गोंडा कैसरगंज पर आज बीजेपी लें सकती है फैसला। कल पांचवे चरण के चुनाव के नामांकन का आखिरी दिन। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण के परिवार में टिकट की चर्चा। बृजभूषण के बेटे करन भूषण को टिकट मिलने की चर्चा। सांसद के पैतृक आवास पर समर्थको का जमावड़ा समर्थकों ने करन का नाम सोशल मीडिया पर किया वायरल। प्रतीक भूषण ने भी सोशल मीडिया ग्रुप में डाला करन भूषण का नाम। भाजपा विधायक प्रतीक भूषण के छोटे भाई है करन भूषण। भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने नहीं की नाम की पुष्टि। नेताओं ने साधी चुप्पी बृजभूषण खेमे में टिकट की चर्चा
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के परिवार में टिकट की चर्चा
