-
REPORT BY: ANUPAM MISHRA ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ।साइबर जालसाजो ने नगराम क्षेत्र के रहने वाले एक युवक के खाते से 84हजार रूपये उड़ा दिये।मोबाइल पर खाते से पैसे कटने का मैसेज आने के बाद युवक के होश उड़ गये।जिसके बाद पीड़ित ने मोहनलालगंज पुलिस से शिकायत कर खाते से पैसे उड़ाने वाले अज्ञात जालसाज के विरूद्व कार्यवाही के लिये तहरीर दी है।पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है।नगराम के आदमपुर मितौली निवासी मोहित कुमार ने बताया उसका बचत खाता भारतीय स्टेट बैंक शाखा मोहनलालगंज में है 17नवम्बर को साइबर जालसाजो ने उनके खाते से 84298रूपये खाते से पार कर दिये।मोबाइल पर खाते से हजारो रूपये निकलने का मैसेज आने के बाद उसके होश उड़ गये।जिसके बाद पीड़ित युवक ने आनन-फानन बैंक में सूचना देने के साथ ही पुलिस से शिकायत कर अज्ञात जालसाजो पर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित युवक की शिकायत पर अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
दबंगो ने युवक समेत पूरे परिवार को पीटा,मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के फत्तेखेड़ा गांव निवासी अजीत कुमार ने बताया शुक्रवार को वो अपनी दुकान पर बैठा था तभी योगेन्द्र,जगदीश कुमार मण्डेला,मोहित,सारिक खान,राहुल,सतीश यादव अपने साथियों के साथ आ धमके ओर गाली-गालौज करते हुये दुकान से बाहर खीचकर लात घुसो व डंडो से पिटाई शुरू कर दी चीख पुकार सुनकर मां,भाई व बहन बचाने आयी तो उनकी भी बुरी तरह पिटाई कर आरोपियो ने बहन के कपड़े भी फाड़ दिये।चीख पुकार सुनकर पड़ोसी बचाने दौड़े तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़ित की तहरीर पर आरोपियो के विरूद्व मारपीट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री 26नवम्बर को निकालेगे संविधान पद यात्रा
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के नेतृत्व में आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर वीरांगना ऊदा देवी की प्रतिमा से अम्बेडकर प्रतिमा तक संविधान पद यात्रा का आयोजन किया गया है।उन्होंने तैयारी बैठक में मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र से भारी संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों के शामिल होने का आग्रह किया है।केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने अपने सम्बोधन में कहा कि संविधान दिवस(26 नवम्बर) को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने 2015 को भाजपा सरकार बनने के बाद इसे अंगीकृत कर संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया।प्रथम स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन के तहत 1857 में पेड़ पर बैठकर वीरांगना ऊदा देवी ने 36 अंग्रेजों को मार गिराने के बाद वीरगति को प्राप्त हुई उनकी प्रतिमा से आगामी 26 नवम्बर को संविधान दिवस के परिप्रेक्ष में 1857 से 1949 तक अंग्रेजों की गुलामी के खिलाफ संघर्षों की यात्रा को नमन करते हुए डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा तक संविधान पद यात्रा भारी उत्साह एवं जोश के साथ निकाली जायेगी।इस अवसर पर विधायक अमरेश कुमार रावत,जिला मीडिया संयोजक अशोक तिवारी,ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा(डिम्पल),सतीश शुक्ला,सूरज रावत,सदाशिव मिश्रा,मनोज प्रजापति,गुड्डू रंगीला,मदन मोहन,सतीश रावत,विजय पाल सिंह सहित आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहें।