LUCKNOW:सहायक कोषाधिकारी लेखाकार चन्द्रमाला 12 हजार घूस लेते गिरफ्तार

-कर्मचारी पेंशन वेरीफिकेशन के लिए मांगी थी रिश्वत, कलेक्ट्रेट में हड़कंप

  • REPORT BY:AAJ NATIONAL NEWS   || EDITED BY:AAJ NATIONAL NEWS DESK 

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के कलेक्ट्रेट में शनिवार को उस दौरान हड़कंप मच गया जब एक महिला कर्मचारी को घूस लेते एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

एंटी करप्शन की गिरफ्त में आई महिला चन्द्रमाला, सहायक कोषाधिकारी लेखाकार, कोषागार कलेक्ट्रेट लखनऊ के पद पर तैनात है। यह कर्मचारी पेंशन वेरीफिकेशन के लिए रिश्वत मांग रही थी।गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।बतादे कि पीड़ित सौरभ श्रीवास्तव ने यूपी विजिलेंस के लखनऊ सेक्टर के एसपी से शिकायत की थी कि उसके बाबा स्व० हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी) की मृत्यु 10 मई 2024 को हो गई थी।मेरे पिताजी दिव्यांग हैं जो अपने पिता पर पूर्णतया आश्रित थे।बाबा की मृत्यु के बाद पिताजी की पारिवारिक पेंशन लखनऊ कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में नियुक्त सहायक कोषाधिकारी लेखाकार चन्द्रमाला की ओर से स्वीकृत होनी थी। उनके पेंशन आवेदन पर चन्द्रमाला की ओर से पेंशन स्वीकृत कर दी गयी, जिसमें पैसे की मांग की गयी थी।

सौरभ श्रीवास्तव के पिता का स्वतंत्र रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस हेल्थ कार्ड भी बाबा की मृत्यु के बाद बनना है। हेल्थ कार्ड की आनलाइन प्रक्रिया 14 मई 2025 को की गईं थी। हेल्थ कार्ड वेरीफाई करने के लिये चन्द्रमाला से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि पिछले पेंशन का बकाया 12 हजार पहले दो नहीं तो आवेदन कैंसिल कर दी जायेगी और भविष्य में जो भी मेडिकल बिल आयेगा उसे भी कैंसिल कर दिया जायेगा।

इसको लेकर पुलिस अधीक्षक सर्तकता अधिष्ठान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच कराई गयी।गोपनीय जांच में मामला सही पाये जाने पर शनिवार को लखनऊ सेक्टर की ट्रैप टीम ने चन्द्रमाला को सौरभ श्रीवास्तव से बारह हजार रिश्वत लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।चन्द्रमाला के विरुद्ध थाना उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान, लखनऊ सेक्टर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही।एसपी ने बताया कि सतर्कता अधिष्ठान की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई करायी जाती है।यदि किसी लोकसेवक द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही हो तो रिश्वत विरोधी हेल्प लाइन नं0-9454401866 पर शिकायत कर सकता है।

Aaj National

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *