-बीती रात गैस गोदाम में हुआ था ब्लास्ट, 6 लोग गए थे झुलस एसीपी की जांच में सामने आई लापरवाही
- REPORT BY:AAJNATIONAL NEWS/AGENCY
EDITED BY:AAJNATIONAL NEWS
लखनऊ। राजधानी के दुबग्गा इलाके में शुक्रवार सिलेंडर ब्लास्ट मामले में जांच के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। जिसमें एसीपी मलिहाबाद की जांच पड़ताल में मिला की घर में कई दिनों से अवैध गैस का भंडारण किया जा रहा था। जहां से गैस रिफिलिंग भी की जा रही थी. पूरे मामले में बीट प्रभारी उपनिरीक्षक रामसेवक राणा और आरक्षी मनोज कुमार की लापरवाही मिली. जिसपर एक्शन लेते हुए डीसीपी ने दोनों को निलंबित कर दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच एसीपी मलिहाबाद को सौंपी गई है. रिफलिंग के दौरान हुए धमाके में दो बच्चों सहित कुल छह लोग झुलस गए थे। दुबग्गा थाना पुलिस के मुताबिक, ठाकुरगंज निवासी अशोक गुप्ता के मकान में अचानक सिलेंडर फटा जिसमें अशोक गुप्ता के यहां काम करने वाले चार मजदूर मोहित गुप्ता, शोभित गुप्ता, सोमनाथ विश्वकर्मा और रंजीत झुलस गए. साथ ही पड़ोसी मोहम्मद सिराज का बेटा मोहम्मद जीशान 5 वर्ष और बेटी आयशा 7 वर्ष भी इसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया. सिराज को भी चोट आई। सभी को ट्रामा सेंटर भिजवाया गया.। डीसीपी ओमवीर सिंह ने बताया कि, ब्लास्ट के बाद मौके पर जुटे आस-पास के लोगों ने रोहित गुप्ता पर चोरी छिपे अवैध रूप से गैस सिलेंडर की रिफिलिंग का काम करने का आरोप लगाया. जिसके चलते बीट प्रभारी उपनिरीक्षक रामसेवक राणा और बीट आरक्षी मनोज कुमार को इस अवैध रिफलिंग की जानकारी न होने या लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है. शुरुआती जांच सहायक पुलिस आयुक्त मलिहाबाद की ओर से की जा रही. इसके अलावे थाने के किसी भी अन्य कर्मचारी की भूमिका पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जायेगी
इलेक्ट्रिशियन को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौत, ड्यूटी से लौट रहा था घर
राजधानी के बीबीडी इलाके के अनौरा कलां गांव के पास शुक्रवार देर रात नौकरी वापस लौट रहे इलेक्ट्रिशियन को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को घटना की खबर दी। जानकारी के अनुसार अतुल शर्मा 30 सफेदाबाद जनपद बाराबंकी का रहने वाला था। जो बीबीडी में मौजूद गोयल अस्पताल में बतौर इलेक्ट्रिशियन कार्य करता था। और रोज मोटरसाइकिल से घर आता जाता था। देर रात अनौरा कला गांव के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में पिकअप नजर आ रही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
तेज रफ्तार वाहन ने मारी बाइक सवार मां बेटे को टक्कर, हालत गंभीर
राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 12 नहर चौराहे पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार मां बेटे को टक्कर मारकर फरार हो गया, दुर्घटना में मां बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार गुमानी खेड़ा, मजरा बल सिंह खेड़ा, नगराम लखनऊ,के रहने वाले पंकज कुमार, अपनी मां रामकली के साथ बाइक से जा रहे थे अभी वह वृंदावन योजना सेक्टर 12 नहर चौराहे पर पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, और मौके से भाग निकला।दोनों घायलों को एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है,परिजनों को सूचना दे दी गई है।सेक्टर 12 नहर चौराहा बना दुर्घटना स्थल का केंद्र बन गया है,अभी शुक्रवार सुबह के घायल एपेक्स ट्रॉमा सेंटर से निकल कर घर नहीं पहुंचे थे कि शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल मां बेटे एपेक्स ट्रॉमा सेंटर पहुंच गए।
ऑफिस में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू
राजधानी के हजरतगंज इलाके में शनिवार रात फरीदी बिल्डिंग के दूसरे तल पर मौजूद एक ऑफिस में अचानक आग लगने से लपटें उठने लगी जिसे देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर की दो गाड़ियों ने कुछ घंटो में आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार फरीदी बिल्डिंग हजरतगंज में मौजूद जिसकी दूसरे तल पर मौजूद ऑफिस में आग लग गई। और लपटे उठने लगी मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया वहीं आग के कारण यातायात व्यवस्था सड़क पर प्रभावित हुई जिसे कुछ देर बाद सामान्य कर दिया गया।
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
राजधानी के वजीरगंज इलाके में देर रात युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन आनन फानन में बलरामपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार उत्कर्ष शर्मा 38 पुत्र कन्हैया लाल निवासी गोइन रोड झाऊलाल ने कमरे की छत में लगे कुंडे से मफलर का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।