Breaking News

LUCKNOW:बंथरा के दरियापुर व बनिया खेड़ा में बन रही थी अवैध शराब,छापेमारी में खुली पोल

-आबकारी टीम की छापेमारी में 16 लीटर अवैध कच्ची शराब  और साठ  किलोग्राम लहन बरामद,सुनील के विरुद्ध मुकदमा दर्ज 

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। राजधानी के बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर और ग्राम बनिया खेड़ा में अवैध शराब का धड़ल्ले से निर्माण और बिक्री हो रही थी। जिसको लेकर आबकारी टीम नें छापेमारी कर 16 लीटर अवैध कच्ची शराब  और साठ किलोग्राम लहन बरामद किया।जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह नें बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि अवैध मदिरा का निर्माण और  बिक्री तथा तस्करी हो रही है। इस पर आबकारी निरीक्षक  राहुल कुमार सिंह नें  थाना बंथरा के  ग्राम दरियापुर और ग्राम बनिया खेड़ा में छापेमारी की गई।इस दौरान करीब 16 लीटर अवैध कच्ची शराब  और साठ  किलोग्राम लहन बरामद किया।जिला आबकारी अधिकारी नें बताया कि से बनिया खेड़ा के रहने वाले सुनील के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में एक मुकदमा दर्ज किया गया। इस मौके पर आबकारी टीम में प्रधान  आबकारी सिपाही गोविन्द यादव, सरवन वर्मा, अखिलेश आदि मौजूद रहे।

आबकारी निरीक्षक विजय राठी नें की चेकिंग

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह नें बताया कि आबकारी निरीक्षक सेक्टर 09 विजय राठी नें मीना बेकरी चौराहे पर स्थित विदेशी मदिरा, देशी मदिरा, बीयर दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया। गुप्त रूप से खरीदारी की गयी।शराब दुकान के आस-पास  की  चेकिंग कर अवैध रूप से मदिरापान ना करने के लिए दुकानों पर सभी जरुरी सूचनाएं लिखने को कहा तथा सीसीटीवी का संचालन  संचालन करने , पास मशीन से  बिक्री करने हेतु, निर्धारित मुल्य पर ही शराब बिक्री हेतु कड़ाई से निर्देश दिया गया| विक्रेताओं और क्रेताओं से, यदि अवैध शराब की बिक्री की कोई भी सूचना हो,  तो आबकारी विभाग से सूचना साझा करने हेतु अपील की गयी।

आबकारी निरीक्षक अरविन्द बघेल ने किया जाँच

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह नें बताया कि आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 अरविन्द बघेल ने विभूतिखंड गोमतीनगर स्थित एफएल-6 होटल बार अनुज्ञापनों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान  जाँच की गई तथा बार संचालकों को शत प्रतिशत पास मशीन से बिक्री करने, समय सीमा का अनुपालन करने और बार नियमावली का पूर्ण रूप से पालन करने के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *