Breaking News

मोहनलालगंज:SSB जवानो ने साइकिल रैली निकालकर किया नशे से दूर रहने की अपील,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY: ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ।मोहनलालगंज कस्बे में सोमवार को चतुर्थ वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवानो ने स्कूली बच्चो के साथ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत साइकिल व बाइक रैली निकालकर लोगो व युवाओ से नशे से दूर रहने की अपील की।मोहनलालगंज के नवीन पब्लिक स्कूल से शुरू हुयी नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता साइकिल व बाइक रैली में सशस्त्र सीमा बल के जवानो व स्कूली बच्चे शामिल हुये।कस्बे में साइकिल व बाइको घूमते हुये जवानो व बच्चो ने लोगो व युवाओ से नशे से दूर रहने की अपील की।उप कमांडेंट अवनीश कुमार चौबे ने कहा नशा मुक्त भारत अभियान जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य आम नागरिको को नशे से होने वाले नुकसान,नशा ना करने तथा रोकथाम के विषय पर जागरूक करना है।जागरूकता रैली में उप कमांडेंट अवनीश कुमार चौबे,उपनिरीक्षक संदीप रावत,दीपक कुमार व प्रधानाचार्य करूणेश चन्द्र मिश्रा,शिक्षक अविनाश त्रिपाठी,अमन सिंह समेत जवान व छात्र-छात्राये शामिल हुयी‌।

 किशोर का हाथ टूटने के मामले‌ में जिम संचालको पर मुकदमा दर्ज
-निगोहां कस्बे में जिम में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान किशोर का टूट गया था हाथ,इलाज कराने की बजाय मौके से भाग निकले थे संचालक

निगोहा कस्बे में स्थित द फिटनेस वर्ड जिम में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग के दौरा किशोर का हाथ टूटने के बाद इलाज कराने की बजाय जिम संचालक किशोर को मौके पर घायल अवस्था में तड़पता छोड़कर भाग निकले थे‌। पीड़ित किशोर के पिता की तहरीर पर पुलिस जिम संचालको के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है। घायल किशोर का इलाज मोहनलालगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी रामेश्वर सिंह ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया उनका 17वर्षीय बेटा सूर्यांश सिंह सेना में भर्ती के लिये तैयारी कर रहा था,शरीर की फिटनेस के लिये बेटे ने निगोहां कस्बे में स्थित दा फिटनेस वर्ड जिम ज्वाइन किया था.रविवार को जिम में आयोजित प्रतियोगिता में संचालको ने बेटे को प्रतिभाग करा दिया इस दौरान बेटे का हाथ टूट गया ओर उसे घायल अवस्था में जिम में कराहता छोड़कर संचालक मौके से भाग निकले।जिसके बाद जिम में कसरत करने वाले अन्य युवको ने घायल किशोर के परिजनो को सूचना देने के साथ इलाज के लिये मोहनलालगंज के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया था‌।जहां भर्ती कर किशोर का इलाज जारी है।पिता ने कहा जिम संचालको की लापरवाही से बेटे का सेना में भर्ती कर देश सेवा करने का सपना चकनाचूर हो गया। एसएसआई अशोक गौड़ ने बताया पीड़ित किशोर के पिता की तहरीर पर जिम संचालकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।

साइबर जालसाजो ने भैंस बेचने के नाम पर किसान से ठगे 38हजार रूपये,मुकदमा दर्ज

फेसबुक में आए विज्ञापन को देखकर नौ महीने पहले निगोहा के एक किसान ने ऑनलाइन भैंस खरीदने का सौदा कर डाला।साइबर जालसाजो के द्वारा बताए हुए क्यूआर कोड पर 38500 रुपये भी भेज दिये,जिसके बाद भी खुद को व्यापारी बताने वाले जालसाजो ने भैंस की डिलवरी नही दी ओर किसान को नौ महीने तक टरकाते रहे।ठगी का अहसास होने पर पीड़ित किसान ने निगोहां पुलिस से लिखित शिकायत कर जालसाज पर कार्यवाही की मांग की।

पुलिस जालसाज पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।निगोहां के शेरपुर लवल मजरा विशुनपुर निवासी किसान राजकिशोर ने बताया 9मार्च2024 को फेसबुक पर भैंस खरीदने का विज्ञापन देखने के बाद उसमें दिये हुये मोबाइल नम्बर पर कॉल की, तो फोन उठाने वाले युवक ने अपना नाम सोनू कुमार जाट निवासी जयपुर (राजस्थान)बताते हुये भैंस बेचने और खरीदने का कारोबार करने की बात कही।जिसके बाद फोन से बात करने के दौरान भैंस खरीदने की बात चली तो जालसाज ने अगले दिन ही भैंस की डिलवरी करने की बात कहकर अपने झांसे मे लिया जिसके बाद जालसाज द्वारा बताये गये क्यूआर कोड पर तीन बार में 38500रूपये की रकम भेज दी।लेकिन अगले दिन भैंस की डिलवरी ना होने पर बात की तो टालमटोल करने लगा इस उसे चुतिया बनाता रहा।किसान को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर सेल में शिकायत भी की‌।एसएसआई ने बताया पीड़ित किसान की तहरीर पर जालसाज के विरूद्व धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *