-बैठक कर दिए सभी तैयारियो को तत्काल पूर्ण करने के निर्देश
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव नें आज प्रयागराज पहुँच कर कुम्भ मेला क्षेत्र का भ्रमण कर महाकुम्भ-2025 के कार्यों की तैयरियों की समीक्षा कर बैठक में कुम्भ मेला के सफल आयोजन के कड़े निर्देश दिए।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशान्त कुमार नें कुम्भ क्षेत्र प्रयागराज का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान एयरपोर्ट रोड़ एवं सुबेदारगंज सेतु का स्थलीय निरीक्षण किया गया। महाकुम्भ-2025 की तैयारियों के कार्यो की प्रगति, डिजिटल/स्वच्छ कुम्भ, पुलिस प्लान व अन्य कार्य योजनाओं को लेकर इन्ट्रीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर में सभी विभागो के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।इसके बाद पुलिस महानिदेशक नें कुम्भ मेला पुलिस लाइन परेड के संकल्प प्रशिक्षण पंडाल में आये हुए पुलिस कार्मिकों को भी सम्बोधित किया गया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पुलिस कर्मियों का समय से चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण पूर्ण करा लिया जाये तथा प्रशिक्षण में साफ्ट स्किल का भी प्रशिक्षण दिया जाये तथा पिछले अर्द्धकुम्भ, कुम्भ व महाकुम्भ के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा किये गये सराहनीय कार्यो की स्लाइड दिखाया जाये, जिससे वे कार्य करने हेतु और अधिक प्रेरित हो सके। डीजीपी प्रशान्त कुमार नें अपने सम्बोधन के दौरान महाकुंभ मेले को पृथ्वी पर “मनुष्य का सबसे बड़ा समागम“ एवं “सबसे बड़ा यज्ञ“ बताया गया तथा सुरक्षा व्यवस्था के उपलब्ध सभी साधनों में एआई का प्रयोग एवं महत्व के विषय में चर्चा की गई। साथ ही एनडीआरएफ टीम द्वारा संचालित की जा रही प्रशिक्षण क्लास में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पुलिस कर्मियों को आगामी महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और दर्शनार्थियो के साथ शालीन व्यवहार किये जाने की जिम्मेदारियों के बारे में बताया। इसके आलावा पूर्व के कुंभ मेंले में पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का भी उदाहरण देते हुए पूर्ण मनोयोग से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
इस मौके पर मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक नें कुम्भ मेला में बने परेड पुलिस लाइन का भ्रमण एवं निरीक्षण कर कहा गया कि महाकुम्भ मेले में स्थापित किये जा रहे थानो और चौकियों को तत्काल स्थापित कर लिया जाये।पुलिस कर्मचारियों के लिए आधार भूत सुविधाओं को सम्बन्धित विभागो से समन्वय स्थापित कर शीघ्र पूर्ण करा लिया जाये।संचार व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित कराये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों से निरन्तर समन्वय स्थापित करते हुए समय से पूर्ण करा लिया जाये।वाहनो की पार्किंग सम्बन्धित विभागो के सहयोग से समय से तैयार करा ली जाये।इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज, मण्डलायुक्त प्रयागराज, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज, मेलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।