-मदरसा बोर्ड , मिशनरी स्कूलों सहित सभी बोर्ड्स की मान्यता रद्द कर,भारतीय गुरुकुल परिषद की स्थापना हो : गोपाल राय
-
REPORT BY: MUKESH JAISWAL||AAJNATIONAL NEWS DEASK
वाराणसी। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने देश की शिक्षा प्रणाली में बड़े बदलाव की मांग उठाई है। उन्होंने मदरसा बोर्ड, ईसाई मिशनरी स्कूलों, आईसीएसई, सीबीएसई और सभी राज्य शिक्षा बोर्डों की मान्यता समाप्त कर अखिल भारतीय गुरुकुल परिषद की स्थापना का प्रस्ताव रखा है। गोपाल राय ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली भारतीय संस्कृति, परंपराओं और नैतिक मूल्यों को कमजोर कर रही है। विदेशी शिक्षा प्रणाली के प्रभाव को खत्म करना और गुरुकुल आधारित शिक्षा को पुनर्जीवित करना समय की आवश्यकता है।इसलिए मदरसा बोर्ड और ईसाई मिशनरी स्कूलों की मान्यता समाप्त की जाए क्योंकि इन संस्थानों के माध्यम से समाज में धार्मिक असंतुलन और धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जा रहा है।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आईसीएसई, सीबीएसई सहित तमाम स्टेट बोर्ड्स की मान्यता रद्द किया जाना चाहिए क्योंकि कि ये सारे बोर्ड्स भारतीय शिक्षा प्रणाली के मूल्यों के बजाय पाश्चात्य प्रभाव को बढ़ावा देते हैं, जो देश की संस्कृति के लिए हानिकारक है।
सड़क का हाल बेहाल, गहरे हुए गड्ढे
सेंट जॉन्स मड़ौली रोड के मुख्य सड़क पर गहरे गड्ढे और सड़क पर बहता गन्दा पानी हादसों को दावत दे रहा है।व्यस्त इलाके की इस सड़क पर गड्ढों ने लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।क्षेत्रीय लोगों के अनुसार बारिश के दौरान जलभराव होने से ये गड्ढे और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं।खासकर दो पहिया, ऑटो और ई-रिक्शा वाहन के पलटने से लोग आये दिन घायल हो जाते हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद अफसर इस समस्या के प्रति लापरवाह बने हुए हैं।सड़क निर्माण और मरम्मत समेत देखभाल के लिए जिम्मेदार विभाग वर्षों से मुंह फेरे हुए है। इसमें नगर निगम, पीडब्लूडी विभाग शामिल हैं।मड़ौली के पार्षद मोती लाल उर्फ घासी पटेल ने बताया कि दोनों विभाग सड़क निर्माण और मरम्मत पर सलाना अच्छा खासा बजट खर्च कर रहे हैं,इसके बाद भी गड्ढों में ही सड़क मिल रही है।बताया कि उन्होंने नगर निगम को पत्रक सौंपा है लेकिन अभी तक नतीजा शून्य है।परचून के दुकानदार जोगेंद्र तिवारी ने व्यंग्य करते हुए बताया कि अब यह गड्ढे वाहनों के लिए स्पीड ब्रेकर के रूप में काम कर रहा है।ड्राई क्लीनर शॉप संचालक राजू कन्नौजिया ने कहा कि बगल में सेंट जॉन्स स्कूल के हजारों बच्चे पढ़ने आते हैं, रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं।किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।इसी रोड पर मडुवाडीह थाने की मड़ौली चौकी भी है।चौकी इंचार्ज राहुल सिंह ने बताया कि आये दिन टोटो गाड़ी इस उबड़-खाबड़ सड़क पर पलट जाती है।बताया कि उन्होंने जनसहयोग से इस सड़क के गड्ढों में मलवा डलवाया था लेकिन सीवर लाइन की व्यवस्था न होने के कारण घरों का पानी सड़क पर ही बहता रहता है,जिससे सड़क जगह-जगह से खराब हो जा रही है।बताया कि सेंट जॉन्स मड़ौली रोड,बीएलडब्लु जाने का शॉर्टकट मार्ग है। इससे लगायत कंचन विहार कॉलोनी, सेंट जॉन्स कॉलोनी,यमुना लेन,मड़ौली नई बस्ती के हजारों लोगों का आवागमन प्रतिदिन होता है।इस रास्ते से सेंट जॉन्स स्कूल में कक्षा दो में पढ़ने वाली बच्ची शिक्षा को विद्यालय पहुँचाने वाली स्मिता शर्मा ने बताया कि जब हम गाड़ी खरीदते हैं तो रोड टेक्स देते हैं तो इसका अर्थ हुआ कि हमारी गाडी रोड पर चलने के लिए योग्य है। और हमारी गाडी चलने फिरने के लिए रोड बनाने के लिए सरकार की जिम्मेदारी है।सड़क न बनाने पर सम्बंधित विभाग पर स्थानीय थानेदार को ही मुकदमा दर्ज कराना चाहिए।क्योंकि सम्बंधित विभाग की लापरवाही से राहगीर खुद को असुरिक्षत महसूस करते हैं।
मंडल रेल प्रबंधक ने विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर स्टेशनो का लिया जायजा
-स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो की गति बढ़ाने के भी दिये निर्देश
मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने शुक्रवार को वाराणसी सिटी छपरा रेलखण्ड पर दोहरीकरण कार्यो की प्रगति,कोहरे के मौसम में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचलन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निरीक्षण किया। साथ ही कोहरे के मौसम में इस सेक्शन के सिगनलों की दृश्यता को दुरूस्त बनाये रखने का भी निर्देश दिया। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों से संबंधित दोहरीकरण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। अपने निरीक्षण के क्रम में श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने निरीक्षण यान से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए छपरा स्टेशन पहुँचे । मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने छपरा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया। उन्होनें छपरा स्टेशन के विस्तार के साथ सेकण्ड्री नवीनीकृत प्रवेश द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार, प्लेटफार्मो के शेड, पे एण्ड यूज प्रसाधन तथा यात्रियों की सुविधा हेतु प्रतीक्षालय में बैठने की व्यवस्था, ग्लोशाइन स्टेशन नाम बोर्ड, साइनेजेज, वाटर ड्रेनेज, आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर भवन,रनिंग रुम, क्रू लाँबी,आर.पी.एफ पोस्ट, ए टी वी एम,क्यू आर स्कैनर का यात्री सुधार समेत यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया तथा छपरा स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यो की गति बढ़ाने और सभी कार्य तय समय सीमा में सम्पन्न करने हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिया । इस अवसर पर एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया की छपरा रेलवे स्टेशन एन.एस 03 श्रेणी का रेलवे स्टेशन है यहाँ पर और अधिक से अधिक साफ सफाई की जरुरत है और उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म संख्या एक पर और बेंचे लगाने की व्यवस्था की जाये जिससे यात्री को ट्रेन को इंतजार में खड़ा नहीं रहना पड़े। निरीक्षण के अवसर पर सहायक मंडल इंजीनियर छपरा अरविन्द कुमार राय ,सहायक सुरक्षा आयुक्त श्री मुकेश पवार,जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार, स्टेशन डायरेक्टर राजेश प्रसाद सहित मंडल तथा स्टेशन के वरिष्ठ पर्वेक्षक उपस्थित थे।
महानगर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वीं जयंती पर गुले खिराज अकीदत पेश की
औरंगाबाद स्थित कैम्प कार्यालय में महानगर अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा वाराणसी मोहम्मद हैदर गुड्डू जी के नेतृत्व में औरंगाबाद स्थित कैम्प कार्यालय में समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व रक्षामंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री,पद्म विभूषण स्वर्गीय नेता जी मुलायम सिंह यादव जी की 85वीं जयंती को धरतीपुत्र दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर मोहम्मद हैदर गुड्डू ने नेता जी के संघर्ष भरे जीवन पर प्रकाश डाला और कहा नेता जी जैसी सख्शियत सदयों में भी नहीं मिल सकती, वो नेता जी हि थे जिन्होंने शहीद जवानो के जनाजे को उनके परिजनों को सौपने की व्यवस्था की थी। पूर्व दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष शमीम अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि नेता जी ने समाज के हर तबके में रोशनी बिखेरी, हम बनारस के बुनकर उनका एहसान कभी नहीं भूल सकते हैं। महानगर महासचिव अल्पसंख्यक गुड्डू मास्टर ने कहा नेता जी धर्मनिर्पेक्षता स्तम्भ थे, कभी अपने कौल से न मुकरने वाले नेता जी सदियों तक याद किये जाते रहेंगे।इस खास मौके पर मोहम्मद हैदर गुड्डू जी ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए मोहम्मद आसिफ मोनू को अल्पसंख्यक सभा दक्षिणी विधानसभा अध्यक्ष एवं सैफी हसीनुद्दीन व मोहम्मद नसीब को महानगर सचिव मनोनीत किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महानगर महासचिव अल्पसंख्यक गुड्डू मास्टर, महानगर सचिव लतीफ अहमद लतीफ, हिफाजत अली, साजिद खां चिंटू, वाकिफ हुसैन विक्की, वसीम अब्बास ,इम्तियाज अंसारी, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक जावेद अंसारी, शमशीर आलम मंसूरी, शहजादे खान,महानगर कोषाध्यक्ष एजाज अहमद मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद शमीम अंसारी ने किया।
स्वर्गीय नेता मुलायम सिंह या दव की जयंती पर रंगोली बनाकर दी गई श्रद्धांजलि
धरतीपुत्र मुलायम सिंह की जयंती पर दीपदान कर समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने नेता जी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेता जी समाज के लिए आदर्श थे। इन्होने संकल्प लिया कि उनके बताए रास्ते पर चलेंगे। समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत नेता मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर काशी के कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर की रंगोली बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। समाजवादी युवजन सभा की ओर से ईश्वरगंगी कुंड पर रंग बिरंगी रंगोली से मुलायम सिंह यादव की छवि बनाई गई। घी के दीपक जलाएं गए और मुलायम सिंह यादव जी की तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ाई गई। समाजवादी युवजन सभा के पदाधिकारियों ने मुलायम सिंह यादव जी के जीवन और उनके राजनीतिक योगदान को याद किया। सयुस के महानगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता ने कहा कि मुलायम सिंह यादव जी ने अपने जीवनकाल में समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के लिए काम किया और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी।सयुस के प्रदेश महासचिव किशन दीक्षित ने स्वर्गीय मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज लोगों में जो सामाजिक चेतना और जागरुकता आई है उसकी जमीन नेताजी ने तैयार की थी। उन्होंने कहा कि आज उनके सिद्धातों को बढ़ाने की जरुरत है ताकि समानता और सौहार्द का मार्ग प्रशस्त हो सके।