Breaking News

LUCKNOW_CRIME:शातिर ठग सुरेश की 4.78 करोड़ की होगी संपत्ति कुर्क,क्लिक करें और भी खबरें

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

लखनऊ। सरकारी योजनाओं का टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले परिवार की 4 करोड़ 15 लाख 78 हजार की संपत्ति कुर्क होगी। सोमवार को कमिश्नर की कोर्ट ने आदेश जारी किया। आरोपी प्रशासन में पैठ होने का झांसा देकर स्वच्छ भारत मिशन प्रोजेक्ट का झांसा देते। फर्जी दस्तावेज थमाकर करोड़ों की ठगी करते। विकासखंड गोमतीनगर लखनऊ का रहने वाला सुरेश कुमार वर्मा पुत्र राम सुभाग वर्मा सरकार योजनाओं का टेंडर दिलाने के नाम पर ठगी करता था। सुरेश ने 2016 से ठगी काम शुरू किया। गैंग में पत्नी कमलावती वर्मा, बेटे घनश्याम वर्मा और बेटी अनिता वर्मा को जोड़ लिया। गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर एक गैंग बनाकर आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए अपराध करने लगा। फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर शासन प्रशासन में अपनी ऊंची पहुंच बताते।

भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल संसाधन मंत्रालय द्वारा यूपी के अलग-अलग जिलों में सोलर पम्प व पानी की टंकी सेनीटेशन यूनिट का टेंडर दिलाने का झांसा देते। जिसके एवज में मोटी रकम हड़प लेते। लोगों से एग्रीमेंट तैयार कर आरएस फाउण्डेशन ट्रस्ट व आरएस एसोसिएट्स एण्ड सन्स के नाम से बनाए एकाउंट में पैसा लेते। आरोपी जिससे ठगी करते उसे इतना डरा देते कि गवाही नहीं देता था। जांच के बाद कमिश्नर कोर्ट के आदेश पर चारों की संपत्ति कुर्क की गई है। सुरेश की 78 लाख 89 हजार, कमलावती वर्मा की दो करोड़ 75 लाख, घनश्याम 1 लाख 92 हजार और 59 लाख 90 हजार की संपत्ति कुर्क होगी। ये सारी संपत्ति ठगी के पैसो से बनाई गई थी। इनके पास से कोई अन्य सोर्स नहीं मिला है।

बदमाशों ने  मोबाइल व नगदी लूटी

राजधानी लखनऊ के दुबग्गा इलाके में बदमाशों ने खानसामे से मोबाइल व पैसे लूट लिए। होटल में काम करने वाले तीन कारीगर रविवार को ऑटो से वापस आ रहे थे। पहले से मौजूद चार बदमाशों ने पता पूछने के बहाने रोका। इसके बाद मारपीट कर नगदी व मोबाइल लूट लिया।

पीडि़त थाने में शिकायत करने गए तो पुलिस ने आपसी विवाद बताकर भगा दिया। बाराबंकी के देवा शरीफ का रहने वाला मोहर्रम अली दुबग्गा कोतवाली के पास बेबी मार्टिन स्कूल रोड स्थित पाकीजा होटल में करता है। मोहर्रम अली ने बताया कि रविवार रात करीब 11 बजे दो साथियों मुस्तकीम व शाहबु के साथ बालागंज से ऑटो से वापस आ रहे थे। तीनों उसी होटल में काम करते हैं। तीनों ऑटो से दुबग्गा में सीतापुर बाई पास चौराहे के पास उतरे थे। तभी वहां पहले से मौजूद अज्ञात 4 लड़कों ने मोहर्रम अली से बातचीत कर उनसे पता पूछने लगे।

बातचीत के दौरान लड़के तीनों से मारपीट करने लगे। इस दौरान उनके पास से दो मोबाइल और 1200 नगद लूट लिया। मोहर्रम अली का कहना है कि चारों लूट करने के बाद दूर खड़ी बाइक से फरार हो गए। इसके बाद मोहर्रम अली दुबग्गा कोतवाली पहुंचे। जहां पर पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी। जबकि उल्टा फटकार लगाकर भगा दिया। दुबग्गा इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा का कहना है कि युवकों में आपसी मारपीट का मामला है।

चोर चोरी की नियत से घर में घुसा परिजनों ने दबोचा पुलिस के हवाले किया

कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर दिशा निर्देश पर  थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में रात्रि में हो रही चोरियों को रोकने के हेतु थाना प्रभारी श्रीकांत राय ने संदिग्ध क्षेत्र में पुलिस
टीम को बढ़ा दिया पुलिस को सख्त निर्देश दिए,उसी समय चोरी घटना सामने आई, थाना ठाकुरगंज पुलिस को वादी मुकदमा सैयद अख्तर अब्बास द्वारा, अभियुक्त सलमान उर्फ फरमान उपरोक्त के विरुद्ध घर में चोरी करने की नियत से घर घुसा ही था कि घरवालों को जानकारी हो गई, अभियुक्त भाग गया जिसके सम्बन्ध में वादी सैयद अख्तर अब्बास द्वारा प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत कराया, पुलिस टीम की तलाश जारी थी, तभी मुखबिर की सूचना पर, आरोपी को फरीदीपुर के पास से गिरफ्तार किया गया, आरोपी निवासी पीएन 40 के एन 48,2,कैम्पवेल रोड लकडमण्डी असियामऊ थाना ठाकुरगंज लखनऊ, इस क्रम (पश्चिम) डीसीपी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं,थाना ठाकुरगंज निरीक्षक श्रीकांत राय के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर, नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *