-यात्रियों की सुविधा के लिए शहर के बाहर बनेंगे अस्थाई बस स्टेशन
-
REPORT BY: K.K.VARMA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
बुंदेलखण्ड पैकेज: कृषि विभाग की दो परियोजनाओं के लिए 2608.14 लाख मंजूर
प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में बुंदेलखण्ड पैकेज के तहत कृषि विभाग की दो परियोजनाओं के अंतर्गत रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी के लिए 2608.14 लाख रूपये मंजूर किये हैं। दोनो परियोजनाओं की 2608.14 लाख रूपये की लागत पर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए 2608.14 लाख रूपये मंजूर किये गये है। मंजूर की गई धनराशि निदेशक, कृषि विभाग के निवर्तन पर रखी गई है। इस संबंध में जारी शासनादेश की प्रति निदेशक, कृषि विभाग को भेज दी गई है।शासनादेश के अनुसार रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विद्यालय, झांसी में बुंदेलखण्ड क्षेत्र में जैविक,प्राकृतिक रूप सें उगाये गये उत्पादन के लिए प्रमाणन प्रयोगशाला की स्थापना के लिए 1272.10 लाख रूपये तथा रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झांसी में न्यूट्री-सीरियल्स हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए 1336.04 लाख रूपये मंजूर किए गए हैं। इन कार्यों के लिए एनबीबीसी लिमिटेड कार्यदायी संस्था होगी।
मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा यूपी,मछुआ समुदाय के विकास हेतु राज्य सरकार दृढ़संकल्पित
उत्तर प्रदेश के मत्स्य विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री डा संजय कुमार निषाद ने आज विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मत्स्य विभाग की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।यूपी को मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और मछुआ समुदाय का सर्वांगीण विकास करना राज्य सरकार कीप्राथमिकताओं में है। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष के अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं, सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना तथा सहकारी समितियो के गठन की समीक्षा की।डॉ निषाद ने कहा कि मत्स्य पालक कल्याण कोष की धनराशि का मछुआ पालकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो, पोखरों की संख्या में वृद्धि की जाय। मत्स्य मोबाइल बिक्री केन्द्रो एवं मत्स्य दुकानों की संख्या में वृद्धि की जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर बनाने में मत्स्य विभाग द्वारा योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाय। मत्स्य मंत्री ने 21 नवंबर को विश्व मात्सियकी दिवस के अवसर पर राज्य एवं जनपद स्तर पर वृहद रूप से कार्यक्रम आयोजित करने के भी निर्देश दिये। मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश में संचालित नयी योजना यथा-मत्स्य पालक कल्याण कोश, निषादराज बोट योजना तथा मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना का लाभ अधिक से अधिक किसानों को दिलाया जाए।मत्स्य विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश को मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचालित योजनाओं को युद्ध स्तर पर संचालित किया जाए ताकि मछुआ समुदाय के प्रत्येक व्यक्ति को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। इसके साथ ही अनुपयुक्त जलक्षेत्र जैसे वेटलैण्ड, खारापानी जलक्षेत्र, जलाशय व नदियों को मत्स्य विकास कार्यक्रम से आच्छादित करने तथा प्रदेश के मछुआरों व मत्स्य पालकों के जीवन में आर्थिक सुधार लाने हेतु कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाआंे में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आय के स्रोत बढ़ाने तथा विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों का ग्रुप बनाने के निर्देश दिए।समीक्षा बैठक में मत्स्य विकास विभाग के विशेष सचिव, निदेशक तथा अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सूर्यमित्र प्रशिक्षणार्थियों हेतु रोजगार मेले का आयोजन
उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यूपीनेडा के चिनहट, लखनऊ स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में उउत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति-2022 के अन्तर्गत सोलर पीवी इन्सटालर प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षित सूर्यमित्र प्रशिक्षणार्थियों हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य कर रहीं प्रतिष्ठित फर्मो में से 14 फर्मो द्वारा प्रतिभाग किया।इस रोजगार मेले में सोलर पीवी इन्सटॉलर प्रशिक्षण में प्रशिक्षित 75 सूर्यमित्रो द्वारा रोजगार प्राप्त किये जाने हेतु प्रतिभाग किया गया। विभिन्न फर्मो द्वारा प्रशिक्षित प्रशिक्षणार्थियों मे 16 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्रदान किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण यूपीनेडा के प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभारी संजय तथा टीका राम परियोजना अधिकारी उपस्थित रहें एवं उनके द्वारा विभिन्न फर्मो को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने के लिये अधिक से अधिक सूर्यमित्रों को रोजगार प्रदान किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित प्रबंधित स्वच्छता विकास पर नेशनल नॉलेज वर्कशाप आज से
उत्तर प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित प्रबंधित स्वच्छता विकास पर दो दिवसीय नेशनल नॉलेज वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। यह वर्कशाप 19-20 नवम्बर को लखनऊ के द सेन्ट्रम होटल में आयोजित की जायेगी। इसमें भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, उत्तर प्रदेश नगर विकास, मिशन डायरेक्टर यूनाइटेड स्टेटस् एजेंसी फॉर इण्टरनेशनल डेवलपमेंट, यूएस एम्बेस्डर टू इण्डिया, अन्य राज्यों के नगर विकास के अधिकारी व स्टेक होल्डर्स प्रतिभाग करेंगे। वर्कशाप में सभी के लिए टॉयलेट, मैनहोल से मशीन होल, सफाई मित्र सुरक्षा एवं स्वास्थ्य, ओडीएफ से ओडीएफ प्लस प्लस, स्वच्छता पर विभिन्न राज्यों द्वारा अपने अनुभवों को साझा करने, योजना और डीपीआर निर्माण पर अपनी रिपोर्ट साझा करना, तकनीकी प्रयोग, कूड़ा प्रबंधन आदि मुद्दों पर शेसन आयोजित किए जायेंगे। कार्यशाला में भारत सरकार के शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू, प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा, राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू, भारत में अमेरिका के राजदूत एचई एरिक गार्सेटी, प्रमुख सचिव अमृत अभिजात आदि प्रतिभाग करेंगे।