-शासनादेश के उलंघन पर प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी
-रामपाल त्रिवेदी इंटर कालेज गोसाइंगंज मे अवैध दुकानों के निर्माण पर रोक
-
REPORT BY: AAJNATIONAL NEWS ||AAJNATIONAL NEWS DEASK
लखनऊ:राजधानी के गोसाइंगंज स्थित रामपाल त्रिवेदी इंटर कालेज के कथित प्रबंध तंत्र द्वारा लगातार विद्यालय की परिसंपत्तियों का दोहन किये जाने से अधिवक्ता आशीष त्रिवेदी बेहद नाराज है,उन्होंने इस मामले की विस्तृत जांच के लिए विद्यालय मे साधिकार नियंत्रक की नियुक्ति कर सभी पहलुओं की घहनता से जाँच कर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है,उन्होंने कहा है कि इसको लेकर वह प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर इस मामले की शिकायत भी करेंगे।
रामपाल त्रिवेदी इंटर कालेज के कथित प्रबंध तंत्र द्वारा लगातार विद्यालय की परिसंपत्तियों का दोहन करने और शासनादेश के विरुद्ध फ़र्ज़ी संस्था बना कर विद्यालय पर कब्ज़ा किये जाने के विरुद्ध अधिवक्ता आशीष त्रिवेदी ने एक शिकायती पत्र मुख्यमंत्री को सम्बोधित कर त्वरित कार्यवाही की मांग की तथा विद्यालय परिसर मे अवैध दुकानों के निर्माण को रोकने की मांग उठायी।शिकायतकर्ता आशीष त्रिवेदी के पत्र को संज्ञान लेकर शिकायती पत्र को जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज़ कर जिलाधिकारी लखनऊ के आदेशानुसार उसकी जाँच जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को सौपी गई तथा जांच अधिकारी नियुक्त कर स्थलीय जांच कराई गई जिसमे पाया गया की कथित प्रबंधक द्वारा अवैध धनोपार्जन हेतु नियम विरुद्ध 6 दुकानों का निर्माण कराया गया है । जाँच मे यह भी स्पष्ट हुआ है की विद्यालय की मातृ संस्था सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है, जिसकी स्थापना वर्ष 1960 मे हुई थी ।
शिकायतकर्ता आशीष त्रिवेदी एडवोकेट ने बताया की विद्यालय की स्थापना जब 1960 मे की गई तो 1980 -81 की फ़र्ज़ी संस्था सर्वोदय सेवा संस्थान कैसे मातृ संस्था के रूप मे मान्य होंगी ये सभी फ़र्ज़ी कार्य कथित प्रबंधक चंद्रशेखर त्रिवेदी पूर्व विधायक द्वारा विद्यालय पर भूमाफिया की भांति कब्ज़ा करने और उसके धन और जमीनों का पैसा वसूलने की नियत से किया जाता रहा हैरामपाल त्रिवेदी इंटर कालेज के कथित प्रबंध तंत्र द्वारा लगातार विद्यालय की परिसंपत्तियों का दोहन श्री त्रिवेदी ने शासन से मांग करते हुए कहा की इस गंभीर प्रकरण की और विस्तृत जांच के लिए विद्यालय मे साधिकार नियंत्रक की नियुक्ति कर सभी पहलुओं की घहनता से जाँच कर दोषी गणों के विरुद्ध सुसंगत कार्यवाही की जानी चाहिए।
रामपाल त्रिवेदी इंटर कालेज के कथित प्रबंध तंत्र द्वारा लगातार विद्यालय की परिसंपत्तियों का दोहन को लेकर वह शीघ्र मुख्यमंत्री से मिलकर विद्यालय को बचाने की मांग करेंगे ।