-मोहनलालगंज पुलिस व अभियोजन के संयुक्त प्रयास से दुष्कर्म के आरोपी को मिली सजा व लगा 23हजार रूपये जुर्माना
- REPORT BY:ANUPAM MISHRA || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK
लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मे रहने वाली किशोरी से पांच साल पहले एक युवक ने दुष्कर्म किया था।पुलिस ने पीड़ित परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी संजय उर्फ राकेश कुमार निवासी टिकरा मजरा कल्ली पूरब थाना मोहनलालगंज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।अभियुक्त संजय उर्फ राकेश कुमार को सजा दिलाने के लिये आपरेशन कन्विक्शन के तहत लखनऊ पुलिस व अभियोजन विभाग संयुक्त रूप से प्रयासरत था,अभियोजन व पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते गुरूवार को विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट प्रथम ने अभियुक्त संजय को दस वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाने के साथ ही 23हजार रूपये अर्थदंड से भी दंडित किया।एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया अभियुक्त संजय को न्यायालय से सख्त सजा दिलाने के लिये प्रभारी निरीक्षक आलोक राव व एडीजीसी पंकज श्रीवास्तव,कोर्ट मोहर्रिर विजय कुमार सरोज व तिवारी व पैरोकार सुनील कुमार बराबर पैरवी कर रहे थे,उक्त सभी की न्यायालय में मजबूत पैरवी से ही अभियुक्त को दस साल के कठोर कारावास की सजा समेत 23हजार रूपये के अर्थदंड से दंडित किया गया हैं।
शिक्षको व प्रधानो के सहयोग से बेहतर होगी शिक्षा- अमरेश कुमार
मोहनलालगंज में ग्राम प्रधानो व स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यो एवं प्रधानाध्यापको व शिक्षको की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को सूर्या सैनिक स्कूल के सभागार में किया।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत व विशिष्ठ अतिथि बीडीओ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार की मौजूदगी में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार रावत ने कहा कि प्रधानो व शिक्षको के आपसी सहयोग और सामंजस्य से ही बेसिक शिक्षा बेहतर हो सकेगी। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार ने संगोष्ठी का उद्देश्य बताते हुए कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्देश्य बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं व सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से यूनिफॉर्म, स्कूल बैग, व स्टेशनरी क्रय हेतु धनराशि अभिभावकों के बैंक खाते में प्रेषित किया जाना है। व आपरेशन कायाकल्प एवं निपुण भारत अभियान के प्रति जागरूक करना है।विशिष्ठ अतिथि खण्ड विकास अधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयो में आपरेशन कायाकल्प की कड़ी में पैरामीटर मानक के अन्तर्गत विद्यालयो मे प्रधानो के सहयोग से कायाकल्प कार्य हुआ है जिसमें विद्यालयों मे बाउंड्री वाल, फर्श, टाइल्स,पीने का स्वच्छ पानी, रनिंग वाटर सप्लाई, समरसेबुल, शौचालय आदि संतृप्त हुए हैं व हो रहें हैं, तथा जहाँ कार्य शेष है वहाँ शीघ्र ही कार्य पूरा कर लिया जायेगा।इस मौके पर शिक्षक संजीव कुमार दीक्षित,मधुसूदन त्रिवेदी,शशि शुक्ला,अदिति पांडे,पूनम मालवीय समेत सभी प्रधान व स्कूलो के शिक्षक मौजूद रहे।
नौकरी दिलाने के बहाने युवती को बुलाकर छात्र ने कई दिनो तक रेप
-पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी छात्र पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस
मऊ जनपद के एक गांव निवासी युवती ने मोहनलालगंज पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया वो लखनऊ में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के लिये कोचिंग कर रही है,उसके जिले के मऊ थाना क्षेत्र पकड़ी खुर्द निवासि प्रवीन यादव जो कि मोहनलालगंज के एक निजी आर्युवेदिक कालेज में बीएएम एस कर रहा है।उसे नौकरी दिलाने के बहाने मोहनलालगंज बुलाकर अपने कमरे में बंधक बनाकर तीन दिनो तक बलात्कार किया उसके बाद एक निजी हास्टल में उसे किराये का कमरा दिला दिया ओर वहा भी आकर उसके साथ जबरन शारीरिक सम्बंध बनाने लगा,विरोध करने पर शादी का झांसा देकर युवक प्रवीन चुप करा देता था।7 अक्टूबर को प्रवीन से प्रेगमेंट होने पर मेडिकल जांच कराने को कहा तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी तो आरोपी मौके से भाग निकला।जिसके बाद से आरोपी पुलिस से शिकायत करने पर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।