-निगोहां में कलेक्शन एजेंट से हुयी लूट का पुलिस ने किया खुलासा,कलेक्शन एजेंट समेत लूट करने वाले उसके दो साथी गिरफ्तार,लूटा गया पैसा व बाइक बरामद
-
REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ।पैसो की तंगी के चलते निजी कम्पनी के कलेक्शन एजेंट ने अपने साथ लूट कराने की साजिश रची थी ओर लूट की घटना को अजांम देने के लिये अपने दो दोस्तो को तैयार किया था.दो दिनो तक रैकी करने के बाद नकाब लगाकर दोस्तो ने बाइक से निगोहां थाना क्षेत्र के कुशमौरा मोड़ जगंल के पास डिलवरी वैन को रूकवाकर कलेक्शन एजेंट व चालक की पिटाई कर 72हजार रूपयो भरा बैंग छीनकर भाग निकले थे।पुलिस ने 24घंटे के अंदर ही लूट की घटना का खुलासा करते हुये आरोपी दो मौसेरे भाईयो समेत कलेक्शन एजेंट को गिरफ्तार कर लूटा गया 70हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की।पुलिस ने तीनो आरोपियो को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।डीसीपी केशव कुमार ने एडीसीपी राजेश यादव व एसीपी रजनीश वर्मा की मौजूदगी में लूट की घटना का खुलासा करते हुये बताया लखनऊ के चारबाग के जेल रोड निवासी श्रवण कुमार जो रूरल कर्मिशियल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में कलेक्शन एजेंट था। वहप्रतिदिन नादरगंज से वैन में सामान भरकर निगोहां व मोहनलालगंज क्षेत्र के गांव गांव जाकर सामान की डिलीवरी देता,जिसके चलते उसके पास शाम तक सत्तर हजार रूपये से लेकर एक लाख तक कलेक्शन हो जाता था।दीपावली त्यौहार में ज्यादा खर्च व पैसो की तंगी से परेशान कलेक्शन एजेंट ने खुद के साथ लूट कराने की साजिश रची ओर इस काम को अजांम देने के लिये अपने बचपन के दोस्त रवि निवासी कैलाशपुरी थाना आलमबाग व उसके मौसी के बेटे नीरज निवासी हाता सितारा बेगम ठाकुरगंज को तैयार किया ओर कुशमौरा मोड़ जगंल के पास लूट की घटना को अजांम देने की स्क्रिप्ट तैयार की।जिसके बाद रवि व नीरज ने दो दिनो तक वारदात को अजांम देने से लेकर भगाने तक के रास्तो की रैकी करने के बाद शनिवार की देर शाम निगोहां के कुशमौरा गांव में आखिरी डिलवरी देते जाते समय वैन रूकवाकर चालक चन्द्रकुमार व कलेक्शन एजेंट श्रवण की पिटाई कर 72हजार रूपयो से भरा बैग छीनकर भाग निकले थे।पीड़ित कलेक्शन एजेंट श्रवण ने घटना के बाद पुलिस कन्ट्रोल रूम पर लूट की सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुये उसके द्वारा दी गयी तहरीर पर अज्ञात बदमाशो पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू की।डीसीपी ने बताया घटना के खुलासे के लिये क्राइम व सर्विलास समेत थाना प्रभारी अनुज तिवारी की नेतृत्व में पुलिस की कई टीमो को लगाया गया था।जिसके बाद टीमो ने घटना वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज खगांलने के साथ ही टेक्निकल साक्ष्यो के जरिये घटना कारित करने वाले रवि व उसके मौसी के बेटे को गिरफ्तार कर कड़ाई से पुछताछ की तो दोनो ने अपने दोस्त व कलेक्शन एजेंट श्रवण के इशारे पर लूट की घटना को अजांम देने की बात कबूली.दोनो की निशानदेही पर लूटा गया 70हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की।
पुलिस को कहानी में उलझाये रखा…
कलेक्शन एजेंट श्रवण ने लूट की घटना को बेहद शातिराना अदांज में अजांम दिलाने के साथ ही पुलिस को पुछताछ में हर बार नयी कहानी में उलझाये रखा ओर पुलिस को धमकाते हुये कहता आप को क्या लगता लूट नही हुयी।लेकिन पुलिस ने जब उसके दोस्त रवि व नीरज को दबोचाकर सामना कराया तो उसके होश उड़ गये ओर फिर उसने दोस्तो से अपने साथ लूट कराने की बात कबूली।
नुकसान होने पर कम्पनी में एक चौथाई भरपाई करनी होती थी….
कलेक्शन एजेंट ने बताया पैसे चोरी होने व गिरने की दशा में कम्पनी में एक चौथाई रकम ही जमा करनी होती थी कलेक्श एजेंट को इस लिए उसने दिमाग लगाया अगर दिनभर का कलेक्शन एक लाख आया ओर उसने लूट होने का ड्रामा रचा तो उसे केवल 25हजार रूपये ही जमा करने पड़ते बाकी का पैसा दोस्तो संग तीन हिस्सो में बाट लेता।लालच ने उसे सलाखो के पीछे भिजवा दिया।
अग्रेंजी शराब ठेके की फुटेज में दिखे तीनो…
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कुशमौरा मोड़ से पहले स्थित अग्रेंजी शराव ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे की पुलिस टीमो ने फुटेज देखी तो रवि व नीरज शराब खरीदकर पीते दिखे तभी कलेक्शन एजेंट श्रवण भी शराव लेने वहा पहुंचा ओर शराब खरीदने के बाद दोनो को इशारा कर चला गया जिसके कुछ देर बाद ही लूट हो गयी।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व बाइक नम्बर से दोनो की पहचान कर 24घंटे के अंदर ही लूट की घटना का सफल अनावरण किया।
डीसीपी ने थाना प्रभारी समेत पुलिस टीमो को दी बंधाई…
डीसीपी केशव कुमार ने घटना के 24घंटे के अंदर ही लूट की घटना का सफल अनावरण करने व लुटे गये पूरे पैसे की रिकवरी करने वाली पुलिस टीम में शामिल थाना प्रभारी अनुज तिवारी,एसएसआई अशोक कुमार गौड़,सर्विलांस प्रभारी अजीत पांडे,दारोगा आनन्द प्रताप सिंह,मनीष कुमार,हेड कास्टेबल बद्री विशाल तिवारी,मनजीत सिंह,कास्टेबल सुनील,रविन्द्र,मुनेन्द्र कुमार,रोहित कुमार,मोनू कुमार,अंशू की पीठ थपथपाकर शबाशी दी।
ग्यारह ग्राम अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
मोहनलालगंज पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से ग्यारह ग्राम अवैध स्मैक और तीन हजार रूपये की नकदी बरामद की हैं। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज आलोक राव ने बताया कि एसआई अर्जुन सिंह पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त पर थे,इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक स्मैक बेचने जा रहा हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने उदवत खेड़ा मोड़ के पास से एक युवक को दबोच लिया,पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सतीश कुमार गुप्ता निवासी उदवत खेड़ा मजरा खुजौली थाना मोहनलालगंज बताया। पुलिस ने उसके पास से 41पुड़िया अवैध स्मैक और तीन हजार पांच रूपये बरामद कर एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।