Breaking News

यातायात माह: नियमों का उलंघन करने वालों ने पुलिस को खूब छकाया

-1579 वाहनों का हुआ चालान, लोगो को पढ़ाया नियमों का पाठ

-यातायात पुलिस ने विभिन्न चौराहों और तिराहों पर ई-रिक्शा और टैंपों चालकों को दी यातायात नियमों का पालन करनें की सलाह

  • REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS DEASK || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS

लखनऊ।यातायात पुलिस ने यातायात माह के दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वालों को पूरे दिन सबक सिखाया। इस दौरान 1579 वाहनों का चालान कर शहर के प्रमुख चौराहा और तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक कर उन्हें नियमों का पाठ पढ़ाया गया। यातायात पुलिस ने विभिन्न चौराहों और तिराहों पर ई-रिक्शा और टैंपों चालकों को यातायात नियमों का पालन करनें तथा चौराहा और तिराहों से 50 से 100 मीटर दूरी पर सवारी को पिक एण्ड ड्रॉप करनें के लिए निर्देशित किया गया।

यातायात पुलिस ने चालकों को पम्पलेट वितरण कर यातायात चिन्हों से लोगो को अवगत कराते हुये यातायात नियमों का पालन करनें के लिए लोगो को जागरूक किया।यातायात पुलिस ने विभिन्न चौराहों और तिराहों पर वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग करने की सलाह दी गईं।इस मौके पर यातायात पुलिस ने लोगो से कहा कि वह ओवरस्पीडिंग न करें। साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल फोन और एयर फोन का प्रयोग न करे। इसके आलावा नशे की हालत में वाहन न चलाने की सलाह दी गईं।

यातायात पुलिस ने दाएं-बाएं मोड़ते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग करने को कहा। वही हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करनें को लेकर लोगो को जागरूक किया गया। यातायात जागरूकता को लेकर यातायात पुलिस ने पम्पलेट वितरण कर जनसामान्य को जागरूक किया गया, यातायात माह को लेकर यातायात व्यवस्था में नियुक्त यातायात निरीक्षक और उप निरीक्षक ने वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध जिले के चौराहों और तिराहों पर यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में कुल 1579 चालान किय गये।इसमें दो पहिया वाहन पर हेल्मेट ना धारण करने वाले – 870 और नो-पार्किंग का उल्लंघन करने वाले – 279 और दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगाने वाले – 58 और रेड लाईट जम्प करने वाले – 259 तथा रांग साईड पर जाने वाले – 65 तथा दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठाने वाले – 63 तथा बिना बिना डी0एल0 वाहन चलाने वाले – 26 और अन्य चालान – 41लोगो के किये गए। इस दौरान डीसीपी यातायात ने लोगो से अपील की है कि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए यातायात नियमों का पालन करें। नियमों का कतई उलंघन न करें अन्यथा यातायात पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।

सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन,यातायात पुलिस ने लोगो को दी नियमों की जानकारी

सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस उपायुक्त (यातायात) के निर्देश पर सेंट मैरी इण्टर कॉलेज, वास्तु खण्ड में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’ विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यातायात पुलिस से विपिन कुमार पाण्डेय, यातायात निरीक्षक गोमतीनगर प्रभारी, टीएसआई राहुल कुमार वर्मा तथा ट्रैफिक पार्क से सुमित कुमार मिश्रा तथा प्रधानाचार्य पारूल तनेजा , अध्यापक, छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस ने विजुअल के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों और यातायात चिन्हों की समझ, सीट बेल्ट तथा हेल्मेट का सही उपयोग, गुड समेरिटन, गोल्डन ऑवर एवं यातायात उपकरणों आदि से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिबद्धता के लिए शपथ दिलाई गईं । इसके साथ ही यातायात पुलिस ने विद्यार्थियों को बताया गया कि आप सभी अपने परिजनों को भी बताये कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें, ओवरस्पीडिंग न करें, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन और एयर फोन का प्रयोग न करे।नशे की हालत में वाहन न चलाये, दाएं-बाएं मोड़ते समय अपने आगे-पीछे देखते हुए इंडिकेटर का प्रयोग अवश्य करें, हाई और लो बीम का उचित प्रयोग करे। अन्त में उपस्थित सभी को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई व यातायात जागरुकता हेतु पोस्टर और पंपलेट आदि का भी वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में 200 अध्यापक, छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *