Breaking News

मोहनलालगंज: बुजुर्ग महिला की जमीन पर दबंग ने बनाई बाउंड्री,विरोध पर की मारपीट,क्लिक करें और भी खबरें

-गौरा व बिन्दौवा में बिल्डरो ने सरकारी पशुचर,मरघट व तालाब की जमीने कब्जा कर की प्लाटिंग,सभासदो ने शिकायत कर किया कार्यवाही की मांग

  • REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व नायाब तहसीलदार भानु प्रकाश त्रिपाठी की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दियें।पहली शिकायत भाजपा सभासद हिमांशु सिंह ने करते हुये बताया गौरा गांव में स्थित गांटा स०-26स व 22स की चालीस बीघे के करीब भूमि जो सरकारी अभिलेखो में पशुचर दर्ज है उक्त भूमि पर बिल्डरो व प्रापर्टी डीलरो ने कब्जा कर प्लाटिंग कर दी,कई शिकायतों के बाद भी अब तक कब्जा नही हटाया गया।दूसरी शिकायत सभासद अरूण कुमार ने करते हुये बताया बिन्दौवा गांव में स्थित गाटा स०-326 व 325 जो की सरकारी अभिलेखो में मरघट व तालाब दर्ज है उक्त भूमि पर प्रापर्टी डीलर दिलीप सिंह निवासी हरकंशगढी ने जबरन कब्जा कर प्लाटिंग कर दी है।एसीपी ने दोनो ही गांवो में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायतो को गम्भीरता से लेते हुये नायाब तहसीलदार को राजस्व टीमो को मौके पर भेजकर जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत बुजुर्ग सुंदारा निवासी बिन्दौवा ने करते हुये बताया विपक्षी लाल प्रताप सिंह निवासी बहराइच ने जबरन उसके खेत की मेड़ तोड़ने के बाद आठ फिट के करीब जमीन कब्जा कर उसमें बाउंड्री बनवा ली,जब उसने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया तो जातिसूचक गालियां देते हुये बुरी तरह पिटाई करते हुये दोबारा जमीन के आस-पास दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी।एसीपी ने बुजुर्ग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये प्रभारी निरीक्षक को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दियें।

डम्फर से टक्कर मारने के बाद बाइक सवार को पीटा

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरनपुर गांव निवासी अनिल कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शुक्रवार की शाम अपनी बाइक से नरपतगंज बाजार सब्जी खरीदने जा रहा था जैसे ही पुरनपुर मोड़ के पास पहुंचा था तभी तेज रफ्तार डम्फर ने उसकी बाइक में टक्कर‌ मार दी।उसने जब विरोध जताया तो डम्फर के चालक व उसमें बैठे दो युवको ने गाली-गालौज करते हुये बुरी तरह पिटाई करने के बाद जान से मारने की धमकी देते हुये भाग निकले।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित युवक की तहरीर पर डम्फर समेत चालक व दो अज्ञात के विरूद्ब मुकदमा‌ दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

शिक्षा के साथ खेलकूद भी जीवन का अनिवार्य अंग है:एसडीएम
-मोहनलालगंज में ब्लाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओ को एसडीएम ने पुरूस्कार किये वितरित

परिषदीय विद्यालयो की ब्लाक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिताओ का आयोजन शनिवार को मोहनलालगंज के आजाद मैदान,कनकहा में किया गया।खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ बैंक आँफ इंडिया के प्रबंधक अग्निवेश राव व खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार ने दीप प्रज्जवलन व ध्वजारोहण कर किया।जिसके बाद 100मीटर,200मीटर,400मीटर बालक बालिकाओ की दौड़,खो-खो,लम्बी कूद समेत कई अन्य प्रतियोगिताओ समेत सास्कृतिंक कार्यक्रमो में छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया।देर शाम खेल-कूद प्रतियोगिताओ के समापन पर उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार की मौजूदगी में विजेता छात्र-छात्राओ को पुरूस्कार वितरित किया।एसडीएम ने अपने‌ सम्बोधन में कहा कि शिक्षा के साथ खेलकूद भी जीवन का अनिवार्य अंग है। आज खेल के बदौलत खिलाडी देश विदेश में अपने परिवार व समाज का नाम रोशन कर रहे हैं।एबीएसए ने कहा खेल मानसिक,शारीरिक और सामाजिक विकास के लिये महत्वपूर्ण है.यह हमें स्वस्थ रखने,दिमाग की‌ क्षमता को विकसित करने व टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है।इस मौके पर शिक्षक संजीव कुमार दीक्षित, मधुसूदन त्रिवेदी,शिखा त्रिवेदी,पूनम मालवीय,रेणु त्रिपाठी,मनोज यादव,अदिति पांडे,अनिल वर्मा,ओंकार त्रिपाठी,मनोज मिश्रा समेत अभिभावक व छात्र -छात्राये मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *