया नामांकन

बस्ती जिले के 61 लोकसभा क्षेत्र बस्ती से बसपा प्रत्याशी दयाशंकर मिश्र का टिकट काटकर बसपा ने लवकुश पटेल को बनाया नया प्रत्याशी लवकुश पटेल ने आखिरी दिन किया नामांकन जिले में दयाशंकर मिश्र का टिकट कटने से हलचल हुई तेज,

आज बस्ती जिले के राजनीतिक गलियारों में हलचल सुबह से तेज हो गई थी कि भाजपा छोड़ कर आए दया शंकर मिश्र को बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रत्याशी बनाया गया था बसपा के बैनर तले उन्होंने शांति ढंग से अपना नामांकन भी किया था लेकिन आखिरी समय में बसपा ने उनको टिकट काटकर लवकुश पटेल को दे दिया गया लव कुश पटेल

पूर्व विधायक स्वर्गीय नंदू चौधरी के पुत्र हैं और राजनीतिक क्षेत्र में अभी नहीं उतरे थे पहली बार बस्ती लोकसभा सीट से बसपा ने इनको उम्मीदवार बनाया है नामांकन के दौरान लवकुश पटेल शांतिपूर्वक से अपना लेकिन मीडिया से कोई बात कैमरे पर नहीं किया

रिपोर्ट अमृतलाल

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *