Breaking News

शहर के आवास विकास काॅलोनी में 13 साल की निकिता ने ऐसा कारनामा कर दिखाया

बस्ती तकनीक के इस्तेमाल से एक मासूम बच्ची की जान बच गई, शहर के आवास विकास काॅलोनी में 13 साल की निकिता ने ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया, निकिता ने सूझबूझ से न केवल अपनी और मासूम की जान बचाई बल्कि तमाम बेटियों के लिए ऐसी मिसाल पेश की कि आधुनिक डिवाइस का सटीक इस्तेमाल करके किसी भी चुनौती से पार पाया जा सकता है, जो भी उनकी इस होशियारी भरी बातों को सुन रहा है, वह दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर हो जा रहा है,

दर असल हुआ यूं कि बस्ती सदर कोतवाली के आवास विकास काॅलोनी में पार्क के पास स्थित अपनी बहन के घर गई निकिता 15 महीने की भांजी वामिका को लेकर खेल रही थी, पहली मंजिल पर किचन के पास सोफे पर दोनों बैठे थे, घर के बाकी लोग दूसरे कमरों में थे, तभी एक बंदर अंदर घुस गया, वह किचन में जाकर बर्तन और खाने-पीने का सामान उठाकर फेंकने लगा, अचानक पास में बंदर को उत्पात मचाते देख दोनों बच्चियां सहम गईं,

15 महीने की वामिका कुछ समझ नहीं पाई मगर बंदर के डर से मां-मां की आवाज लगाने लगी, वहीं निकिता भी डर गई, वह बताती है कि बंदर उन दोनों की तरफ कई बार दौड़ा, तभी उसकी नजर फ्रिज पर रखे एलेक्सा डिवाइस की तरफ गई और मानो उसके दिमाग की बत्ती जल गई। उसने बोला एलेक्सा (डिवाइस) कुत्ते की आवाज निकालो, वायस कमांड पाते ही एलेक्सा कुत्ते की तरह भौं-भौं की तेज आवाज करने लगा, कुत्ता भौंकने की आवाज सुनकर बंदर बालकनी से होता हुआ छत की तरफ भाग गया, परिवार के मुखिया पंकज ओझा बताते हैं कि एलेक्सा का इतना बेहतर इस्तेमाल भी हो सकता है, इसके बारे में कभी सोचे भी नहीं था,बच्ची के पिता ने बताया कि दिनचर्या को आसान बनाने में मददगार है एलेक्सा, एलेक्सा सूचना तक पहुंचने और कम्पेटिबल डिवाइस को नियंत्रित करने के लिए आपके व्यक्तिगत वॉइस असिस्टेंट के रूप में काम करता है, यह आपके प्रश्नों का उत्तर दे सकता है, ट्रैफिक की जानकारी और किराने की लिस्ट तक बना सकता है, संगीत सुनाने में मदद कर सकता है,आपके लिए वीडियो प्ले कर सकता है, आप कहेंगे गुडनाइट तो यह कमरें की लाइट बंद कर सकता है, आपके मनमुताबिक मॉर्निंग अलार्म भी सेट कर सकता है,

 

एलेक्सा के उपयोग पर बहस भी होती रही है, इससे निजता, गोपनीयता भंग होने की आशंका जाहिर की जा चुकी है, दो साल पहले एक मामले में एलेक्सा से एक बच्ची का जीवन खतरे में पड़ गया, एलेक्सा ने 10 साल की एक बच्ची को प्लग और इस पर लगी फोन चार्जर के बीच के हिस्से को सिक्के से छूने की घातक चुनौती दे डाली,आशंका है कि बड़े लोगों की अनुपस्थिति में ऐसे घातक चैलेंज देकर एलेक्सा बच्चों का जीवन खतरे में भीडाल सकती है, हालांकि इस घटना के बाद अमेजन ने दावा किया कि उसने खामी दूर कर ली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *