सरोजनीनगर:हमास ईरान के समर्थन में जुलूस,अफगान महिलाओं की पीड़ा पर मौन,क्लिक करें और भी खबरें

तालिबान की संकीर्ण नीतियों पर बिफरे डॉ. राजेश्वर, लखनऊ के मुस्लिम धर्मगुरुओं से किया विरोध की अपील

  • REPORT BY:A.S.CHAUHAN || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK

लखनऊ। तालिबान शासन द्वारा अफगानिस्तान में महिलाओं की नर्सिंग शिक्षा पर प्रतिबंध लगाए जाने पर डॉ. राजेश्वर सिंह ने कड़ा विरोध व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने इस कदम को रूढ़िवादी और संकीर्ण विचारधारा को बढ़ाने वाला कदम बताया। विधायक ने लखनऊ के मुस्लिम विद्वानों से तालिबान के कट्टरपंथ को उजागर करने की अपील की है।
सरोजनीनगर विधायक ने शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि अफगानिस्तान में महिलाओं की आबादी करीब 1.7 करोड़ है, तालिबान के शासन में महिलाओं को लगातार उच्च शिक्षा प्राप्त करने, नौकरी करने, अकेले घर से निकलने आदि बुनियादी अधिकारों से वंचित किया जाता रहा है, साथ साथ उनके विरुद्ध हिंसा में भी वृद्धि हुई है।विधायक ने महिला समानता पर चिंता व्यक्त करते हुए आगे लिखा इन प्रतिबंधों के लिए तालिबान ने जो धार्मिक तर्क दिए हैं, वे रूढ़िवादी संकीर्ण विचारों को बढ़ावा देने वाले हैं। जिनका उद्देश्य केवल महिलाओं की स्वतंत्रता प्रतिबंधित करना है। लगातार समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से अफगानिस्तान में महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार की खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन इस विषय पर लखनऊ के इस्लामिक विद्वानों की चुप्पी अत्यंत दुखद, पीड़ादायक है।डॉ. सिंह ने लखनऊ के मुस्लिम स्कॉलर्स और धर्म गुरुओं से अपील करते हुए आगे लिखा, लखनऊ का ऐतिहासिक योगदान न्याय, मानवाधिकार और समानता के लिए विख्यात रहा है, किंतु आज जब अफगान महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी अधिकारों से वंचित हैं, उनके समर्थन में लखनऊ से कोई आवाज नहीं उठ रही है।अनेक अंतराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर लखनऊ में हुए प्रदर्शनों का उल्लेख करते हुए डॉ. सिंह ने आगे लिखा, जहां एक ओर, आज भी लखनऊ में हमास और ईरान के आतंकी संगठनों के समर्थन में जुलूस निकलते हैं, वहीं दूसरी ओर अफगान महिलाओं की पीड़ा पर वही लोग शांत रहते हैं, यह गलत है।उचित तो ये होगा कि, लखनऊ के इस्लामिक विद्वान अफगानिस्तान में महिला अधिकारों के विरुद्ध की जा रही कट्टरपंथी और रूढ़िवादी धार्मिक व्याख्याओं को उजागर करें, सामने लाएं।अपनी बात को समाप्त करते हुए डॉ. सिंह ने अंत में लिखा अब समय है कि हम अफगान महिलाओं के समर्थन में एक साथ अपनी आवाज उठाएं, लखनऊ के मुस्लिम धर्मगुरु तालिबान के अत्याचारों और संकीर्ण व्याख्याओं के विरुद्ध खुलकर सामने आएं।

सरोजनीनगर में तहसील समाधान दिवस आयोजित

-किसान नेताओं ने जमीन के फर्जी बनाने पर की तहसील समाधान दिवस पर शिकायत

महीने के पहले शनिवार को सरोजनीनगर तहसील समाधान दिवस पर कुल 107 शिकायत आई और शिकायतों को एसडीम सचिन वर्मा की अध्यक्षता में सुना गया। उपजिलाधिकारी सचिन वर्मा ने बताया कि तहसील समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों को संबंधित अधिकारी प्राथमिकता के तौर पर निस्तारित करें जिससे फरियादियों को बार-बार तहसील समाधान दिवस पर न आना पड़े। इस मौके पर भूमि विवाद से संबंधित कई मामले आए। भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह फौजी व मंडल महामंत्री गोविंद ने बताया कि ग्राम नटकुर निवासी बिहारी लाल की खसरा संख्या 642 स के कुछ भूखंडों का बैनामा महिला प्रॉपर्टी डीलर शारदा देवी द्वारा षड्यंत्र कर फर्जी तरीके से किया गया है और लगातार भूखंडों पर कब्जा दिया जा रहा है। उपरोक्त मामले के संबंध में पहले भी तहसील समाधान दिवस पर शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई निस्तारण नहीं हो पाया है। तहसील समाधान दिवस के मौके पर विभिन्न मामलों से संबंधित कुल107 शिकायतें आई जिसमें राजस्व से संबंधित 76 शिकायतों में 12 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया। और अन्य शेष शिकायतों के निस्तारण से संबंधित एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस मौके पर तहसील के अधिकारियों के अलावा पुलिस के आल्हा अधिकारी भी मौजूद रहे हैं।

पत्रकार की पहचान खबरों से होती है- अरविंद सिंह चौहान

-बंथरा में हुई अवध प्रेस क्लब की मासिक बैठक

शनिवार को बंथरा कस्बे के एक निजी होटल में पूर्व निर्धारित समय के अनुसार अवध प्रेस क्लब संगठन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। संगठन के अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे। अध्यक्ष अरविंद चौहान ने कहा कि एक पत्रकार की पहचान उसकी खबरों से होती है या कहा जाए कि खबर पत्रकार का आईना होती है तो गलत नहीं होगा। पत्रकार अपनी खबर के माध्यम से समाज के हर दबे कुचले एवं शोषित की आवाज संबंधित अधिकारी तक पहुंचा कर उसकी हर प्रकार की समस्या का समाधान कराने के साथ-साथ समाज में होने वाली हर गतिविधि को अपनी खबर के माध्यम से जनता तक पहुंचाता है, पत्रकार को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ काम करना चाहिए। उपाध्यक्ष गुलाब सिंह राठौड़ ने अपने सुझाव में बताया कि पत्रकारिता समाज सेवा का एक रूप है हमें संबंधित अधिकारियों से समय-समय पर संबंध स्थापित करते हुए अपने समाज की तमाम जन समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते रहना चाहिए, इसके अलावा बैठक में मौजूद प्रवक्ता प्रताप सिंह ने भी बैठक में अपने विचार रखे।बैठक में महामंत्री मोनू सिंह चौहान, सह सचिव एवं मीडिया प्रभारी अभिलाष मिश्रा, मंत्री नितिन पटेल, मंत्री दीपराज सिंह, मंत्री अश्वनी कुमार साहू, प्रचार मंत्री ऋषिराज गुप्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *