- REPORT BY:ATUL TIWARI/AGENCY
- EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
नयी दिल्ली: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज भारत दूरसंचार और उससे जुड़ी प्रौद्योगिकी के मामले में दुनिया के सबसे गतिशील
देशों में से एक है। पीएम मोदी ने यहां आईटीयू डबल्यूटीएसए 2024 और इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत, जहां
120 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ता हैं, 95 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, जहां दुनिया के 40 प्रतिशत से अधिक रियल-टाइम डिजिटल लेन-देन होते हैं,
जहां डिजिटल कनेक्टिविटी अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रभावी साधन साबित हुई है, वहां वैश्विक दूरसंचार की स्थिति और भविष्य पर चर्चा भी वैश्विक
भलाई का माध्यम बनेगी।पीएम मोदी ने कहा कि “डबल्यूटीएसए आम सहमति से पूरे विश्व को सशक्त बनाने की बात करता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इंडिया मोबाइल कांग्रेस कनेक्टिविटी के माध्यम से पूरे विश्व को सशक्त बनाने की बात करता है। यानी इस आयोजन में आम सहमति और कनेक्टिविटी को एक साथ जोड़ा गया है। आप जानते हैं कि आज के संघर्षग्रस्त विश्व के लिए ये दोनों कितने महत्वपूर्ण हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत हजारों वर्षों से वसुधैव कुटुम्बकम के अमर संदेश को जी रहा है। जब हमें जी20 का नेतृत्व करने का अवसर मिला तो हमने एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य का संदेश दिया। भारत दुनिया को संघर्ष से बाहर निकालकर उसे जोड़ने में जुटा है। प्रधानमंत्री ने कहा, “2014 में भारत में सिर्फ दो मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट थीं और आज 200 से ज्यादा हैं। पहले हम ज्यादातर फोन विदेश से आयात करते थे, आज हम पहले के मुकाबले छह गुना ज्यादा मोबाइल फोन भारत में बना रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हम मोबाइल निर्यातक देश के तौर पर जाने जाते हैं और हम यहीं नहीं रुके हैं, अब हम दुनिया को पूरी तरह से
मेड-इन-इंडिया फोन, चिप से लेकर फिनिश्ड प्रोडक्ट उपलब्ध कराने में लगे हैं। हम भारत में सेमीकंडक्टर में भी भारी निवेश कर रहे हैं।