Breaking News

उन्नाव:गौरिया कला (गढ़ी) गांव में डंफर ने बाइक सवार को कुचला, मौत,क्लिक करें और भी खबरें

 -शव रखकर हंगामा,चालक के खिलाफ  केस दर्ज 

  • REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK

उन्नाव:जिले के थाना बेहटा मुजावर क्षेत्र के गोरिया कला (गढ़ी) गांव में एक बाइक सवार राजमिस्त्री की डंफर की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और आक्रोशित परिजनों ने पुलिस से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने में रुकावट डालने की कोशिश की।

हालांकि, पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार गोरिया कला (गढ़ी) निवासी सुशील कुमार (43) एक राजगीर मिस्त्री का काम करता था। वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर गोरिया कला के बाजार जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अनियंत्रित डंफर ने उसे कुचल दिया। हादसे के दौरान सुशील कुमार का सिर डंफर के पहिए की चपेट में आकर बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद सुशील कुमार के परिजनों और गांव वालों में भारी गुस्सा देखने को मिला। घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते
हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने से रोक दिया। पुलिस से तीखी नोकझोंक के बाद, काफी देर की कोशिशों के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में
लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सुशील कुमार के परिवार में दो बेटे राहुल (18), सुजीत (13) और एक बेटी सुनैना (15) हैं। परिवार के अन्य
सदस्यों का भी रो-रो कर बुरा हाल है।

ग्रामीणों के अनुसार मृतक सुशील कुमार की बेटी की शादी होनी थी। वह घर से एक धान की बोरी बाइक पर लादकर गोरिया कला बाजार कुछ उपहार और सामान खरीदने जा रहा था, लेकिन रास्ते में यह दुर्घटना हो गई और उसकी जान चली गई। पुलिस ने घटना के बाद डंफर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

नगर पालिका में सभासदों का धरना,पालिका प्रशासन से झड़प

उन्नाव नगर पालिका में विकास कार्यों की कमी और स्थानीय समस्याओं को लेकर आज सभासदों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सभासदों ने पालिका भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व में क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया जा रहा है। धरने के दौरान पालिका प्रशासन और सभासदों के बीच झड़प भी हुई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। सभासदों का कहना था कि पिछले कई महीनों से उनके क्षेत्र में सड़कों की स्थिति खराब है, स्ट्रीट लाइट्स नहीं जल रही हैं और पानी की सप्लाई भी दुरुस्त नहीं है। इन समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सभासद दिनेश समेत अन्य ने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण नागरिकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

धरने के दौरान, जब सभासदों ने कार्यपालक अधिकारी (ईओ) से विकास कार्यों पर चर्चा करने की कोशिश की, तो स्थिति मारपीट तक पहुंच गई, जिसके बाद सभासदों ने विरोध स्वरूप धरना शुरू कर दिया। करीब आधा दर्जन सभासदों ने इसमें भाग लिया और पालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उनका कहना था कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा, वे अपना विरोध जारी रखेंगे। धरने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता की। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पालिका भवन का दरवाजा ताला लगा दिया गया और सभासदों को शांत कराया गया। एक सभासद ने कहा,
हमारे क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं हो रहा है। सड़कों की हालत सुधारने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।ष् इस विवाद पर
प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन यह साफ है कि सभासदों का गुस्सा प्रशासन की कार्यशैली के खिलाफ है।

किशोरी ने किया सुसाइड,फंदा लगाकर जान दी

उन्नाव  जिले  में घर में संदिग्ध हालात में किशोरी का शव दुपट्टे से लटका मिला। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत को लेकर परिजन भी कोई स्पष्ट कारण नहीं बता सके।

नवाबगंज कस्बा के कुसुंभी मार्ग के रहने वाले बच्चन लाल का बेटा अशोक कुमार शादी बारात में चलने वाली बैंडबाजा वाहन का काम करता है। अशोक की पत्नी मंजू ने बताया कि उसकी छोटी बेटी मानसी (16) घर की पहली मंजिल पर पढ़ रही थी। काफी देर तक नीचे न आने पर उसको आवाज दी, पर कोई जवाब नहीं मिला। बताया कि ऊपर जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था।

शीशे से झांककर देख तो छत के जाल में दुपट्टे के सहारे फंदा पर मानसी लटकी हुई थी। किसी प्रकार परिजनों ने दरवाजा खोलकर उसे फंदे से उतरा और नवाबगंज सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही माता पिता व दो बड़ी बहनें काजल व सेजल रो-रोकर बेहाल हो उठीं।पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हाथों में तख्तियां लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे लोग, रामलीला मैदान पर निर्माण को लेकर विवाद

उन्नाव जिले  के रामलीला मैदान में नवनिर्माण को लेकर विवाद अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। मोहल्ले के लोग इस निर्माण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए तख्तियां लेकर सड़कों पर उतर आए। इसके बाद आदर्शननगर मोहल्ले और आसपास के दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी गौरांग राठी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में नवनिर्माण कार्य को तुरंत रोकने की मांग की गई है। जानकारी के अनुसार, 1984 में रामलीला संघ को एक दूसरे समुदाय द्वारा 11 बीघा जमीन दान दी गई थी। हालांकि, उस जमीन का मालिकाना हक उस परिवार के पास था जिसने इसे दान किया था। समय के साथ, बार एसोसिएशन की सहमति से कई अधिवक्ताओं ने इस जमीन पर पट्टा लेकर मकान बनवाए।

आरोप है कि इन वकीलों ने पट्टे की जमीन का आकार तीन गुना बढ़ाकर निर्माण कार्य किया, जिससे रामलीला के आयोजन के लिए दान की गई जमीन कम हो
गई। 15 साल पहले जब यहां नए निर्माण का काम शुरू हुआ था, तो मोहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया था। इसके बाद प्रशासन ने निर्माण पर रोक लगा दी
थी। लेकिन हाल ही में एक अधिवक्ता ने पट्टे की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया।

मोहल्लेवासियों ने इसका विरोध किया, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद एसडीएम सदर को शिकायत की गई, जिन्होंने आदेश दिया कि कोई नया निर्माण नहीं होना चाहिए। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि एसडीएम के आदेश के बावजूद भी एक अधिवक्ता अपने निर्माण कार्य को जारी रखे हुए हैं। इसके विरोध में लोग फिर से सड़कों पर उतरे और तख्तियां लेकर विरोध जताया। कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद मोहल्लेवासियों ने डीएम गौरांग राठी को एक शिकायती पत्र सौंपा और नवनिर्माण पर रोक लगाने की मांग की। इस दौरान गुडुङ्क, सुनील मिश्र, अजय सिंह, कपिल, सतेंद्र कुमार और गिरिजाशंकर समेत कई लोग उपस्थित थे।

चोरों ने घर में घुसकर पार किए लाखों के जेवर-नकदी, पुलिस कर रही जांच

उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के चंपापुरवा मोहल्ले में रविवार देर रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नगदी चुरा ली। चोर घर में स्थित खिड़की के रास्ते से घुसे और अलमारी को तोड़कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी सुबह घर के मालिक को हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के अनुसार, मनोज पुत्र बंशीलाल निषाद कानपुर के एक होटल में काम करते हैं। उनकी पत्नी लक्ष्मी आगामी 24 नवम्बर को होने वाली शादी की तैयारी केसिलसिले में मायके गई थीं।

मनोज पिछले दो दिनों से होटल में काम की व्यस्तता के कारण वहीं रुके हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया। चोरों ने कमरे की खिड़की से पन्नी हटाकर अंदर घुसकर अलमारी तोड़ी और पायल, झुमकी, बिछिया, तोडि़या, नागड़ी, आर्टिफिशियल हार समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। सुबह जब मनोज को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत गंगाघाट कोतवाली पुलिस को सूचना दी।

पश्चिमी चौकी इंचार्ज अंजनी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच की। चौकी इंचार्ज ने कहा कि चोरों की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस घटना को गंभीरता से ले रही है और चोरों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *